संतोष वर्मा का अजाक्स से कोई लेना-देना नहीं, जबरन कब्जा किये बैठे हैं कंसोटिया-मुकेश मौर्य
ग्वालियर. अजाक्स के प्रान्तीय अध्यक्ष पद को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। अजाक्स के प्रदेशाध्यक्ष मुकेश मौर्य ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष को जेएन कंसोटिया को एक पत्र लिखकर भोपाल स्थित अजाक्स कार्यालय को खाली करने का अल्टीमेटम दिया है। इस पत्र में कंसोटिया को कार्यालय खाली करने का सभी दस्तावेज सुपुर्द करने के लिये 7 दिन का समय दिया गया है। पत्र की प्रतियां सामान्य प्रशासन विभाग, पुलिस और जिला कलेक्टर को भेजी गयी है। मुकेश मौर्य न आईएएस संतोष वर्मा का लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि संतोष वर्मा का अजाक्स संगठन से कोई लेना-देना नहीं है।
मुकेश मौर्य ने जेएन कंसोटिया पर भोपाल स्थित अजाक्स के प्रदेश कार्यालय पर जबरन कब्जा जमाये बैठने का आरोप लगाया है। इसके पहले भी मुकेश मौर्य रिटायर्ड आईएएस अधिकारी जेएन कंसोटिया पर अजाक्स कर्मचारियों के 66 लाख रूपये के गबन का आरोप लगा चुके है। आरोपों के बाद अब अजाक्स संगठन में वर्चस्व की जंग तेज हो गयी है।

