Newsमप्र छत्तीसगढ़

किंग्स कोर्ट ने नगर निगम को सौंपी वाटर फॉगिंग मशीन

ग्वालियर – शहर की वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए आज जनभागीदारी के तहत महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए कृष्णा ग्रुप के किंग्स कोर्ट ने नगर निगम ग्वालियर को वाटर फॉगिंग मशीन उपलब्ध कराई।किंग्स कोर्ट की इस पहल का उद्देश्य ग्वालियर शहर में लगातार बढ़ रहे AQI स्तर को नियंत्रित करना और प्रदूषण कम करने के प्रयासों में नगर निगम को सहयोग प्रदान करना है।
इस अवसर पर नगर निगम से निगमायुक्त संघ प्रिय, एडिशनल कमिश्नर टी प्रतीक राव, सिटी प्लानर महेंद्र अग्रवाल, बिल्डिंग ऑफिसर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।वहीं कृष्णा ग्रुप की ओर से राजू कुकरेजा, नीरज चौरसिया एवं टीम के सदस्य मौजूद रहे। यह सहयोग ग्वालियर शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *