अधिकारियों ने हबीपुरा बस्ती में पहुँचकर व्यवस्थाओं को किया बेहतर
ग्वालियर -नगर निगम के वार्ड क्र.-59 में स्थित हबीपुरा बस्ती का रास्ता अब खुल गया है और लोगों का आवागमन सुगमता से प्रारंभ हो गया है। इसके साथ ही विद्युत व्यवस्था के साथ-साथ बस्ती वासियों के लिये स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाओं का वितरण भी किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अतुल सिंह एवं तहसीलदार कुलदीप दुबे ने बस्ती का भ्रमण कर बस्तीवासियों से चर्चा की।
कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम के अधिकारियों ने बस्ती में पहुँचकर व्यवस्थायें सुनिश्चित कीं। बस्तीवासियों के लिये मेडीकल कैम्प, विद्युत व्यवस्था का सुचारू संचालन के साथ-साथ आम रास्ते को भी सुगम बना दिया गया है। बस्ती में निवासरत बच्चे स्कूल भी सुगमता से जा रहे हैं। नगर निगम के माध्यम से सफाई व्यवस्था के साथ-साथ फॉगिंग का कार्य भी कराया गया है।