राज्यमध्य प्रदेश

सिरोल पुलिस ने चेकिंग में पिकअप वाहन में अवैध शराब दो तस्कर को पकड़ा

थाने में रखी गई बरामद शराब की पेटियां।तस्करों से 150 पेटी अवैध शराब कीमती 11.5 लाख रुपये को एवं पिकअप वाहन क्र. एमपी07-एई-1865 कीमती करीबन 13.5 लाख रुपये कुल माल मशरुका करीबन 25 लाख रुपये का जप्त किया गया।
ग्वालियर समस्त थानों को अवैध मादक पदार्थ तथा अवैध शराब के खिलाफ अभियालन चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया। सूचना मिली कि एक सफेद रंग की पिकअप गाड़ी में अवैध शराब की पेटी भरकर मुरैना तरफ से झांसी तरफ जा रही है। जिसमें शराब की पेटियों  के ऊपर प्याज के बोरे रखे हुये है।
शराब की तस्करी में पकड़े गए दो आरोपी। - Dainik Bhaskar
सीएसपी  हिना खान के  साथ थाना सिरोल TI  गोविंद बगौली द्वारा मेहरा टोल के नजदीक पुलिस टीम को मुरैना की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग हेतु लगाया गया कुछ समय बाद मुरैना तरफ से एक सफेद रंग की पिकअप आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा प्रायवेट गाडियों की मदद से घेरकर रोकने का प्रयास किया तो उक्त पिकअप ने अपनी स्पीड़ बड़ा दी जिसका पीछाकर थोड़ी दूरी पर रोक लिया। तलाषी लेने पर पिकअप वाहन क्रमांक एमपी07-एई-1865 में दो व्यक्ति बैठे दिखे, जिसमें ड्राइवर से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम विकास उर्फ राहुल पुत्र अभिलाख सिंह जायसवाल उम्र 25 साल निवासी ग्राम जाजेपुरा थाना फूफ जिला भिण्ड तथा ड्राईवर के पास बैठे व्यक्ति ने अपना नाम राकेश सिंह पुत्र स्व. हमीर सिंह भदौरिया उम्र 40 साल निवासी अग्रवाल कॉलोनी थाना सिटी कोतवाली जिला भिण्ड बताया। दोनों व्यक्तियों से गाड़ी में रखे माल (प्याज आदि) के बारे में पूछताछ की तो दोनों घबराने लगे। उसके बाद पुलिस द्वारा उक्त सफेद रंग के पिकअप वाहन में रखी प्याज को उतारा गया, प्याज को बोरांे के हटाने के बाद अन्दर तिरपाल के नीचे भूरे रंग के गत्ते की पेटिया रखी मिली जिन्हे मौके पर खोलकर चेक किया तो उक्त पेटियों में पावर स्ट्रांग व्हिस्की के क्वार्टर रखे मिले तथा कुछ पेटियांे में एमडी ब्रांड की रम के क्वार्टर रखे मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *