मध्य प्रदेश

Newsमध्य प्रदेशराज्य

अधिकारियों ने हबीपुरा बस्ती में पहुँचकर व्यवस्थाओं को किया बेहतर

ग्वालियर -नगर निगम के वार्ड क्र.-59 में स्थित हबीपुरा बस्ती का रास्ता अब खुल गया है और लोगों का आवागमन सुगमता से प्रारंभ हो गया है। इसके साथ ही विद्युत व्यवस्था के साथ-साथ बस्ती वासियों के लिये स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाओं का वितरण भी किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अतुल सिंह एवं तहसीलदार कुलदीप दुबे ने बस्ती का भ्रमण कर बस्तीवासियों से चर्चा की।
कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम के अधिकारियों ने बस्ती में पहुँचकर व्यवस्थायें सुनिश्चित कीं। बस्तीवासियों के लिये मेडीकल कैम्प, विद्युत व्यवस्था का सुचारू संचालन के साथ-साथ आम रास्ते को भी सुगम बना दिया गया है। बस्ती में निवासरत बच्चे स्कूल भी सुगमता से जा रहे हैं। नगर निगम के माध्यम से सफाई व्यवस्था के साथ-साथ फॉगिंग का कार्य भी कराया गया है।

राज्यNewsमध्य प्रदेश

सेवा पखवाड़ा में कलेक्टर ने मंगलधाम वृद्धाश्रम में मनाया अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस

ग्वालियर – जो अपनेपन से वंचित और उपेक्षा के दर्द से पीड़ित हैं , जब उन्हें स्नेहिल सम्मान मिला तो उनकी आँखों में अपनत्व छलक आया। यहाँ बात हो रही है नेहरू नगर ठाठीपुर में संचालित मंगलधाम वृद्धाश्रम में सेवा पखवाड़ा एवं अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुए कार्यक्रम की। कलेक्टर रुचिका चौहान ने इस अवसर पर जब सम्मान पूर्वक एवं आत्मीयता के साथ इन वृद्ध जनों को पुष्पमाला पहनाकर शॉल – श्रीफल भेंट किए तो सभी बुजुर्गों के हाथ आशीर्वाद के लिए उठ गए। साथ ही उनके चेहरों पर खुशनुमा अपनत्व की चमक उभर आई।
कलेक्टर ने वृद्धाश्रम के रहवासी बुजुर्गों से कहा कि पवित्र महानवमी की अवसर पर मुख्यमंत्री ने आप सबका हाल-चाल जानने एवं आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए मुझे यहां भेजा है। यह सुनकर सभी बुजुर्गों के चेहरों पर कुछ ऐसे भाव उभरे मानो वे कहना चाह रहे हैं कि हम असहाय नहीं, मेरे भी अपने हैं। वृद्धाश्रम के रहवासियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश इस मौके पर विभागीय अधिकारियों को दिए। साथ ही कहा की खासतौर पर बुजुर्गों की आंखों व दांतों की जांच कराई जाए। उन्होंने सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ वृद्ध आश्रम के बुजुर्गों को दिलाने और विशेष शिविर लगाकर शेष बुजुर्गो के आधार कार्ड बनवाने के निर्देश भी दिए। वर्तमान में इस आश्रम में कुल मिलाकर 25 बुजुर्ग महिला व पुरुष रह रहे हैं।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार सत्यम एवं प्रभारी संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय व डिप्टी कलेक्टर भूमिजा सक्सेना भी कलेक्टर के साथ वृद्ध आश्रम में पहुंची थीं।

Newsमध्य प्रदेशराज्य

24 आईएएस अधिकारियों के तबादले, 12 कलेक्टरों को बदला, बीजेपी विधायकों से विवाद के बाद हटाये गये भिंड और डिंडौरी कलेक्टर, 17 जिलों में बनी महिलायें कलेक्टर

भोपाल. भिण्ड में खाद्य संकट और किसानों की समस्याओं को लेकर विधायक नरेन्द्रसिंह कुशवाह से झगड़े के बाद कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को हटा दिया है। उन्हें पीडब्ल्यूडी में अपर सचिव बनाया गया है। खाद के मुद्दे पर विधायक और कलेक्टर ने एक-दूसरे को चोर कहा था। विधायक ने कलेक्टर पर मुक्का तान दिया था तो कलेक्टर ने भी उंगली दिखाई थी। मप्र शासन ने मंगलवार को 24 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किये है। 12 जिलों के कलेक्टर बदले गये है। इनमें पांढुर्णा, सिवनी, मुरैना, डिंडौरी, अलीराजपुर, निवाड़ी, भिण्ड, सिंगरौली, रतलाम और छिंदवाड़ा जिलों के कलेक्टर शामिल है।

भोपाल नगरनिगम आुयक्त हरेन्द्र नारायण को छिंदवाडा कलेक्टर बनाया है। भाजपा के नेताओं ने हरेन्द्र नारायण पर फोन न उठाने के आरोप सार्वजनिक तौर पर लगाये थे। पन्ना कलेक्टर सुरेशकुमार का मुरैना का संभागायुक्त बनाया गया है। संस्कृति जैन को भोपाल नगर निगम का आयुक्त बनाया है। शिवराजसिंह चौहान के मुख्यमंत्रित्व काल में उनके ओएसडी रहे नीरज वशिष्ठ को पांढुर्णा जिले के कलेक्टर बनाये गये है।
7 महिला IAS को जिलों की कमान
सरकार ने 7 महिलाओं को कलेक्टर बनाया है। अब मप्र के करीब एक तिहाई जिलों की कमान महिला अफसरों के हाथ है। अफसरों की मानें तो प्रदेश में कभी भी 8 या 10 से ज्यादा महिलाओं से ज्यादा एक बार में कलेक्टर नहीं रहीं। इस बार 55 में से 17 जिलों की कलेक्टर महिलाएं हैं। ऐसा पहली बार हुआ है।
नेहा सिर्फ 8 महीने ही कलेक्टर रह पाईं
नौ माह पहले आईएएस मीट में फील्ड पोस्टिंग में भेदभाव का मुद्दा उठाने वाली नेहा सिर्फ 8 महीने ही डिंडौरी की कलेक्टर रह पाईं। उन्हें फिर से लूपलाइन में भेजते हुए विमुक्त, घूमंतू और अर्ध घूमंतू जनजाति विभाग में संचालक बनाया गया है। नेहा के कामकाज के तौर तरीकों पर विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने सवाल उठाते हुए सीएम से शिकायत की थी।

Newsमध्य प्रदेशराज्यराष्ट्रीय

PHE, PWD और WRD के कर्मचारियों को हाईकोर्ट से मिली राहत, 1 जनवरी 2016 से मिलेगा 7वां वेतनमान, 5000 कर्मचारियों को होगा लाभ

ग्वालियर. हाईकोर्ट की खंडपीठ ने न्यूनतम वेतनमान पाने वाले कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। इस आदेश के बाद मध्यप्रदेश के जल संसाधन, पीएचई और पीडब्ल्यूडी के 5 हजार से ज्यादा कर्मचारियोें को जनवरी 2016 से 7वें वेतानमान फायदा मिल सकेगा। यह मामला मदन सिंह कुषवाह की याचिका से जुड़ा है। वह पीएचई विभाग में संविदा पर भर्ती हुए थे और बाद में हाईकोर्ट के आदेश पर नियमित हुए। विभाग ने उन्हें हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद दिसम्बर 2016 से छठे वेतनमान का फायदा दिया था। लेकिन 7वे वेतनमान का फायदा देने के लिये तैयार हो गया। हालांकि कर्मचारी जनवरी 2016 से फायदा चाहते थे। इसे लेकर 2021 में एक और याचिका दाखिल की गयी।
इस याचिका पर सुनवाई करते हुए ग्वालियर हाईकोर्ट की खंडपीठ ने पीएचई विभाग को जनवरी 2016 से 7वें वेतनमान का लाभ देने का अदेश दिया था। इस फैसले के बाद पीडब्ल्यूडी, जल संसाधन को भी अपने नियमित कर्मचारयों को जनवरी 2016 से 7वें वेतनमान का फायदा देना होगा। राज्यभर में ऐसे कर्मचारियों की संख्या 5 हजार से ज्यादा है।

Newsमध्य प्रदेशराज्य

बड़ा हादसा-30 फीट ऊपर से आर्च गिरने से 9 मजदूरों दबकर मौत 10 घायल

चेन्नई. उत्तर चेन्नई थर्मल पॉवर स्टेशन (एनोर) के निर्माणस्थल पर मंगलवार को बड़ा हादसा हो गयां। यहां निर्माणाधीन एक आर्च तिगर जाने से 9 मजदूरों की मौत हो गयी। जबकि 10 अन्य घायल हो गये। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग 30 फीट ऊंचाई से गिरा आर्च कई प्रवासी श्रमिकों के ऊपर आकर गिरा जिसके नीचे कई श्रमिक दब गये वहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अचानक हुए स घटना में घटनास्थल पर अफरा-तफरी मचगयी। कई श्रमिक मलबे में दब गये। जिन्हें बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। सूत्रों के मुताबिक एक श्रमिक की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। जबकि 10 से ज्यादा मजदूरों को गंभीर चोटें आयी है। सभी घायलों को तत्काल नॉर्थ चेन्नई के स्टेनली सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका उपचार जारी है।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
अवाड़ी पुलिस आयुक्त ने कहा है कि इमारत ढहने का सही वजह अभी पता नहीं चल पाया है। बचाव अभियान जारी है। घटना की जांच शुरू कर दी गयी है। फरवरी में एक अन्य घटना में मदुर्रे के मट्टुथवानी बस स्टैंड पर स्थित प्रतिष्ठित आर्च को गिराने के दौरान, एक अर्थमूवर ऑपरेटर की मौत हो गयी। ठेकेदार गंभीर रूप से घायल हो गया था। यह आर्च 1981 में एमजी रामचन्द्रन के शासनकाल में 5वें विश्व तमिल सम्मेलन के उपलक्ष्य मेंबनाया गया था। सड़क विस्तार के कारण बाधा बन रहा था। जैसे ही तोड़फोड़ शुरू हुई। एक खम्बा गिर गया। जिससे चालक दब गया था।

मप्र छत्तीसगढ़मध्य प्रदेशराज्य

शासकीय भूमि पर बना अवैध गैरेज हटाने की मांग

ग्वालियर – आमजनों की विभिन्न मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए जनसुनवाई आयोजित की गई। जिसमें नगर निगम ग्वालियर में सिटीसेंटर स्थित निगम मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई में वार्ड 48 मामा का बाजार कदम साहब का बाडा निवासी हरचरनलाल शर्मा ने आवेदन देते हुए बताया कि श्री प्रदीप पवार द्वारा अवैध रूप से शासकीय भूमि पर कब्जा कर कार गैरिज बना लिया है जिससे क्षेत्र के नागरिकों को आवागमन में असुविधा होती है।
जिसको लेकर अपर आयुक्त मुनीष सिंह सिकरवार ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही वार्ड 37 एबी रोड सनशाइन टॉवर के सामने लश्कर निवासी सुरेन्द्र कुमार दुबे ने आवेदन देते हुए बताया कि सीवर की लाइन टूट जाने के कारण उसका गंदा पानी घर में आ रहा है। आवेदक ने सीवर लाइन ठीक कराये जाने के संबंध में, वार्ड 6 जगनापुरा लधेडी निवासी गुलशन कुशवाह ने आवेदन देते हुए बताया कि जगनापुरा में महाराज सिंह कुशवाह व अन्य द्वारा अवैध कॉलोनी काटी जा रही है, आवेदक ने अवैध कॉलोनी पर कार्यवाही के संबंध सहित अन्य आवेदनों पर सुनवाई करते हुए कुछ समस्याओं का निराकरण त्वरित करते हुए बांकी समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही जनसुनवाई में पेयजल, अतिक्रमण, सफाई, विद्युत, आवास, सीवर सफाई, नामांतरण आदि से संबंधित 24 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिनके निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश अपर आयुक्त ने दिए।

Newsमध्य प्रदेशराज्य

जेयू: इंटर यूनिवर्सिटी सेंट्रल जोन यूथ फेस्टिवल के लिए चयन प्रक्रिया शुरू

ग्वालियर। 39वां एआईयू इन्टर यूनिवर्सिटी सेंट्रल जोन यूथ फेस्टीवल 25 से 30 नवम्बर को एमजीएम विश्वविद्यालय छत्रपति संभाजी नगर महाराष्ट्र की संगठन व्यवस्था में आयोजित किया जा रहा है।युवा उत्सव में 27 विधाएं आयोजित की जाएंगी। उक्त युवा उत्सव की विभिन्न सांस्कृतिक एवं साहित्यिक विधाओं में भागीदारी करने हेतु 29 एवं 30 सितम्बर को गालव सभागार में मध्य क्षेत्रीय युवा उत्सव चयन स्पर्धा आयोजित की जा रही है। इस युवा उत्सव के द्वितीय दिवस पर आज प्रात: 11.30 बजे से युवा उत्सव चयन स्पर्धा प्रारम्भ की गई। इस युवा उत्सव में सर्वप्रथम एकल नृत्य शास्त्रीय एवं एकल नृत्य फोक की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिसमें एकल नृत्य शास्त्रीय में 05 प्रतिभागी एवं एकल नृत्य फोक में 35 प्रतिभागियों ने अपनी उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन किया। इन प्रतियोगिताओं में डॉ.मोनिका श्रीवास्तव, शिखा सोनी एवं शिया नायक निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे।
इन प्रतियोगिताओं के पश्चात वक्तृत्व कला हिन्दी एवं अंग्रेजी की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमे लगभग 35 छात्र छात्राओ ने भागीदारी की। इन प्रतियोगिताओं में अशोक सम्राट, बलराम सोनी एवं आध्या दीक्षित निर्णायक की भूमिका में उपस्थित रहे। तत्पश्चात् प्रश्नमंच एव शास्त्रीय एकल वादन ताल वाद्य एवं स्वर वाद्य की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें 22 प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। शास्त्रीय एकल बादन ताल वाद्य एवं स्वर वाद्य की प्रतियोगिताओं हेतु मुकेश सक्सैना, मनीष करवडे एवं भरत नायक निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे।
चित्रकला प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत कार्टूनिंग, क्ले मॉडलिंग एवं रगोली की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें निर्णायक के रूप में मनीष चन्देरिया, उमेन्द्र वर्मा, दुष्यन्त सिंह, निधि बरैया, अनिता करकरे एवं अनिल बाथम निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे।अन्त में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. जेएन गौतम ने समस्त प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें युवा उत्सव से सम्बन्धित विभिन्न विधाओं की जानकारी दी साथ ही समस्त निर्णायकों धन्यवाद ज्ञापित किया।

राज्यमध्य प्रदेश

सिरोल पुलिस ने चेकिंग में पिकअप वाहन में अवैध शराब दो तस्कर को पकड़ा

थाने में रखी गई बरामद शराब की पेटियां।तस्करों से 150 पेटी अवैध शराब कीमती 11.5 लाख रुपये को एवं पिकअप वाहन क्र. एमपी07-एई-1865 कीमती करीबन 13.5 लाख रुपये कुल माल मशरुका करीबन 25 लाख रुपये का जप्त किया गया।
ग्वालियर समस्त थानों को अवैध मादक पदार्थ तथा अवैध शराब के खिलाफ अभियालन चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया। सूचना मिली कि एक सफेद रंग की पिकअप गाड़ी में अवैध शराब की पेटी भरकर मुरैना तरफ से झांसी तरफ जा रही है। जिसमें शराब की पेटियों  के ऊपर प्याज के बोरे रखे हुये है।
शराब की तस्करी में पकड़े गए दो आरोपी। - Dainik Bhaskar
सीएसपी  हिना खान के  साथ थाना सिरोल TI  गोविंद बगौली द्वारा मेहरा टोल के नजदीक पुलिस टीम को मुरैना की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग हेतु लगाया गया कुछ समय बाद मुरैना तरफ से एक सफेद रंग की पिकअप आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा प्रायवेट गाडियों की मदद से घेरकर रोकने का प्रयास किया तो उक्त पिकअप ने अपनी स्पीड़ बड़ा दी जिसका पीछाकर थोड़ी दूरी पर रोक लिया। तलाषी लेने पर पिकअप वाहन क्रमांक एमपी07-एई-1865 में दो व्यक्ति बैठे दिखे, जिसमें ड्राइवर से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम विकास उर्फ राहुल पुत्र अभिलाख सिंह जायसवाल उम्र 25 साल निवासी ग्राम जाजेपुरा थाना फूफ जिला भिण्ड तथा ड्राईवर के पास बैठे व्यक्ति ने अपना नाम राकेश सिंह पुत्र स्व. हमीर सिंह भदौरिया उम्र 40 साल निवासी अग्रवाल कॉलोनी थाना सिटी कोतवाली जिला भिण्ड बताया। दोनों व्यक्तियों से गाड़ी में रखे माल (प्याज आदि) के बारे में पूछताछ की तो दोनों घबराने लगे। उसके बाद पुलिस द्वारा उक्त सफेद रंग के पिकअप वाहन में रखी प्याज को उतारा गया, प्याज को बोरांे के हटाने के बाद अन्दर तिरपाल के नीचे भूरे रंग के गत्ते की पेटिया रखी मिली जिन्हे मौके पर खोलकर चेक किया तो उक्त पेटियों में पावर स्ट्रांग व्हिस्की के क्वार्टर रखे मिले तथा कुछ पेटियांे में एमडी ब्रांड की रम के क्वार्टर रखे मिले।
राज्यमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

मण्णापुरम फायनेंस लिमिटेड से  गायब 4 करोड़ रूपये का सोना भरतपुर से असिस्टेंट मैनेजर के घर से बरामद

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। - Dainik Bhaskar

डबरा. गैर बैकिंग वित्तीय कम्पनी मण्णापुरम फायनेंस लिमिटेड में 4 करोड़ रूपये के सोने की हेराफेरी के मामले में पुलिस ने कार्यवाही की है। पुलिस ने कम्पनी के असिस्टेंट मैनेजर और उसके पिता को हिरासत में लिया है। उनके भरतपुर स्थित उनके निवास से करीब 4 किलो 100 क्राम सोना बरामद किया गया है। यह मामला 25 तारीख को अपने सामने आया। यह मण्णापुरम फायनेंस लिमिटेड के प्रबंधक, बिजीलेंस टीम और अन्य कर्मचारी डबरा सिटी थाने पहुंचे। उन्होंने शिकायत दर्ज कराई कि बैंक से 4 किलो 380 ग्राम असली सोने को नकली सोने से बदल दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तत्काल अलर्ट हो गयी।
कम्पनी मैनेजमेंट के मैनेजर चन्द्रभान कुशवाह और असिस्टेंट मैनेजर विकास शर्मा को मुख्य संदिग्ध बताया है। पुलिस ने विकास को पहले ही दिन हिरासत में ले लिया। पूछताछ शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने कम्पनी के कार्यालय के सीसीटीवी फुटेज तलाशे। फुटेज में सामने आया है कि रविवार को विकास कार्यालय पहुंचा था। उसने गार्ड का किसी काम से बाहर भेज दिया था। उस बीच बैंक का सीसीटीवी भी बंद पाया गया।

मण्णापुरम फाइनेंस लिमिटेड जांच करती पुलिस।
भरतपुर से सोना किया बरामद
पुलिस का शक विकास पर गहराया और सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि चोरी गयी ज्वेलरी भरतपुर में उसके पिता के पास है। टीआई यशवंत गोयल के नेतृत्व में एसआई राजीव विरथरे, सुरेश कुशवाह, एएसआई रणवीर सिंह, हैडकान्स्टेबल रामवरन लोधी, आरक्षक अविनाश पटसारिया, जितेन्द्र रिछारिया,मिंटू परिहार और विनोद रात की टीम ने भरतपुर में दविश दी। टीम के विकास के पित ामहेश शर्मा को भी गिरफ्तार किया और उनसे 4 किलो 100 ग्राम सोना बरामद किया। यह सिटी पुलिस द्वारा अभी तक की सबसे बड़ी बरामदगी मानी जा रही है।
शक की सुई विकास की ओर
प्ूरे मामले में मुख्य किरदार मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर थे, क्योंकि इन दोनों के पास लॉकर की चाबी रहती थी। गुरूवार 25 सितम्बर से 2 दिन पूर्व पहले ही विकास शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दिया था। जिसके चलते शक सबसे अधिक विकास पर गहरा रहा था। विकास पुलिस की पकड़ में था। पुलिस को गुमराह कर रहा था। सीसीटीवी देखे तो जानकारी निकल कर आयी कि वह रविवार के दिन भी कार्यालय पहुंचा था। उसके बाद उसके आगरा में ज्वेलरी खरीदने के भी सबूत मिले थे। कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस भरतपुर पहुंची और 4 किलो सोना बरामद कर लिया है।

आरोपियों को कोर्ट ले जाती पुलिस।

आगरा से लाया था बैन टैक्स की ज्वेलरी

विकास के बारे में जानकारी लगी है कि उसने जब प्लान बनाया कि वह असली सोने को नकली सोने में बदलेगा तो उसने उसके लिए सबसे पहले नकली ज्वेलरी का इंतजाम करने की कोशिश की और इसके लिए वह आगरा गया।जहां से बाकायदा 4 किलो के लगभग बैन टैक्स की ज्वेलरी खरीद कर लाया और इस नकली बैन टैक्स की ज्वेलरी को उसने असली चार करोड़ की ज्वेलरी से बदल दिया। उसे अनुमान भी नहीं था कि वह इतनी जल्दी गिरफ्त में आएगा पर पुलिस की सक्रियता से मामला जल्दी सुलझ गया।

Newsमध्य प्रदेशमप्र छत्तीसगढ़राज्य

अमेरिका की समंदर में दम निकालने की तैयारी में है चीन, टाइप-4 विमानवाहक पोत कर रहा है तैयार

china type 004 aircraft carrierनई दिल्ली. 29 सितम्बर 2025 को चीनी सैन्य विशेषज्ञों ने पुष्टि की है कि चीन अपना चौथा विमानवाहक पोत टाइप-4 बनाना शुरू कर दिया है। यह न्यूक्लियर पॉवर से चलने वाला जहाज अमेरिकी नौसेना के फोर्ड-क्लास का सीधा मुकाबला करने के लिये बनाया जा रह है। इससे इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शक्ति संतुलन बदल सकता है। यह जहान चीन की नौसेनाए को मजबूत बनायेगा।

china type 004 aircraft carrier
टाइप-4 की खासियतें
टाइप-4 का वजन 1,10,000 से 1,20, 000 टन होगा। यह एक सुपरकैरियरा है। निर्माण दलाई शिपयार्ड में शुरू हो चुका है। सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि जहाज का ढांचा और कैटापल्ट लांच सिस्टम बन रहा है। लम्बाई 330-340 मीटर होगी। यह फ्यूजन टाइप 3 से थोड़ा लम्बा है। इसमें इलेक्ट्रॉमैग्नेटिक कैटापल्ट सिस्टम है। जो विमानों को तेजी से उड़ान भरने में मदद करेगा। हेलीपैड फ्लैट होगा। यह काटोबार सिस्टम पर चलेगा। जो विमानों कैटापल्ट से लांच करेगा। इससे अधिक विमान ले जा सकेगा।

china type 004 aircraft carrier
90 से अधिक विमान ले जाने की ताकत
टाइप 004 पर 90 से ज्यादा विमान रखे जा सकेंगे। इनमें जे-15टी हेवी स्ट्राइक फायटर (24-30), जे-35 स्टील्थ जेट (20 से अधिक), केजे-600 एयरबोर्न वॉर्निंग प्लेटफार्म और ड्रोन शामिल होंगे। अमेरिकी फोर्ड क्लास पर 75 विमान होते हैं। जैसे एफ-35 स्टील्थ फायटर, ई-2डी हॉकआई और ईए-18जी ग्रोलर होंगे।
अनलिमिटेड रेंज न्यूक्लियर पॉवर
यह चीन का पहला न्यूक्ल्यिर विमान वाहक पोत होगा। इसमें 2 प्रेशराइज्ड वॉटर रिएक्टर लगेंगे, जाकि 450-500 मेगावाट बिजली जनरेट करेगा। इससे जहाज को रीफ्यूलिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी। लम्बी दूरी तक चल सकेगा। अमेरिकी फोर्ड क्लास में 2 ए1बी रिएक्टर है। जो 700 मेगावाट से अधिक देते हैं। यह पॉवर कैटापल्ट रडार और भविष्य के हाई-एनर्जी हथियारों के लिये उपयोग होंगे। चीन की नौसेना जब पैसिफिक, इंडियन ओशन तक पहुंच सकेगी।
पुराने चीनी कैरियर्स से तुलना, चीन के पहले तीन विमानवाहक पोत…
लियाओनिंग (Type 001): सोवियत Kuznetsov का रिफिटेड वर्जन. स्की-जंप लॉन्च, स्टीम पावर. 36-44 विमान, ट्रेनिंग के लिए।
शांडोंग (Type 002): घरेलू बनाया, लेकिन STOBAR सिस्टम. 305 मीटर लंबा, सीमित क्षमता।
फुजियान (Type 003): इलेक्ट्रोमैग्नेटिक कैटापल्ट, फ्लैट डेक. 60-70 विमान, लेकिन कन्वेंशनल पावर. 316 मीटर लंबा।
Type 004 इनसे बड़ा कदम है. न्यूक्लियर पावर और कैटापल्ट से यह वेस्टर्न कैरियर्स जैसा बनेगा. लंबाई, हैंगर स्पेस और लॉजिस्टिक्स बेहतर होंगे.