ग्वालियर में तेज बारिश से कच्चा मकान ढहा, पड़ोसी घायल
ग्वालियर. शहर में बुधवार सुबह तेज बारिश के कारण एक कच्चा मकान ढह गया। इस हादसे में मकान मालिक राकेश कुशवाह के सिर में चोट आई है। घटना शहर के गुढा इलाके में डांग वाले बाबा पहाडी पर हुई। राकेश कुशवहा पेश से पेंटर है और अपने परिवार के साथ इस मकान में रहते थे। हादसे के समय वह अपनी पत्नी शशि और दो बेटों प्रदीप व एक अन्य के साथ घर के अंदर सो रहे थे।
देर रात करीब 1 बजे पडोसी का आधा मकान उनके कच्चे मकान पर आ गिरा जिससे राकेश कुशवहा का मकान पूरी तरह ढह गया। गृहस्थी का सामान भी मलबे के नीचे ढबकर नष्ट हो गया। इस घटना में राकेश कुशवहा के सिर में गंभीर चोटें आई है। हालांकि उनकी पत्नी और दोनों बेटों की जान बाल-बाल बच गई।
राकेश कुशवाहा ने आरोप लगाया कि पडोसी परिवार की ओर से पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं की गई थी। पिछले 48 घंटों में हुई भारी बारिश के कारण पानी नीचे बैठा और मकान ढह गया। हादसे के बाद राकेश कुशवहा के परिवार ने प्रशासन से तत्काल मदद की गुहार लगाई है।