राज्यNewsमध्य प्रदेश

सेवा पखवाड़ा में कलेक्टर ने मंगलधाम वृद्धाश्रम में मनाया अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस

ग्वालियर – जो अपनेपन से वंचित और उपेक्षा के दर्द से पीड़ित हैं , जब उन्हें स्नेहिल सम्मान मिला तो उनकी आँखों में अपनत्व छलक आया। यहाँ बात हो रही है नेहरू नगर ठाठीपुर में संचालित मंगलधाम वृद्धाश्रम में सेवा पखवाड़ा एवं अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुए कार्यक्रम की। कलेक्टर रुचिका चौहान ने इस अवसर पर जब सम्मान पूर्वक एवं आत्मीयता के साथ इन वृद्ध जनों को पुष्पमाला पहनाकर शॉल – श्रीफल भेंट किए तो सभी बुजुर्गों के हाथ आशीर्वाद के लिए उठ गए। साथ ही उनके चेहरों पर खुशनुमा अपनत्व की चमक उभर आई।
कलेक्टर ने वृद्धाश्रम के रहवासी बुजुर्गों से कहा कि पवित्र महानवमी की अवसर पर मुख्यमंत्री ने आप सबका हाल-चाल जानने एवं आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए मुझे यहां भेजा है। यह सुनकर सभी बुजुर्गों के चेहरों पर कुछ ऐसे भाव उभरे मानो वे कहना चाह रहे हैं कि हम असहाय नहीं, मेरे भी अपने हैं। वृद्धाश्रम के रहवासियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश इस मौके पर विभागीय अधिकारियों को दिए। साथ ही कहा की खासतौर पर बुजुर्गों की आंखों व दांतों की जांच कराई जाए। उन्होंने सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ वृद्ध आश्रम के बुजुर्गों को दिलाने और विशेष शिविर लगाकर शेष बुजुर्गो के आधार कार्ड बनवाने के निर्देश भी दिए। वर्तमान में इस आश्रम में कुल मिलाकर 25 बुजुर्ग महिला व पुरुष रह रहे हैं।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार सत्यम एवं प्रभारी संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय व डिप्टी कलेक्टर भूमिजा सक्सेना भी कलेक्टर के साथ वृद्ध आश्रम में पहुंची थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *