फूड प्वॉइजनिंग से बीमार मरीजों से प्रभारी मंत्री ने स्वास्थ्य की जानकारी ली
ग्वालियर. प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट 2 दिवसीय दौरे पर बुधवार को ग्वालियर पहुंचते ही वह सबसे पहले जयारोग्य चिकित्सालय पहुंचे। जहां खजुराहों के गौतम रिसॉर्ट में फूड प्वॉइजनिंग से बीमार हुए मरीजों का उपचार चल रहा है। तुलसी सिलावट ने मरीजों और उनके परिजनों से चर्चा कर उनका हाल जाना और डॉक्टरों से उपचार की जानकारी ली।इस मौके पर भाजपा नेता आशीष राठौड़ भी साथ थे। उन्होंने डॉक्टरों को मरीजों के बेहतर इलाज करने के निर्देश दिये।
इसके प्रभारी मंत्री ग्वालियर व्यापार मेला ग्राउंड पहुंचे, जहां उन्होंने 25 दिसम्बर से 25 फरवरी तक चलने ग्वालियर मेला की तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारियों से चर्चा कर उन्होंने उद्घाटन से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिये।

