मप्र छत्तीसगढ़

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

एम सेलवेंद्र बनेंगे प्रमुख सचिव, आशीष सिंह, अभिजीत अग्रवाल, कौशलेंद्र सिंह बनेंगे सचिव, जनवरी में होगी पदोन्‍नति

भोपाल. आईएएस अधिकारी जनवरी 2026 में पदोन्नत होंगे। इसके लिए मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में गुरुवार को मंत्रालय में विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक हुई। अब 2002 बैच के अधिकारी एम सेलवेंद्र पदोन्नत होकर प्रमुख सचिव होंगे।
2010 बैच के अन्य अधिकारियों को सचिव पद पर पदोन्नत किया जाएगा
इस बैच के एक अन्य अधिकारी अजीत कुमार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं, उन्हें प्रोफार्मा पदोन्नति दी जाएगी यानी जब वह वापस लौटेंगे तो उन्हें प्रमुख सचिव बना दिया जाएगा। उधर, उज्जैन के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी आशीष सिंह, आबकारी आयुक्त अभिजीत अग्रवाल, भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह सहित 2010 बैच के अन्य अधिकारियों को सचिव पद पर पदोन्नत किया जाएगा। बैठक में अपर मुख्य सचिव दीपाली रस्तोगी, महानिदेशक प्रशासन अकादमी सचिन सिन्हा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इसमें प्रमुख सचिव, सचिव और अतिरिक्त सचिव के वेतनमान में पदोन्नत करने पर विचार किया गया। सूत्रों का कहना है कि कुल 71 अधिकारी पदोन्नत होंगे।
केवल तरूण भटनागर, ऋषि गर्ग और अनुराग चौधरी के नाम जांच के चलते रुकेंगे। 2010 बैच के तीन अधिकारी गणेश शंकर मिश्रा, षणमुख प्रिया मिश्रा और तन्वी सुंदरीयाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। इन्हें छोड़कर बैच के जनसंपर्क आयुक्त दीपक सक्सेना, आयुक्त कोष एवं लेखा भास्कर लक्षकार, आयुक्त खाद्य कर्मवीर शर्मा, आयुक्त स्वास्थ्य तरुण राठी, प्रबंध निदेशक विद्युत वितरण कंपनी अनय द्विवेदी, आयुक्त पंचायतराज छोटे सिंह, अपर आयुक्त ग्वालियर सपना निगम, संचालक स्वास्थ्य दिनेश श्रीवास्तव, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आरपीएस जादौन, अपर सचिव श्रम बसंत कुर्रे, अपर सचिव मुख्यमंत्री चंद्रशेखर बालिंबे, अपर सचिव नगरीय विकास शीलेंद्र सिंह और आयुक्त चंबल सुरेश कुमार सचिव पद पर पदोन्नत होंगे। इस बैच के अनुराग चौधरी का नाम अभी रुकेगा। वहीं, 2013 बैच के अधिकारी अतिरिक्त सचिव पद पर पदोन्नत होंगे। राज्य प्रशासनिक सेवा में पदोन्नति के लिए विभागीय पदोन्नति की बैठक शुक्रवार को होगी।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

किंग्स कोर्ट ने नगर निगम को सौंपी वाटर फॉगिंग मशीन

ग्वालियर – शहर की वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए आज जनभागीदारी के तहत महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए कृष्णा ग्रुप के किंग्स कोर्ट ने नगर निगम ग्वालियर को वाटर फॉगिंग मशीन उपलब्ध कराई।किंग्स कोर्ट की इस पहल का उद्देश्य ग्वालियर शहर में लगातार बढ़ रहे AQI स्तर को नियंत्रित करना और प्रदूषण कम करने के प्रयासों में नगर निगम को सहयोग प्रदान करना है।
इस अवसर पर नगर निगम से निगमायुक्त संघ प्रिय, एडिशनल कमिश्नर टी प्रतीक राव, सिटी प्लानर महेंद्र अग्रवाल, बिल्डिंग ऑफिसर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।वहीं कृष्णा ग्रुप की ओर से राजू कुकरेजा, नीरज चौरसिया एवं टीम के सदस्य मौजूद रहे। यह सहयोग ग्वालियर शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

ग्वालियर में यातायात प्रबंधन और कानून व्यवस्था चाक-चौबंद रहे – प्रभारी मंत्री

ग्वालियर – कानून व्यवस्था चाक-चौबंद रहना चाहिए। आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाए। इसके साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर से बेहतर बनाने के लिये विस्तृत प्लान तैयार किया जाए। प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ग्वालियर भ्रमण के दौरान जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर यह बात कही। बुधवार को प्रात: 10 बजे मुरार सर्किट हाउस में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जिले की कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, शहर विकास एवं अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। आवश्यकता पड़ने पर जिला बदर एवं रासुका जैसी कार्रवाई भी करना पड़े तो की जाए। वरिष्ठ अधिकारी नियमित थानों का एवं क्षेत्र का भ्रमण भी करें और कानून व्यवस्था को बेहतर से बेहतर बनाने के लिये हर संभव प्रयास किए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि जिन थाना क्षेत्रों में अपराध होते हैं वहां के पुलिस अधिकारियों को भी जिम्मेदार बनाया जाए।
यातायात प्रबंधन के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि ग्वालियर शहर में बेहतर यातायात प्रबंधन के लिये यातायात का एक सुव्यवस्थित प्लान तैयार किया जाए। चौराहों पर लगे सभी सीसीटीव्ही कैमरे चालू रहें और उनकी निरंतर मॉनीटरिंग भी हो। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। बिना परमिट एवं यातयात नियमो का पालन न करने वाले वाहन मालिकों के विरूद्ध भी प्रशासन कड़ी कार्रवाई करे। अवैध रूप से बिना अनुमति के चलने वाले वाहनों की भी नियमित जांच कर कार्रवाई की जाए। शहर में रात में भी पुलिस गश्त प्रभावी रूप से हो यह भी सुनिश्चित किया जाए।
शहर के प्रमुख बाजारों में अस्थायी अतिक्रमण के कारण आवागमन में लोगों को परेशानी न हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही यातायात में बाधक अतिक्रमण भी तत्परता से हटाया जाए। उन्होंने कहा कि जिले के सभी खेल मैदानों में यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई अतिक्रमण न रहे। शहर में महापुरुषों की जितनी भी प्रतिमायें स्थापित हैं उनकी नियमित साफ-सफाई हो यह निगम सुनिश्चित करे।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने शहर में चल रहे विकास कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी विकास परियोजनाओं की नियमित समीक्षा की जा रही है। इसके साथ ही समय-सीमा में व गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण हों यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है। यातायात प्रबंधन के लिये भी सड़क सुरक्षा समिति में नियमित चर्चा कर लिए गए निर्णयों का पालन कराया जा रहा है। नगर निगम द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों एवं सड़कों के संधारण के लिये किए जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अस्थायी अतिक्रमण हटाने का कार्य भी निगम द्वारा नियमित किया जा रहा है। इसके साथ ही नगर निगम के पार्क विभाग द्वारा महापुरुषों की प्रतिमाओं की नियमित साफ-सफाई का कार्य भी किया जा रहा है।
Newsमप्र छत्तीसगढ़

कृषि विद्यार्थी तकनीक व नवाचारों के जरिए राष्ट्र निर्माण के ध्वजवाहक बनें – ज्योतिरादित्य सिंधिया

राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय का 11वाँ दीक्षांत समारोह आयोजित 
कृषि विद्यार्थियों को 543 उपाधियां व 4 स्वर्ण पदक प्रदान किए गए 
ग्वालियर – राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय का 11वाँ दीक्षांत समारोह केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में आयोजित हुए दीक्षांत समारोह में उपाधियाँ प्राप्त करने आए कृषि विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज से आप सबका जिंदगी का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। विश्वविद्यालय में अर्जित ज्ञान, आत्मविश्वास एवं गुरुजनों द्वारा दिया गया मार्गदर्शन आप सबके सुखद भविष्य का निर्माण करेगा। उन्होंने विद्यार्थियों को सफल जीवन के 3 सूत्र बताए। कृषि विद्यार्थियों के लिये नवाचार, साझेदारी और किसानों के प्रति संवेदनशीलता सफलता के प्रमुख आधार हैं। केन्द्रीय मंत्री ने उपाधियां प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि आप सब तकनीक व नवाचारों के जरिए राष्ट्र निर्माण के ध्वजवाहक बनकर उभरें।
दीक्षांत समारोह में स्नातक के 257, स्नातकोत्तर के 256 एवं पीएचडी के 30 विद्यार्थियों सहित कुल 543 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गईं। साथ ही विश्वविद्यालय की 4 छात्राओं को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। इनमें स्नातक की दो, स्नातकोत्तर की एक व पीएचडी की एक छात्रा शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का संकल्प तभी पूरा होगा, जब कृषि को डिजिटल, तकनीक और एआई की शक्ति मिलेगी। उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थी इस दिशा में आगे आएं। उन्होंने कहा कि नौजवानों के लिये वर्तमान में सबसे बनुकूल समय है। भारत अंतरिक्ष से लेकर तकनीक के क्षेत्र में इतिहास रच रहा है। इस सुअवसर का विद्यार्थी फायदा उठायें। विद्यार्थी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) व ड्रोन तकनीक को कृषि के क्षेत्र में प्रमुखता से अपनाएं।
इस अवसर पर श्री सिंधिया ने अपनी दादी राजमाता स्वर्गीय विजयाराजे सिंधिया को याद किया। उन्होंने कहा कि राजमाता ने राष्ट्र प्रथम के संकल्प के साथ अपना संपूर्ण जीवन समाज के कमजोर वर्गों और ग्रामीण उत्थान के लिए समर्पित किया। उन्होंने सिंधिया रियासतकाल में सिंचाई व कृषि के क्षेत्र में हुए क्रांतिकारी कार्यों का उल्लेख भी किया। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय द्वारा उन्नत कृषि के क्षेत्र में किए गए क्रांतिकारी अनुसंधानों व नवाचारों की सराहना की। उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रो. अरविंद कुमार शुक्ला द्वारा इस दिशा में किए गए प्रयासों की खुलकर प्रशंसा की।
सफल जीवन के लिये बताए तीन सूत्र 
तीन सूत्रों विजन (दृष्टि), कोलाबोरेशन (सहयोग) व कॉम्पेशन (संवेदनशीलता) के माध्यम से विद्यार्थियों को सफलता के गुर बताए। उन्होंने कहा कि अच्छे विजन से विद्यार्थी कृषि के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ सकते हैं। इसी तरह सफलता के लिये कोलाबोरेशन अर्थात टीम के साथ सामूहिक सहयोग जरूरी होता है। इसलिये अच्छी टीम गठित कर कार्य को बेहतर ढंग से पूरा किया जा सकता है। इन सबके लिये कॉम्पेशन अर्थात करुणा व संवेदनशीलता भी जरूरी है।
विश्वविद्यालय जैनेटिक ग्रेन को प्रोत्साहित करें – डॉ. संजय कुमार 
कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल नई दिल्ली के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार ने दीक्षांत भाषण दिया। उन्होंने कृषि विश्वविद्यालय द्वारा सोयाबीन उत्पादन व जल संरक्षण सहित कृषि के अन्य क्षेत्रों में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों की सराहना की। साथ ही कहा कि घटता हुआ कृषि रकबा एवं बढ़ती आबादी हम सबके लिये चुनौती है। इसलिये विश्वविद्यालय द्वारा जैनेटिक ग्रेन को बढ़ावा देने की जरूरत है।  कृषि विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रो. अरविंद कुमार शुक्ला ने स्वागत उदबोधन दिया एवं प्रतिवेदन के माध्यम से विश्वविद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने दीक्षोपदेश भी दिया। आरंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया। समारोह का प्रारंभ व समापन राष्ट्रगान के गायन के साथ हुआ। संचालन विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अजय कौशल द्वारा किया गया।
एरोपॉनिक इकाई का उदघाटन किया और पौधा भी रोपा 
राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने आए विश्वविद्यालय में अत्याधुनिक कृषि तकनीक से स्थापित की गई एरोपॉनिक इकाई का उदघाटन किया। साथ ही जैविक तालाब एवं एकीकृत कृषि प्रणाली (आईएफएस) मॉड्यूल का अवलोकन भी किया। इस अवसर विश्वविद्यालय परिसर में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधा भी रोपा। उन्होंने मंत्रिगणों के साथ विश्वविद्यालय परिसर में लगाई गई कृषि प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

मैंने भी डेढ़ घंटे किया फ्लाइट का इंतजार- ज्योतिरादित्य सिंधिया

ग्वालियर.ग्वालियर में जारी इंडिगो फ्लाइट संकट ने यात्रियों की परेशानियों को बढ़ा दिया है। बुधवार को जहां इंडिगो की ग्वालियर–दिल्ली उड़ान सामान्य रूप से चली, वहीं ग्वालियर-मुंबई फ्लाइट को 13 दिसंबर तक स्थगित कर दिया गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसकी आधिकारिक जानकारी साझा की। दिल्ली से ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी फ्लाइट देरी की स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि उन्हें स्वयं एयरपोर्ट पर करीब डेढ़ घंटे इंतजार करना पड़ा।
एयरपोर्ट डायरेक्टर लोकेश यादव के अनुसार, मुंबई-ग्वालियर और ग्वालियर-मुंबई उड़ानों का संचालन फिलहाल एयरलाइन कंपनी द्वारा रोका गया है। हालांकि बेंगलुरु-ग्वालियर-बेंगलुरु और दिल्ली-ग्वालियर-दिल्ली फ्लाइट्स पूर्व निर्धारित समय के अनुसार सुचारू रूप से जारी हैं, जिससे प्रमुख रूट प्रभावित नहीं हो रहे।
एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए एयरलाइन सभी प्रभावित यात्रियों को पहले से ही सूचित कर रही है, ताकि वे अपनी यात्रा योजनाओं में आवश्यक बदलाव कर सकें। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण इस स्थिति पर निरंतर नजर रखे हुए है और एयरलाइन के साथ समन्वय कर रहा है, ताकि किसी भी यात्री सेवा पर असर न पड़े। एयरपोर्ट पर सुरक्षा, चेक-इन और अन्य सभी मूलभूत सेवाएं पूरी तरह उपलब्ध हैं।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

UP सहित 6 राज्यों में बढ़ी एसआईआर की समय-सीमा, चुनाव आयोग ने लिया बड़ा फैसला

नयी दिल्ली. चुनाव आयोग (ईसीआई) ने विशेष मतदाता सूची संशोधन अभियान (एसआईआर) 2026 के तहत दावे और आपत्तियां जमा करने की अंतिम तारीख को 6 राज्यों/केन्द्र शासित राज्यों में बढ़ दिया गया है। चुनाव आयोग ने यह फैसला विभिन्न राज्यों में प्राप्त आवेदनों की संख्या और तकनीकी/प्रशासनिक कारणों को देखते हुए लिया है।
तमिलनाडु और गुजरात में एसआईआर फॉर्म जमा कराने की समय सीमा 14 दिसम्बर 2025 रविवार थी। जिसे आयोग ने बढ़कर इन दोनों प्रदेशों में अब 19 दिसम्बर 225 तक कर दिया है। इसका मतलब है कि इन प्रदेशों के हितधारकों को आवश्यक डॉक्यूपमेंट तैयार करने और जमा कराने के लिये 5 दिन का अतिरिक्त समय मिल गया है। छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और अंडमान और निकोबार के लिये अंतिम तिथि 18 दिसम्बर 2025 गुरूवार से बढ़ाकर 23 दिसम्बर 2025 मंगलवार कर दी है। वहीं यूपी में एसआईआर की अंतिम तिथि 26 से बढ़कर 31 दिसम्बर 2025 बुधवार कर दी गयी है। चुनाव आयोग ने इन सभी राज्यों के नागरिकों से अपील है कि वह बढ़ी हुई तारीख का फायदा उठाते हुए शीघ्र अपना काम पूरा कर लें।
30 जनवरी तक दर्ज करा सकते हैं दावे और आपत्तियां
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि संशोधित तिथियों के अनुसार, 26 दिसम्बर, 2025 तक गणना अवधि निर्धारित की गई है।  उन्होंने बताया कि निर्वाचन नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन अब 31 दिसंबर, 2025 को होगा । दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 31 दिसंबर, 2025 से 30 जनवरी, 2026 तक निर्धारित की गई है।  31 दिसंबर 2025 से 21 फरवरी 2026 तक नोटिस चरण गणना प्रपत्रों पर निर्णय और दावों एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा. उत्तर प्रदेश की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन अब 28 फरवरी 2026 को किया जाएगा।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में 19 साल की युवती से गैंगरेप, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया

ग्वालियर. ग्वालियर में 19 वर्षीय युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। झांसी रोड थाना क्षेत्र की पारस विहार कॉलोनी में बुधवार सुबह यह वारदात उस समय हुई, जब युवती घर पर अकेली थी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के अनुसार बिलौआ निवासी राजवीर कुशवाह उसकी मां का दूर का रिश्तेदार है और अक्सर उनके घर आता-जाता था। बुधवार सुबह उसने युवती की मां को फोन कर बताया कि वह सब्जी लेकर आ रहा है। उस समय मां घर से बाहर काम पर जा चुकी थीं। सब्जी देने के बाद राजवीर चला गया, लेकिन कुछ देर बाद वह अपने दोस्त सतीश कुशवाह के साथ वापस लौटा।
विरोध करने पर उन्होंने मारपीट की
जब युवती ने दरवाजा खोला तो दोनों अंदर आ गए। घर में अकेली देखकर राजवीर ने कमरे की कुंडी लगा दी। इसके बाद सतीश ने युवती के हाथ-पैर पकड़े और दोनों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। वारदात के बाद दोनों मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
घटना की जानकारी युवती ने अपनी बड़ी बहन और मां को दी, जिसके बाद परिवार उसे थाने लेकर पहुंचा। शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों राजवीर कुशवाह और सतीश कुशवाह को उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ गैंगरेप समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

5 लाख रूपये की लूट में एक आरोपी गिरफ्तार, चोरी में उपयोग की गयी बाइक और 14 हजार रूपये जब्त

ग्वालियर. डबरा में किराना कारोबारी से हुई 5.50 लाख रूपये की लूट के मामले में पुलिस ने 15 दिन के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गुरूवार को आरोपी के पास से घटना में उपयोग की गयी बाइक और 14 हजार 500 रूपये जब्त किये गये है।
अभी भी 3 आरोपी फरार
दरअसल, घटना डबरा के गोपालबाग सिटी के पास 27 तारीख को हुई थी। नगर के जवाहरगंज इलाके में किराने की दुकान चलाने वाले पवन श्रीवास्तव अपने पिता के साथ दुकान बन्द कर ईवी स्कूटी से घर जा रहे थे। इसी बीच बाइक सवार बदमाशों ने गोपालबाग से पीछा करते हुए 5.50 लाख रूपयों से भरा बैग छीन कर मौके से फरार हो गये।
रूपयों से भरा बैग लेकर भागे थे आरोपी
पुलिस की जांच में सामने आया है कि घटना में उपयोग की बाइक देहात थाना इलाके से चोरी हुई थी। फरियादी ने बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराने के लिये कईबार पुलिस थाने के चक्कर लगाये थे। लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की थी। पिछले 15 दिनों से पुलिस सीसीटीवी फुटेज तलाश रही थी जिसके बाद उन्हें आज इस मामले में सफलता मिली है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
एसएसपी ने जांच के लिए बनाई स्पेशल टीम
डबरा में व्यापारी से हुई लूट की जांच के लिए एसएसपी धर्मवीर यादव ने एक विशेष टीम बनाई थी, जिसने 15 दिनों तक अलग-अलग जगहों के 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले और साइबर टीम की मदद ली। आखिरकार पुलिस को लुटेरों की बाइक का सुराग मिला, जिसके आधार पर मुख्य आरोपी उपेंद्र उर्फ सत्या डॉन को ग्वालियर की गोल पहाड़ियां से गिरफ्तार किया गया।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

चिटफंड कम्पनी की 36 करोड़ रूपये की नीलामी की वजह से अटकी देनदारी, EPFO और इनकम टैक्स की शेष राशि बनी रोड

ग्वालियर.केएमजे चिटफंड कम्पनी की 35 संपत्तियों की प्रस्तावित नीलामी एक बार फिर से अटक गयी है। कम्पनी पर इनकम टैक्स डिपार्ठमेंट और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) का करीब 36 करोड़ रूपये भुगतान करना शेष है। इस शेष राशि के निपटान को लेकर प्रशासन ने राज्य शासन से मार्गदर्शन मांगा है। जिसके चल45े नीलामी प्रक्रिया बाछित हो गयी है। इन 35 संपत्तियों की अनुमानित कीमत करीब 55 करोड़ रूपये आंकी गयी है। 36 करो़ रूपये के भारी बकाये के चलते अब आशंका है कि केएमजे के हजारों निवेशकों को अपनी रकम की वापिसी के लये और लम्बा इंतजार करना होगा।
नीलामी चिटफंड कंपनी ठप
चिटफंड कंपनियां की संपत्तियां की नीलामी का यह अकेला मामला नहीं है। सक्षम डेयरी और सन इंयिा कम्पनी की संपत्तियों की नीलामी के लिये 2 बार विज्ञापन जारी किया गया है। लेकिन कोई खरीदार नहीं मिला है। इस संबंध में जिला न्यायालय से मार्गदर्शन मांगा गया है। वहीं परिवार डेयरी की संपत्तियों की नीलामी पर मद्रास हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी है। इन संपत्तियों की सीबीआई ने भी कुर्क कर रखा और मामला अभी न्यायालय में लंबित है। केएमजे चिटफंड कंपनी प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी चिटफंड कम्पनी थी।जिसका परिवार डेयरी के बाद जिला और अंचल में विस्तृत नेटवर्क था। कम्पनी ने लोगों को धन दोगुना करने का लालच देकर हजारों निवेशकों से करोड़ों रूपये जमा कराये थे।
नीलामी से 70 से 75 करोड़ रुपए मिल सकते
पॉलिसी मैच्योर होने के बाद भी निवेशकों को उनकी राशि वापस नहीं की गई। कंपनी के डायरेक्टर कारोबार बंद कर फरार हो गए, जिसके बाद एफआईआर दर्ज हुई और उनकी गिरफ्तारी हुई। न्यायालय ने कंपनी की संपत्तियों को कुर्क करने के आदेश दिए थे और जिला न्यायालय नीलामी की अनुमति भी दे चुका है। कंपनी पर निवेशकों की देनदारी बहुत अधिक है और हजारों आवेदन वर्षों से लंबित हैं। निवेशक 2011 से अपनी रकम वापसी का इंतजार कर रहे हैं। प्रशासन का अनुमान है कि संपत्तियों की नीलामी से 70 से 75 करोड़ रुपए प्राप्त हो सकते हैं। हालांकि आयकर और ईपीएफओ के 36 करोड़ रुपए के बकाये के समायोजन के बाद निवेशकों को भुगतान करना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकता है। इस मामले में अपर कलेक्टर सी.बी. प्रसाद का कहना है कि केएमजे की संपत्तियों की नीलामी प्रस्तावित थी, लेकिन एसआईआर के चलते यह प्रक्रिया रुक गई। जनवरी–फरवरी में नीलामी की सूचना दोबारा जारी की जाएगी।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में हिट एंड रन से बाइक सवार की मौत, पुलिस खंगाल रही CCTV कैमरे

ग्वालियर. ग्वालियर में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से 24 वर्षीय युवक राधेश्याम यादव की मौत हो गई। यह घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम करीब 4:15 बजे हुई। मृतक युवक राधेश्याम यादव अपनी बाइक पर सवार होकर घर जा रहा था, तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार
मृतक राधेश्याम यादव पुत्र वीरेंद्र सिंह यादव ग्वालियर के तिघरा थाना क्षेत्र स्थित खिरिया गांव का रहने वाला था। वही टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी, जहां पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया था। फिलहाल बहोड़ापुर थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अब अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश के लिए घटनास्थल और रोड पर स्थित होटल,ढाबे और पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, जिससे अज्ञात वाहन की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जा सके।