दशहरा से पहले सोने की कीमत में जोरदार उछाल
नई दिल्ली. 2 अक्टूबर को पूरे देश में धूमधाम से दशहरा मनाया जाएगा। इससे पहले सोना-चांदी के रेट में जोरदार उछाल देखने को मिला है। जहां चांदी की कीमत में 2000 रुपये प्रति किलो से ज्यादा बढोतरी है। वहीं सोने में 1000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। दोनों में ही लगातार बढोतरी जारी है।
चांदी की नई कीमत
फिलहाल दोपहर 2 बजे के आस पास चांदी की कीमत 144533 रुपये चल रही है। इसमें 2388 रुपये प्रति किलो की बढोतरी दर्ज की गई है। चांदी ने अब तक 142466 रुपये प्रति किलो पहुंचकर लो रिकॉर्ड और 144844 रुपये पहुंचकर हाई रिकॉर्ड बनाया है।
गोल्ड का लेटेस्ट रेट
दूसरी ओर सोने की दोपहर 2.22 बजे कीमत 118329 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है। इसमें 1064 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढोतरी है। सोने ने अब तक 117094 रुपये प्रति 10 ग्राम का लो रिकॉर्ड और 118444 रुपये प्रति 10 ग्राम का हाई रिकॉर्ड बनाया है।