Newsमप्र छत्तीसगढ़

5 लाख रूपये की लूट में एक आरोपी गिरफ्तार, चोरी में उपयोग की गयी बाइक और 14 हजार रूपये जब्त

ग्वालियर. डबरा में किराना कारोबारी से हुई 5.50 लाख रूपये की लूट के मामले में पुलिस ने 15 दिन के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गुरूवार को आरोपी के पास से घटना में उपयोग की गयी बाइक और 14 हजार 500 रूपये जब्त किये गये है।
अभी भी 3 आरोपी फरार
दरअसल, घटना डबरा के गोपालबाग सिटी के पास 27 तारीख को हुई थी। नगर के जवाहरगंज इलाके में किराने की दुकान चलाने वाले पवन श्रीवास्तव अपने पिता के साथ दुकान बन्द कर ईवी स्कूटी से घर जा रहे थे। इसी बीच बाइक सवार बदमाशों ने गोपालबाग से पीछा करते हुए 5.50 लाख रूपयों से भरा बैग छीन कर मौके से फरार हो गये।
रूपयों से भरा बैग लेकर भागे थे आरोपी
पुलिस की जांच में सामने आया है कि घटना में उपयोग की बाइक देहात थाना इलाके से चोरी हुई थी। फरियादी ने बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराने के लिये कईबार पुलिस थाने के चक्कर लगाये थे। लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की थी। पिछले 15 दिनों से पुलिस सीसीटीवी फुटेज तलाश रही थी जिसके बाद उन्हें आज इस मामले में सफलता मिली है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
एसएसपी ने जांच के लिए बनाई स्पेशल टीम
डबरा में व्यापारी से हुई लूट की जांच के लिए एसएसपी धर्मवीर यादव ने एक विशेष टीम बनाई थी, जिसने 15 दिनों तक अलग-अलग जगहों के 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले और साइबर टीम की मदद ली। आखिरकार पुलिस को लुटेरों की बाइक का सुराग मिला, जिसके आधार पर मुख्य आरोपी उपेंद्र उर्फ सत्या डॉन को ग्वालियर की गोल पहाड़ियां से गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *