PHE, PWD और WRD के कर्मचारियों को हाईकोर्ट से मिली राहत, 1 जनवरी 2016 से मिलेगा 7वां वेतनमान, 5000 कर्मचारियों को होगा लाभ
ग्वालियर. हाईकोर्ट की खंडपीठ ने न्यूनतम वेतनमान पाने वाले कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। इस आदेश के बाद मध्यप्रदेश के जल संसाधन, पीएचई और पीडब्ल्यूडी के 5 हजार से ज्यादा कर्मचारियोें को जनवरी 2016 से 7वें वेतानमान फायदा मिल सकेगा। यह मामला मदन सिंह कुषवाह की याचिका से जुड़ा है। वह पीएचई विभाग में संविदा पर भर्ती हुए थे और बाद में हाईकोर्ट के आदेश पर नियमित हुए। विभाग ने उन्हें हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद दिसम्बर 2016 से छठे वेतनमान का फायदा दिया था। लेकिन 7वे वेतनमान का फायदा देने के लिये तैयार हो गया। हालांकि कर्मचारी जनवरी 2016 से फायदा चाहते थे। इसे लेकर 2021 में एक और याचिका दाखिल की गयी।
इस याचिका पर सुनवाई करते हुए ग्वालियर हाईकोर्ट की खंडपीठ ने पीएचई विभाग को जनवरी 2016 से 7वें वेतनमान का लाभ देने का अदेश दिया था। इस फैसले के बाद पीडब्ल्यूडी, जल संसाधन को भी अपने नियमित कर्मचारयों को जनवरी 2016 से 7वें वेतनमान का फायदा देना होगा। राज्यभर में ऐसे कर्मचारियों की संख्या 5 हजार से ज्यादा है।