शासकीय भूमि पर बना अवैध गैरेज हटाने की मांग
ग्वालियर – आमजनों की विभिन्न मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए जनसुनवाई आयोजित की गई। जिसमें नगर निगम ग्वालियर में सिटीसेंटर स्थित निगम मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई में वार्ड 48 मामा का बाजार कदम साहब का बाडा निवासी हरचरनलाल शर्मा ने आवेदन देते हुए बताया कि श्री प्रदीप पवार द्वारा अवैध रूप से शासकीय भूमि पर कब्जा कर कार गैरिज बना लिया है जिससे क्षेत्र के नागरिकों को आवागमन में असुविधा होती है।
जिसको लेकर अपर आयुक्त मुनीष सिंह सिकरवार ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही वार्ड 37 एबी रोड सनशाइन टॉवर के सामने लश्कर निवासी सुरेन्द्र कुमार दुबे ने आवेदन देते हुए बताया कि सीवर की लाइन टूट जाने के कारण उसका गंदा पानी घर में आ रहा है। आवेदक ने सीवर लाइन ठीक कराये जाने के संबंध में, वार्ड 6 जगनापुरा लधेडी निवासी गुलशन कुशवाह ने आवेदन देते हुए बताया कि जगनापुरा में महाराज सिंह कुशवाह व अन्य द्वारा अवैध कॉलोनी काटी जा रही है, आवेदक ने अवैध कॉलोनी पर कार्यवाही के संबंध सहित अन्य आवेदनों पर सुनवाई करते हुए कुछ समस्याओं का निराकरण त्वरित करते हुए बांकी समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही जनसुनवाई में पेयजल, अतिक्रमण, सफाई, विद्युत, आवास, सीवर सफाई, नामांतरण आदि से संबंधित 24 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिनके निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश अपर आयुक्त ने दिए।