VISM में नवदुर्गा महोत्सव का हुआ समापन
ग्वालियर- VISM ग्रुप आॅफ स्ट्डीज़ में नौ दिन से चल रहें नवदुर्गा उत्सव, श्रद्धा, भक्ति और धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। 9 दिन तक चले इस महोत्सव में महाआरती, गरबा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्र-छात्राओं द्वारा मां दुर्गा के पण्डाल की साज-सज्जा एवं पूजा का आयोजन 9 दिनों तक किया गया, जिसमें प्रतिदिन माता की आरती, पूजा और प्रसाद वितरण किया गया।
आज महोत्सव के अंतिम दिन आचार्य जी के द्वारा विधि-विधान से हवन सम्पन्न कराया गया। इसके पश्चात् महाविद्यालय परिसर में कन्याओं के पूजन उपरान्त भण्डारे का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं, स्टाॅफ एवं व्हीआईएसएम हाॅस्पिटल में आये हुए मरीजों के अंटेडरो ने प्रसादी ग्रहण की। इस मौके पर संस्थान के चेयरमैन डाॅ. सुनील राठौर ने कहा कि यह आयोजन विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति और आस्था के मूल्यों को सुदृढ़ करने का एक प्रयास है। हम हर वर्ष इसे और भव्य रूप से आयोजित करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि माता रानी का आगमन न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा से हमें प्रेरित करता है, बल्कि यह हमें एकता, अनुशासन और सेवा की भावना से भी जोड़ता है।
विसर्जन का यह क्षण भले ही विदाई का प्रतीक हो, लेकिन यह नई शुरुआत, नई ऊर्जा और आशाओं का संदेश भी देता है। मेरी माता रानी से प्रार्थना है कि वे हम सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें, हमारे जीवन में सुख, शांति और सफलता का संचार करें, और हम सभी विद्यार्थियों को ज्ञान और विवेक के मार्ग पर अग्रसर करें। इस अवसर पर संस्थान की चेयरपर्सन सरोज राठौर, ग्रुप निदेशक डाॅ. प्रज्ञा सिंह, समाजसेवी मुकेश भदौरिया, स्टाॅफ एवं समस्त छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहें। सुनील राठौर ने कहा कि यह आयोजन विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति और आस्था के मूल्यों को सुदृढ़ करने का एक प्रयास है। हम हर वर्ष इसे और भव्य रूप से आयोजित करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि माता रानी का आगमन न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा से हमें प्रेरित करता है, बल्कि यह हमें एकता, अनुशासन और सेवा की भावना से भी जोड़ता है। विसर्जन का यह क्षण भले ही विदाई का प्रतीक हो, लेकिन यह नई शुरुआत, नई ऊर्जा और आशाओं का संदेश भी देता है।
मेरी माता रानी से प्रार्थना है कि वे हम सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें, हमारे जीवन में सुख, शांति और सफलता का संचार करें, और हम सभी विद्यार्थियों को ज्ञान और विवेक के मार्ग पर अग्रसर करें। इस अवसर पर संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर, ग्रुप निदेशक डाॅ. प्रज्ञा सिंह, समाजसेवी श्री मुकेश भदौरिया, स्टाॅफ एवं समस्त छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहें।