मप्र छत्तीसगढ़

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

इंदौर-ग्वालियर में आज इंडिगो की 15 फ्लाइट कैंसिल

ग्वालियर. मध्य प्रदेश में इंडिगो की उड़ानों के कैंसिल होने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। ग्वालियर से इंडिगो की दो उड़ानें रद्द कर दी गईं- बॉम्बे से ग्वालियर और ग्वालियर से बॉम्बे की उड़ानें कैंसिल हैं। इंदौर एयरपोर्ट पर आज आने और जाने वाली 13 फ्लाइटें रद्द रहेंगी। हालांकि, पिछले कुछ दिनों की तुलना में यह संख्या कम है। सोमवार को इंदौर से 18 उड़ानें रद्द हुई थीं, जबकि रविवार को 24 से अधिक उड़ानें कैंसिल हुई थीं। इंडिगो ने बताया है कि उड़ानों का संचालन जल्द ही पूरी तरह से सामान्य हो जाएगा।


एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार आज मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद आने-जाने वाली उड़ानों का संचालन प्रभावित है। पिछले तीन दिनों से निरस्त हो रहीं पुणे, जयपुर और अन्य शहरों की उड़ानें आज संचालित हो रही हैं। एयरपोर्ट प्रबंधन ने कहा है कि एयरलाइंस के नंबर जारी किए गए हैं और एक हेल्पलाइन भी उपलब्ध कराई गई है, ताकि यात्रियों को परेशानी न हो। स्थिति जल्दी सामान्य होने की उम्मीद है। हालांकि ट्रैवल एजेंटों का कहना है कि परेशानी अभी भी बरकरार है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में रिटायर्ड CMHO की पत्नी का निर्वस्त्र शव मिला, घर में चहल-पहल न होने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी

ग्वालियर. ग्वालियर में एक घर से रिटायर्ड सीएमएचओ की पत्नी का शव निर्वस्त्र हालत में मिला है। शव लगभग पांच दिन पुराना बताया जा रहा है। पड़ोसियों की सूचना पर सोमवार देर रात पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। शहर के सिटी सेंटर साइट नंबर एक स्थित आकाशदीप अपार्टमेंट के सामने 61 वर्षीय अनीता शर्मा अकेली रहती थीं। उनके पति ग्वालियर में सीएमएचओ पद पर कार्यरत रहे थे। उनकी पहले ही मौत हो चुकी है। अनीता शर्मा के दो बच्चे हैं। बेटा अनीश पुणे में रहता है, जबकि बेटी निधि बेंगलुरु में नौकरी करती है।

शव पांच दिन पुराना हो चुका था, उसमें से बदबू आ रही थी। - Dainik Bhaskar
चहल-पहल न होने पर पड़ोसियों ने दी जानकारी
पड़ोसियों ने बताया कि अनीता पिछले चार-पांच दिनों से घर से बाहर नहीं निकली थीं। घर में काम करने वाली बाई भी बाहर से आवाज लगाकर वापस चली जाती थी। कोई चहल-पहल न देखकर पड़ोसियों ने ग्वालियर में रहने वाले अनीता के भाई को सूचना दी। भाई और उनके बेटे के ससुराल पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे। जब घर से कोई जवाब नहीं मिला, तो पुलिस को बुलाया गया।

घर में अकेले रहती थी महिला। बेटा-बेटी बाहर रहते हैं।
पुलिस अंदर गई तो शव से बदबू आ रही थी
पुलिस जब घर के अंदर दाखिल हुई, तो पहली मंजिल पर बाथरूम के पास महिला का शव बिना कपड़ों के पड़ा मिला, जिससे तेज बदबू आ रही थी। शव के पास एक बाल्टी में कपड़े भी रखे हुए थे और महिला की नाक व मुंह से खून निकला हुआ था। कयास लगाए जा रहे हैं कि महिला बाथरूम से नहाकर निकली थी, तभी हादसा हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस को घर में दाखिल होने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। दरवाजे अंदर से बंद थे, जिन्हें तोड़ने में सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने कटर मंगवाए, जिनसे दरवाजों के अंदर लगे तालों को काटा गया। मकान के भीतर बंद कमरों के तालों को भी काटकर पुलिस शव तक पहुंच सकी।

 

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

देश की पहली स्लीपर वंदे भारत 160KM की स्पीड से दौड़ेगी, पटना से दिल्ली 8 घंटे में

पटना. राजधानी सा आराम और वंदे भारत जैसी टेक्नोलॉजी, सबसे तेज रफ्तार, इसी महीने से पटना-नई दिल्ली के बीच वह ट्रेन चलने जा रही है, जिसका लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। यह है वंदे भारत स्लीपर ट्रेन। ट्रेन 160किमी की रफ्तार से दौड़ रही हो तब भी कप में रखी चाय नहीं गिरेगी। यात्रियों को लग्जरी होटल सा आराम मिलेगा। नहाने के लिए गर्म पानी और टच फ्री टॉयलेट जैसी कई खास सुविधाएं होंगी।

बाहर से कुछ ऐसी दिखती है वंदे भारत स्लीपर ट्रेन। पटना-दिल्ली के बीच चलेगी।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में होंगे 16 कोच
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में 16 कोच होंगे। इनमें एसी 3 के 11, एसी 2 के 4 और एसी 1 का 1 कोच होगा। कुल 827 सीट होंगे, जिनमें से एसी 3 की 611, एसी 2 की 188 और एसी 1 की 24 सीट होंगी। मांग बढ़ने पर बोगियों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। किराया राजधानी एक्सप्रेस के आसपास रखे जाने की उम्मीद है। वंदे भारत एक्सप्रेस स्लीपर के दो रैक का निर्माण कार्य बेंगलुरु के फैक्ट्री में पूरा होने को है। 12 दिसंबर को पहला रैक भेजा जाएगा। इसके बाद दिल्ली-पटना रूट पर इस ट्रेन का ट्रायल रन कराया जाएगा। नए साल से पहले इसे चलाने की तैयारी है।

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन अंदर से कुछ ऐसी दिखती है। इसमें 827 सीटें हैं।
किस समय चलेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलने वाली है। पटना से दिल्ली के लिए शाम को खुलेगी और सुबह पहुंचेगी। इसी तरह दिल्ली से पटना के लिए शाम को चलेगी और सुबह पहुंचेगी। वंदे भारत स्लीपर को आराम, स्पीड और प्रीमियम यात्रा अनुभव देने के लिए डिजाइन किया गया है। यह ट्रेन 160किमी की रफ्तार से दौड़ेगी। अधिकतम रफ्तार 180किमी है। इस ट्रेन की बड़ी खासियत तेजी से रफ्तार पकड़ना और जल्द रुकना है। इसे किसी स्टेशन पर रुकने और फिर से तेज रफ्तार पकड़ने में कम समय लगता है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP में ट्रेनी विमान क्रैश, इंजन फेल होने से बिजली पोल में घुसा एयरक्राफ्ट, अंधेरे में डूबे कई गांव

सिवनी. एक बड़ा विमान हादसे होते-होते टल गया। रेड बर्ड एविएशन नामक एयरक्राफ्ट कंपनी का एक ट्रेनी विमान उड़ान के अंतिम चरण में नियंत्रण खोने के चलते अचानक क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि, विमान 33 केवी हाईवोल्टेज लाइन में उलझकर बिजली पोल से टकरा गया। टक्कर से धमाके की तेज आवाज गूंजी और कई गांवों की बिजली गुल हो गई। जबकि, विमान खेत में जा गिरा। आवाज सुनकर ग्रामीण भी मौके पर आ पहुंचे। उन्होंने तुरंत विमान से दोनों पायलटों को प्लेन के काकपिट से बाहर निकाला। हादसा भयावह था फिर भी गनीमत रही कि, कोई जनहानि नही हुई। दोनों पायलट घायल हैं, लेकिन उनकी हालत खतरे से बाहर है।
बताया जा रहा है कि, सुकतरा गांव स्थित हवाई पट्टी से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद ट्रेनी विमान सोमवार शाम लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के आमगांव के पास हादसे का शिकार हुआ है। जानकारी सामने आई है कि, उड़ान भरते विमान का अचानक इंजन फेल हो गया था। पायलट ने आमगांव के पास खेत में विमान की आपातकालीन लैडिंग कराई। हालांकि, इस दौरान विमान का एक हिस्सा बिजली लाइन में उलझ गया, जिससे अनियंत्रित होकर वो उसी बिजली के पोल से टकरा गया।
दोनों पायलट निजी अस्पताल में भर्ती
हादसे में पायलट अजित एवं प्रशिक्षु अशोक छावा को सिर एवं नाक में चोट आई है। दोनों को बारापत्थर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में बांग्लादेशियों की तलाश:15 दिन में देनी होगी डिटेल, कितने किराएदार व कहां के कर्मचारी

ग्वालियर. बीते दिनों महाराजपुरा क्षेत्र में अवैध तरीके से रह रहे 9 बांग्लादेशी पकड़े जाने के बाद अब पूरे जिले में बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं की तलाश तेज हो गई है। इसके लिए अब थाना स्तर पर सख्ती अपनाकर पड़ताल की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रुचिका चौहान ने सोमवार को बीएनएसएस की धारा-163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करते हुए कहा है कि प्रत्येक मकान एवं संस्थान मालिक को अपने यहां किराए से रह रहे या काम कर रहे लोगों की जानकारी अगले 15 दिन में क्षेत्रीय पुलिस थाने में जमा करानी होगी। इस जानकारी में सबंधित व्यक्ति के सभी दस्तावेज आधारकार्ड, वोटर आईडी कार्ड, लाइसेंस आदि भी प्रस्तुत करना होंगे।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने प्रतिबंधात्मक आदेश में स्पष्ट किया है कि ये आदेश 2 माह के लिए प्रभावशील रहेगा। जो भी लोग आदेश का पालन नहीं करेंगे और उनके द्वारा उल्लंघन करना पाया जाता है तो दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस का प्रतिवेदन- ग्वालियर में रह रहे संदिग्ध लोग
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने कलेक्टर रुचिका चौहान को प्रतिवेदन देकर बताया है कि केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय/विदेश विभाग द्वारा अवैध रूप से रह रहे बांगलादेशी/रोहिंग्याओं के निवास के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों के पालन में कार्यवाही की। जिसमें सामने आया कि जिले में 9 बांग्लादेशी नागरिकों के बांग्लादेश निवासरत की कार्रवाई पूरी की गई है। प्रतिवेदन में बताया गया कि कई संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा अपने छद्म नाम से किराए के मकान लेकर ग्वालियर में निवास किया जा रहा है। इस प्रतिवेदन के आधार पर ये प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

रिसॉर्ट में खाना खाने के बाद 4 कर्मचारियों की मौत, 5 लोग छतरपुर से ग्वालियर अस्पताल रेफर

ग्वालियर. छतरपुर के खजुराहो में रिसॉर्ट में खाना खाने के बाद 9 कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ गई। सभी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 4 लोगों की मौत हो गई। 5 लोगों का ग्वालियर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी।
जानकारी के अनुसार, गौतम रिसॉर्ट में कर्मचारियों ने सोमवार शाम करीब 5 बजे रोज की तरह भोजन किया था, जिसमें आलू-गोभी की सब्जी शामिल थी। भोजन के कुछ ही मिनट बाद हार्दिक सोनी (20), प्रागीलाल कुशवाहा (54), गोलू अग्निहोत्री (25), बिहारी लाल पटेल (60), रामस्वरूप कुशवाहा (47), रवि कौदर (19), दयाराम कुशवाहा (65), रोशनी रजक (30) और गिरजा रजक (35) की तबीयत बिगड़ने लगी। उन्हें उल्टी, चक्कर और घबराहट जैसे लक्षण महसूस हुए। ये सभी खजुराहो और आसपास के गांवों के निवासी हैं।

सभी कर्मचारियों को गंभीर हालत में छतरपुर जिला अस्पताल लाया गया।
सभी कर्मचारियों को फूड पॉइजनिंग के लक्षण
जिला अस्पताल के डॉ. रोशन द्विवेदी ने बताया कि सभी मरीजों को फूड पॉइजनिंग के लक्षणों के साथ लाया गया था। उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन देर रात उनकी हालत खराब होने लगी। इसके बाद जिला अस्पताल प्रशासन ने सभी 9 कर्मचारियों को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
पुलिस ने स्टाफ से पूछताछ शुरू की
घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग और पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने रिसॉर्ट पहुंचकर खाने के नमूने जब्त किए और स्टाफ से पूछताछ शुरू की। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने मामला दर्ज कर भोजन, पानी और किचन की साफ-सफाई से जुड़े सभी सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही बीमारी का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा। प्रशासन ने रिसॉर्ट प्रबंधन को किचन की स्वच्छता और भोजन की गुणवत्ता को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं।
छतरपुर से झांसी, फिर ग्वालियर रेफर
रिसॉर्ट के कर्मचारी प्रागीलाल कुशवाहा की मौत हो गई है। प्रागीलाल के भांजे अरविंद कुशवाहा ने बताया, रिसॉर्ट में सभी कर्मचारियों ने खाना खाया था, जिसके बाद मामा समेत 4 लोगों की मौत हो गई। बाकी लोगों की हालत भी ठीक नहीं है। जिला अस्पताल से 6 लोगों को झांसी रेफर किया गया था। गंभीर स्थिति होने पर झांसी से तीन लोगों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया।
ग्वालियर में 4 कर्मचारियों की मौत
गिरजा रजक (35), रोशनी रजक (35), हार्दिक सोनी (20), रामस्वरूप कुशवाहा (47), रवि (19) और गोलू अग्निहोत्री (25) को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। इनमें से रामस्वरूप कुशवाहा, गिरजा रजक और अन्य दो को ग्वालियर रेफर कर दिया। चारों का न्यू जेएएच के पॉइजन वार्ड में इलाज चल रहा था। इसी दौरान चारों ने दम तोड़ दिया।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

थाना गोला क मन्दिर पुलिस ने मैरिज गार्डन में हुई चोरी की घटना का किया पर्दाफाश

ग्वालियर। फरियादिया जागृति भदौरिया निवासी दर्पण कालौनी ठाटीपुर ग्वालियर ने थाना पर रिपोर्ट लेख कराई थी कि 22 नवम्बर को वह अपनी मौसी की लड़की की शादी में राजकिशोरी गार्डन, पिन्टो पार्क में अपने जेवर अपने बैग में रखकर गई थी। रात्री 8-40 बजे मैने अपने बैग में देखा तो चेन खुली थी तथा बैग में एक प्लास्टिक की डिब्बा जिसमें पुराना इस्तेमाली एक गले का बड़ा सोने का हार, एक छोटा सोने का हार, एक सोने का मंगलसूत्र, एक गले की सोने की चेन जिसमे लॉकेट डला था 06 सोने की हाथ की अंगूठी, एक जोड़ी सोने की झुमकी, एक जोड़ी सोने की बाली को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।
थाना बल की टीम ने चोरी गये माल को बरामद कर चोरों को पकड़ने हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज चेक किये जाकर संदिग्धों को चिन्हित किया गया और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।
गोला का मन्दिर पुलिस को मैरिज गार्डन में उक्त चोरी की घटना करने वाला एक शातिर चोर ग्वालियर मेला ग्राउण्ड में देखा गया है। पुलिस टीम को मेला ग्राउण्ड भेजा गया, जहां पर सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे हुलिया का एक संदिग्ध खड़ा दिखा, जिसने पुलिस टीम को देखकर मौके से भागने का प्रयास किया, पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उसे धरदबोचा। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम व पता घनश्याम दास कोरी पुत्र मुन्नालाल उम्र 47 साल निवासी रसूलाबाद, सुभाष नगर हजीरा जिला ग्वालियर बताया। गहनता से पूछताछ करने पर उसने एक महिला रानी निवासी लखेरी के साथ मिलकर महिला के पर्स से सोने के जेवर चोरी करना बताया।
पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी की निशादेही पर उसके घर से चोरी किये गये जेवरात सोने का 01 बड़ा हार, 01 छोटा हार, 01 मंगलसूत्र, 01 सोने की चेन, मय लॉकेट, 06 अंगुठी, 01 झुमकी, 01 जोड़ी बाली तथा घटना में प्रयुक्त एक होण्डा शाइन मोटर साइकिल को जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया ।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

84वी अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप – सीटीसी मुंबई एवं आरसीएफ कपूरथला सेमीफाइनल में

ग्वालियर – 84वी अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता के 6वे दिन सीटीसी मुंबई एवं आरसीएफ कपूरथला की टीम ने अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
उपायुक्त सह खेल अधिकारी ने बताया कि रेलवे हॉकी स्टेडियम लोको हजीरा के हरे-भरे मैदान पर आयोजित की जा रही 84वी अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता के 6वे दिन पहला क्वार्टर फाइनल सीटीसी मुंबई और एनसीओई लखनऊ के मध्य हुआ, जिसमें   मुंबई ने 4-2 से मैच जीतकर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया। मुंबई की टीम से  सद्दाम तेजस राज और अमीद ने 1-1 गोल किए लखनऊ से रितेश ने 2 गोल किए।
सहायक नोडल अधिकारी खेल ने बताया कि आज के दूसरे क्वॉर्टर फाइनल पेट्रोलियम और आर सी एफ कपूरथला के मध्य हुआ । जिसमें  आर सी एफ ने 2-0 से मैच जीतकर सेमीफाइनल में स्थान प्राप्त किया। आर सी एफ की टीम से उज्जवल ओर राजवीर ने 1-1 गोल किए।
आज के मैच 
सहायक खेल अधिकारी ने बताया कि 84वी अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता के  तहत 8 दिसंबर  को पहला क्वार्टर फाइनल मैच दोपहर 12 बजे से  साउथ सेंट्रल रेलवे एवं नेवी मुंबई के बीच एवं दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच दोपहर 2 बजे से  नॉर्थ सेंट्रल रेलवे एवं सेंट्रल रेलवे मुंबई के बीच खेला जाएगा।
Newsमप्र छत्तीसगढ़

टेक न्यूज-न बदबू आयेगी और नहीं दम घुटेगा, 5 सस्ते ऑयल रूम हीटर

नई दिल्ली. कड़ाके सर्दियों पड़ना शुरू हो चुकी है। बाजार में ढेरों ऑयल हीटर मौजूद हैं, जो रूम का तापमान कंट्रोल करने की सुविधा देते है। बाजार में कई सस्ते और अच्छे ऑयल रूम हीटर मौजूद है।
एयर हीटर बने लोगों की नापंसद
बाजार में एयरहीटर भी मिलते हैं जो गर्म हवा देकर रूम के तापमान को कंट्रोल करने का काम करते हैं। हालांकि हॉट एयर हीटर की कारण से कई लोगों का दम घुटता है।
मर्फी रिचर्ड का ऑयल हीटर
मर्फी रिचर्ड का ऑयल हीटर का बाजार है। जो 2 हजार वॉट का रूम हीटर है। आईएसआई अप्रूव्ड यह रूम हीटर है। ऐमेजॉन पर इसकी कीमत 7 हजार 399 रूपये है। इसे किसी भी रूम में ले जाया जा सकता है।
ऑयल हीटर
इलेक्ट्रिक ऑयल हीटर मौजूद जिसकी कीमत ऐमेजॉन पर 9 हजार 699 रूपये का है। लिस्टेड डिटेल्स के अनुसार यह अंग्रेजी के 5 शेप्ड में आता है। इसके अन्दर 3 हीट सेटिंग्स दी गयी है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

भारत में नहीं दिखेंगे टी-20 वर्ल्ड कप के मैच, टूर्नामेंट से 3 महीने पहले मुख्य ब्रॉडकास्टर पीछे हटा

नई दिल्ली. भारत-श्रीलंका में होने वाले मेन्स टी20 वर्ल्ड कप से 3 महीने पहले ब्रॉडकास्टर जियोस्टार मैच प्रसारण से पीछे हट गया है। ऐसे में अगर जल्द नया ब्रॉडकास्टर नहीं मिला तो भारत में मैच दिखाने का संकट हो सकता है। ये जानकारी एक रिपोर्ट में सामने आई है। जियोस्टार के पीछे हटने की वजह उसे हो रहे नुकसान को बताया है। इस फैसले के बाद आईसीसी ने सोनी, नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो से संपर्क किया है, लेकिन अभी तक किसी भी प्लेटफॉर्म ने कीमत ज्यादा होने की वजह से राइट्स में दिलचस्पी नहीं दिखाई है। जियोस्टार ने आईसीसी के साथ 2024-27 के इंडिया मीडिया राइट्स के लिए 2023 में डील की थी। ये डील 2024-27 के लिए 3 अरब डॉलर (करीब 25,000 करोड़ रुपए) की थी। अब उसने नुकसान को वजह बताते हुए कहा है कि वो बचे हुए दो साल पूरे नहीं कर पाएगी।
डील से पीछे क्यों हट रही जियोस्टार
2023 में आईसीसी ने अपने 4 साल (2024 से 2027 तक) के सारे टूर्नामेंट्स के भारत में दिखाने के अधिकार जियोस्टार (तब स्टार इंडिया) को बेचे थे। करीब 25 हजार करोड़ रुपए में ये डील पक्की हुई थी। यानी जियोस्टार को हर साल औसतन 6,000 करोड़ रुपए आईसीसी को देने थे। अब हुआ ये कि क्रिकेट दिखाने से जियोस्टार को जितनी कमाई हो रही है, वो बहुत कम है। ड्रीम11 जैसे गेमिंग एप्स पर बैन के बाद विज्ञापन भी पहले जितने नहीं आ रहे। घाटे को देखते हुए कंपनी ने अपने अकाउंट में पहले से ही ये पैसा डूब जाएगा मानकर अलग से रखना शुरू कर दिया है। इसे प्रोविजन कहते हैं।