मण्णापुरम फायनेंस लिमिटेड से गायब 4 करोड़ रूपये का सोना भरतपुर से असिस्टेंट मैनेजर के घर से बरामद
डबरा. गैर बैकिंग वित्तीय कम्पनी मण्णापुरम फायनेंस लिमिटेड में 4 करोड़ रूपये के सोने की हेराफेरी के मामले में पुलिस ने कार्यवाही की है। पुलिस ने कम्पनी के असिस्टेंट मैनेजर और उसके पिता को हिरासत में लिया है। उनके भरतपुर स्थित उनके निवास से करीब 4 किलो 100 क्राम सोना बरामद किया गया है। यह मामला 25 तारीख को अपने सामने आया। यह मण्णापुरम फायनेंस लिमिटेड के प्रबंधक, बिजीलेंस टीम और अन्य कर्मचारी डबरा सिटी थाने पहुंचे। उन्होंने शिकायत दर्ज कराई कि बैंक से 4 किलो 380 ग्राम असली सोने को नकली सोने से बदल दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तत्काल अलर्ट हो गयी।
कम्पनी मैनेजमेंट के मैनेजर चन्द्रभान कुशवाह और असिस्टेंट मैनेजर विकास शर्मा को मुख्य संदिग्ध बताया है। पुलिस ने विकास को पहले ही दिन हिरासत में ले लिया। पूछताछ शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने कम्पनी के कार्यालय के सीसीटीवी फुटेज तलाशे। फुटेज में सामने आया है कि रविवार को विकास कार्यालय पहुंचा था। उसने गार्ड का किसी काम से बाहर भेज दिया था। उस बीच बैंक का सीसीटीवी भी बंद पाया गया।
भरतपुर से सोना किया बरामद
पुलिस का शक विकास पर गहराया और सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि चोरी गयी ज्वेलरी भरतपुर में उसके पिता के पास है। टीआई यशवंत गोयल के नेतृत्व में एसआई राजीव विरथरे, सुरेश कुशवाह, एएसआई रणवीर सिंह, हैडकान्स्टेबल रामवरन लोधी, आरक्षक अविनाश पटसारिया, जितेन्द्र रिछारिया,मिंटू परिहार और विनोद रात की टीम ने भरतपुर में दविश दी। टीम के विकास के पित ामहेश शर्मा को भी गिरफ्तार किया और उनसे 4 किलो 100 ग्राम सोना बरामद किया। यह सिटी पुलिस द्वारा अभी तक की सबसे बड़ी बरामदगी मानी जा रही है।
शक की सुई विकास की ओर
प्ूरे मामले में मुख्य किरदार मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर थे, क्योंकि इन दोनों के पास लॉकर की चाबी रहती थी। गुरूवार 25 सितम्बर से 2 दिन पूर्व पहले ही विकास शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दिया था। जिसके चलते शक सबसे अधिक विकास पर गहरा रहा था। विकास पुलिस की पकड़ में था। पुलिस को गुमराह कर रहा था। सीसीटीवी देखे तो जानकारी निकल कर आयी कि वह रविवार के दिन भी कार्यालय पहुंचा था। उसके बाद उसके आगरा में ज्वेलरी खरीदने के भी सबूत मिले थे। कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस भरतपुर पहुंची और 4 किलो सोना बरामद कर लिया है।
आगरा से लाया था बैन टैक्स की ज्वेलरी
विकास के बारे में जानकारी लगी है कि उसने जब प्लान बनाया कि वह असली सोने को नकली सोने में बदलेगा तो उसने उसके लिए सबसे पहले नकली ज्वेलरी का इंतजाम करने की कोशिश की और इसके लिए वह आगरा गया।जहां से बाकायदा 4 किलो के लगभग बैन टैक्स की ज्वेलरी खरीद कर लाया और इस नकली बैन टैक्स की ज्वेलरी को उसने असली चार करोड़ की ज्वेलरी से बदल दिया। उसे अनुमान भी नहीं था कि वह इतनी जल्दी गिरफ्त में आएगा पर पुलिस की सक्रियता से मामला जल्दी सुलझ गया।