LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में शराब कारोबारी के मुनीम से लुट करने वालों की हुई पहचान, राजस्थान में मिली लुटेरों की कार

ग्वालियर. शराब कारोबारी के मुनीम से मंगलवार रात 1 लाख 81 हजार रुपए लूटने वालों की पहचान हो गई है लेकिन लुटेरे हाथ नहीं आए हैं। उनकी कार और दो मददगार धौलपुर (राजस्थान) के सीतापुर गांव में मिले हैं। दोनों बता रहे हैं गैंग लीडर ने प्लानिंग से फर्जीवाड़ा कर कैंसर पेशेंट के नाम से कार फाइनेंस कराई है। इसलिए दो दिन तक पुलिस कार और मालिक की तलाश में उलझी रही।
कार से 3 बदमाश पैसा लूटकर भाग गए
शब्दप्रताप आश्रम निवासी अनिल राजपूत को तीन लुटेरों ने एक हजार बिस्तर अस्पताल के पास रोककर उससे 1 लाख 81 हजार रुपया लूटा था। अनिल आमखो पर शराब कारोबारी जगदीश शिवहरे का मुनीम है। अनिल ने शिकायत में बताया था 9 दिसंबर को दिन डयूटी में था। रात को शिफ्ट बदली थी दूसरा सेल्समैन शुभम शिवहरे डयूटी पर आया तो दिन भर की बिक्री की रकम 1.81 लाख रुपया बैग में रखकर बाइक से रॉक्सी टॉकीज पर सेठ को देने जा रहा था। तब कार एमपी 06 जेडएल 1909 से तीन बदमाशों ने आकर उसे दबोचकर पीटा और पैसा लूटकर भाग गए।
सीतापुर गांव में मिली कार, दो राजदार
पुलिस का कहना है अनिल राजपूत को बनवारी लोधी निवासी अजयपुर,गिरवाई और उसके साथियों ने लूटा है। बनवारी पेशेवर अपराधी है। धौलपुर के सीतापुर गांव में बनवारी की मौसी रहती है। लूट कर बनवारी मौसी के घर पहुंचा था। यहां कार को गांव में छोडक़र भाग गया। गुरुवार को कार की लोकेशन मिलने पर सीतापुर गांव से उसे जब्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *