Newsमध्य प्रदेशराज्य

जेयू: इंटर यूनिवर्सिटी सेंट्रल जोन यूथ फेस्टिवल के लिए चयन प्रक्रिया शुरू

ग्वालियर। 39वां एआईयू इन्टर यूनिवर्सिटी सेंट्रल जोन यूथ फेस्टीवल 25 से 30 नवम्बर को एमजीएम विश्वविद्यालय छत्रपति संभाजी नगर महाराष्ट्र की संगठन व्यवस्था में आयोजित किया जा रहा है।युवा उत्सव में 27 विधाएं आयोजित की जाएंगी। उक्त युवा उत्सव की विभिन्न सांस्कृतिक एवं साहित्यिक विधाओं में भागीदारी करने हेतु 29 एवं 30 सितम्बर को गालव सभागार में मध्य क्षेत्रीय युवा उत्सव चयन स्पर्धा आयोजित की जा रही है। इस युवा उत्सव के द्वितीय दिवस पर आज प्रात: 11.30 बजे से युवा उत्सव चयन स्पर्धा प्रारम्भ की गई। इस युवा उत्सव में सर्वप्रथम एकल नृत्य शास्त्रीय एवं एकल नृत्य फोक की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिसमें एकल नृत्य शास्त्रीय में 05 प्रतिभागी एवं एकल नृत्य फोक में 35 प्रतिभागियों ने अपनी उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन किया। इन प्रतियोगिताओं में डॉ.मोनिका श्रीवास्तव, शिखा सोनी एवं शिया नायक निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे।
इन प्रतियोगिताओं के पश्चात वक्तृत्व कला हिन्दी एवं अंग्रेजी की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमे लगभग 35 छात्र छात्राओ ने भागीदारी की। इन प्रतियोगिताओं में अशोक सम्राट, बलराम सोनी एवं आध्या दीक्षित निर्णायक की भूमिका में उपस्थित रहे। तत्पश्चात् प्रश्नमंच एव शास्त्रीय एकल वादन ताल वाद्य एवं स्वर वाद्य की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें 22 प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। शास्त्रीय एकल बादन ताल वाद्य एवं स्वर वाद्य की प्रतियोगिताओं हेतु मुकेश सक्सैना, मनीष करवडे एवं भरत नायक निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे।
चित्रकला प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत कार्टूनिंग, क्ले मॉडलिंग एवं रगोली की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें निर्णायक के रूप में मनीष चन्देरिया, उमेन्द्र वर्मा, दुष्यन्त सिंह, निधि बरैया, अनिता करकरे एवं अनिल बाथम निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे।अन्त में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. जेएन गौतम ने समस्त प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें युवा उत्सव से सम्बन्धित विभिन्न विधाओं की जानकारी दी साथ ही समस्त निर्णायकों धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *