बरसात होने के बावजूद भीगते पानी में चौराहे यातायात व्यवस्था बनाए रखने वाले पुलिस कर्मियों का किया सम्मान
ग्वालियर -आगामी त्यौहारों की बजह से बाजारों एवं चौराहों पर भीड़भाड़ को दृष्टिगत रखते हुए SSP धर्मवीर सिंह के निर्देश पर एवं ASP विदिता डागर ने DSP यातायात अजीत सिंह चौहान के द्वारा यातायात पुलिस के तीनों थाना प्रभारियों को शहर में चाकचौबंद यातायात व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिये गये हैं।
TI यातायात गोला का मन्दिर सूबेदार अभिषेक रघुवंशी द्वारा यातायात पुलिस बल को ब्रीफ क्षेत्र के व्यस्तम चौराहा गोला का मन्दिर पर यातायात व्यवस्था सुचारू बनाये रखने हेतु ड्यूटी पर लगाया गया। लगातार बरसात होने के कारण दोपहर 3.45 बजे से रात्रि 8.45 बजे तक लगातार 5 घंटे स्मार्ट सिटी का गोला का मन्दिर चौराहा पर स्थित यातायात सिंग्नल बंद हो गये थे। चूकिं गोले का मंदिर चौराहा शहर का सबसे व्यस्तम एवं अधिक यातायात दबाव वाला चौराहा है. जिस पर बिना सिंग्नल के यातायात का संचालन करने में काफी अधिक समस्या आती है। एका-एक बारिस होने के दौरान यहां पर उपस्थित बल द्वारा यातायात का संचालन बडी कुशलतापूर्ण तरीके से किया जिससे उक्त चौराहा पर यातायात का संचालन सुगमता से होता रहा।
माला पहनाकर किया गया सम्मानित
गोला का मन्दिर चौराहा पर लगन व मेहनत से अपने कर्तव्य का निर्वहन करने वाले यातायात पुलिस के ASI ओमप्रकाश गर्ग, ASI दिलीप शर्मा, HC अमित त्रिपाठी, आरक्षक कृष्णपाल, अशोक कलावत, शाकिर अली, मोहन सिंह, विनोद, सुनील विमल, . शिवप्रताप सिंह, जोगेन्द्र सिंह, गगन, दिनेश गुर्जर, सैनिक दीपक शर्मा, विजय राम शर्मा, राहुल को अपने कार्यालय में बुलाकर शॉल, श्रीफल एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया और सभी अधिकारी व कर्मचारियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के माध्यम से पुरस्कृत करने हेतु इनाम प्रतिवेदन भी भेजा गया है।