Sports

NewsSportsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

विश्व कप के फायनल मैच में विरोट कोहली से लिपटा फिलिस्तीन युवक

मैच के बीच ग्राउंड में घुसे फिलिस्तीन समर्थक को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले जाया गया। - Dainik Bhaskar

अहमदाबाद-नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में सुरक्षा में चूक सामने आई। भारत-ऑस्ट्रेलिया के मैच के बीच ग्राउंड पर अचानक एक फिलिस्तीन समर्थक घुस आया। वो बैटिंग कर रहे विराट कोहली से जबरन लिपट गया। मैच में घुसे युवक ने चेहरे पर मास्क और फिलिस्तीन को आजाद करो के मैसेज वाली टी-शर्ट पहनी हुई थी। उसके हाथ में फिलिस्तीन का झंडा भी था। हालांकि ग्राउंड पर पहुंची सिक्योरिटी टीम ने उसे तुरंत पकड़ लिया।
फैन को पूछताछ के लिए चांदखेड़ा पुलिस स्टेशन ले जाया गया। जहां उसने बताया कि वो ऑस्ट्रेलिया का नागरिक है और उसका नाम जॉन है। वो विराट कोहली से मिलना चाहता था और फिलिस्तीन का समर्थन करता है। स्टेडियम में वर्ल्ड कप फाइनल देखने के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज समेत 1 एक लाख से ज्यादा लोग पहुंचे।

कोहली के कंधे पर हाथ रखा
फिलिस्तीन समर्थक ने विराट कोहली के कंधे पर हाथ भी रखा। इसके बाद सिक्योरिटी ऑफिशियल्स उसे पकड़ने के लिए मैदान पर दौड़ लगाते दिखे। ये घटना 14वें ओवर की तीसरी बॉल के बाद हुई। इस दौरान पिच पर कोहली के साथ केएल राहुल खेल रहे थे।

 

NewsSportsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

शुभमिन गिल ने बनाये 104 रन

इन्दौर. एमपी के इन्दौर स्थित होलकर स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एक दिवसीय मैच में 92 बॉल्स पर बल्लेबाज शुभमिन गिल ने 100 रन बनाये है। एबॉट की बॉल पर एक रन लेकर 100 रन पूरे किये।

PoliticsSportsStyleखेलमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया क्रिकैट मैच पर चल रहे ऑनलाइन सट्टा में 12 सट्टेबाज 40 मोबाइल और 1 लैपटॉप दबोचे

ग्वालियर. इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे क्रिकेट मैच के ऑनलाइन सट्टा चला रहे सट्टेबाजों को रात को लगभग बजे मुरार थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मुरार स्थित एमराल्ड सिटी के 3 फ्लैट में छापा मार कर 12 सट्टेबाजों को ऑनलाईन जुआ खेलते हुए दबोचा है। इस कार्यवाही में पुलिस मोके से 12 सट्टेबाजों से 40 मोबाइल, 1 लैटटॉप और एक राइफल जब्त की गयी है।
पुलिस ने बताया है कि पकड़े 12 सट्टेबाजों को पूछताछ के लिये मुरार थाने में बैठाया गया है, अभी कार्यवाही जारी है कुछ देर में एफआईआर दर्ज की जायेगी।
खबर में अपडेट जारी है

 

NewsSportsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

ऑल इंडिया IPSC गर्ल्स वॉलीबॉल टूर्नामेंट में अंडर-19 में सिंधिया कन्या विद्यालय रहा 1st रनर अप

ग्वालियर -सिंधिया कन्या विद्यालय में तीन दिवसीय ऑल इंडिया आई.पी.एस.सी. गर्ल्स वॉलीबॉल टूर्नामेंट समारोह का भव्य समापन हुआ। जिसमें विभिन्न प्रसिद्ध विद्यालयों से लगभग 180 छात्राओं ने टूर्नामेंट में भाग लिया। मेजबान टीम सिंधिया कन्या विद्यालय सहित 7 अन्य विद्यालय क्रमशः द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल, विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार, मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय सोनीपत, मोदी स्कूल लक्ष्मणगढ़, आसाम वैली स्कूल असम, महारानी गायत्री देवी गर्ल्स स्कूल जयपुर, और बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी की टीमें उपस्थित थी।
मुख्य अतिथि के रूप में अजय सिंह, सिंधिया फोर्ट प्राचार्य उपस्थित थे। यह संपूर्ण कार्यक्रम विद्यालय प्राचार्या श्रीमती निशी मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।  मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छों से किया गया तथा स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। प्राचार्या श्रीमती निशी मिश्रा द्वारा उदबोधन प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने समस्त बाहर से आई टीमों का स्वागत किया तथा समस्त विद्यालयों के प्राचार्यों को धन्यवाद दिया। सिंधिया कन्या विद्यालय की कक्षा-10 की दो छात्राओं – वेदांशी गुप्ता तथा तोशिका मिश्रा के द्वारा रिदमिक योगा आसन क्रमशः बकासन, चक्रासन, कपोतासन, कोकिलासन आदि की भव्य प्रस्तुति दी गयी ।

तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा टूर्नामेंट समाप्त होने की घोषणा की गयी। जीती हुई टीमों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरूस्कार वितरित किए गए। विद्यालय हैड गर्ल, कनिशा राय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।प्रातः काल अंडर-19 केटेगरी में सेमी-फाइनल में दो मैच हुए। पहला मैच मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय सोनीपत और महारानी गायत्री देवी गर्ल्स स्कूल जयपुर के बीच हुआ जिसमें मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय सोनीपत ने जीत हासिल की।
अंडर-19 केटेगरी में
1 विनर मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय सोनीपत
2 1st रनरअप* सिंधिया कन्या विद्यालय
3 2nd रनर अप विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार
4 बेस्ट प्लेयर शगुन (मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय सोनीपत)
5 बेस्ट सर्वर भूमि सिंह (सिंधिया कन्या विद्यालय)
6 बेस्ट अटैकर नियाशा चौधरी (सिंधिया कन्या विद्यालय)

अंडर-17 केटेगरी में
1 विनर विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार
2 1st रनर अप मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय सोनीपत
3 2nd रनर अप द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल
4 बेस्ट प्लेयर नीया (विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार)
5 बेस्ट सर्वर वैष्णवी (विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार)
6 बेस्ट अटैकर अनु (मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय सोनीपत)

अंडर-14 केटेगरी में
1 विनर मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय सोनीपत
2 1st रनर अप द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल
3 2nd रनर अप विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार
4 बेस्ट प्लेयर मेघा (मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय सोनीपत)
5 बेस्ट सर्वर मानवी अलावट (विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार)
6 बेस्ट अटैकर आद्या नारायण (द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल)

इस कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्या- श्रीमती निशी मिश्रा, बरसर- सेल्विन माईकेल, उप प्राचार्या-श्रीमती गरिमा सांधु, इवेंट कोऑर्डिनेटर- श्रीमती शिवांगी सहाय, सुमन चौधरी, मीडिया प्रभारी – श्रीमती वैशाली श्रीवास्तव, उपस्थित थे। इस टूर्नामेंट में टेक्निकल ऑफिशल के रूप में नीरज कुमार यादव वॉलीबॉल कोच, खेल प्रबंधन और कोचिंग विभाग एल.एन.आई.पी.ई., ग्वालियर भी उपस्थित थे।

Sportsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

श्रीलंका की टीम 15.2 ओवर में 50 रन टीम ऑलआउट, सिराज ने 6 विकेट झटके, हार्दिक 3 और बुमराह को 1 विकेट मिला

कोलंबो. एशिया कप के फायनल मुकाबले में भारत और श्रीलंका के बीच टक्कर हो रही है इसी क्रम में भारतीय बॉलरों ने श्रीलंका की पूरी टीम को महज 50 रन पर समेट दिया है। भारत के सामने 51 रन बनाने लक्ष्य दिया है। अब भारतीय बल्लेबॉजों को बल्लेबाजी करना है। जिसमें सिराज को 6 विकेट, हार्दिक को 3 विकेट और 1 विकेट बुमराह को मिला है। श्रीलंकाई टीम सिर्फ 50 रनों पर सिमट गयी है। श्रीलंका 15.2 ओवर्स ही खेल पायी है। मथीशा पथिराना आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे। पथिराना को हार्दिक पंड्या ने ईशान किशन के हाथों कैच कराया है।

 

NewsSportsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्यराष्ट्रीय

देश का पहला खेलकेन्द्र स्टेडियम बनकर तैयार, 15 अगस्त हैंडओवर की तैयारी

ग्वालियर. एबीवी ट्रिपल आईटीएम के सामने देश का पहला खेल केन्द्र बनकर तैयार हैं। जिसमें दिव्यांग खिलाड़ी न सिर्फ खेलों का हुनर सीखेंगे बल्कि पढ़ाई भी कर सकेंगे। देशभर के दिव्यांगजनों के लिये लगभग 170 करोड़ रूपये की लागत से खेलगांव सेंटर फॉर डिसेबिलिटी(सीडीएस) बनकर तैयार हो गया है देश के दिव्यांग खिलाडि़यों के लिये ग्वालियर में नई राह खुलने जा रही है। राजस्थान की कंपनी हाईटेक कॉम्पीटेट बिल्डर्स प्रा. लि के प्रोजेक्ट इंचार्ज सागर गुप्ता ने बताया है कि इसका निर्माण 22 हेक्टर एरिया समय सीमा 2 वर्ष की गयी है इसलिये इसे 15 अगस्त तक केन्द्र सरकार को हैंडओवर करना होगा। सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की देखरेख में सीपीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ एसआर सिरोठिया के सुपरविजन में तैयार किया गया है।
छात्रावास में 400 लोग ठहर सकेंगे
इसमें छात्रावास भी बनकर भी तैयार हो गया है प्रोजेक्ट इंचार्ज सागर गुप्ता के अनुसार हॉस्टल में 200 गर्ल्स और 200 बॉयज के ठहरने की व्यवस्था की गयी है। उनकी शिक्षा के साथ स्पेशल ट्रेनिंग भी विभाग की देखरेख में होगी। स्टेडियम में प्रतिभावान दिव्यांग खिलाडि़यों को राष्ट्रीय अंर्तराष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिये तैयार किया जायेगा। इसके अलावा अब शहर में भी पैराऑलपिंक जैसे बड़े आयोजन के रास्ते खुलेंगे। खेल केन्द्र स्टेडियम में देश भर के दिव्यांग बच्चों को उनकी योग्यता और मैरिट के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा।
दर्शकों के बैठने की क्षमता
आउटडोर स्टेडियम में खेल आयोजन के दौरान में 6 हजार 500 लोगों, इनडोर स्टेडियम में भी 1.5 हजार दर्शकों स्वीमिंग पुल के पास भी 500 दर्शकों की बैठने की व्यवस्था की गयी है।
यह खेल केन्द्र में होंगे खास
आउटडोर एथलेक्टिस स्टेडियम, इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, बेसमेंट पार्किंग सुविधा, 2 स्वींमिंग पूल, एक कवर और एक आउटडोर, क्लास रूम के साथ हाईपरफामेंस सेंटर, एथलीट्स के लिये छात्रावास, स्पोर्ट्स एकेडमिक एंड रिसर्च, चिकित्सा सुविधा और प्रशासनिक ब्लॉक हैं।
इन खेलों की ट्रेनिंग मिलेगी
इनडोर- बैडमिंटन, बॉस्केटबॉल, टेबिल टेनिस, वॉलीबॉल, जूडो, ताइक्वांडो, तलवारबाजी और रग्बी।
अनुकूचित खेल इनडोर- बोस्किया, गोलबॉल, फुटबॉल 5ए साइड, पैराडांस स्पोर्ट्स व लिफ्ंिटग।
एकीकृत खेल(आउटडोर)- एथलेटिक्स, तीरंदाजी, फुटबॉल 7ए साइड और टेनिस।
स्वींमिंग (इनडोर और आउटडोर)
कोच की भर्ती और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
खेलकेन्द्र, स्टेडियम के बाद अलग-अलग खेलों में विभिन्न कोचेस की भर्ती होगी। इससे खेल के क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढेंगे। जो लोग स्पेशल डिग्री के साथ किसी खेल में विशेषज्ञ हैं। उन्हें यहां पर नौकरी का मौका मिलेगा। स्थानीय स्तर की प्रतिभाओं को बतौर प्रैक्टिकल भी खेल की नयी विधाओं और तकनीकों का सीखने का अवसर मिलेगा।
खेल केन्द्र बनकर तैयार, नाम फायनल होना है
खेल केन्द्र स्टेडियम का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इनमें खेलों के लिये उपकरणों की खरीदारी जैम के माध्यम से की जा रही है। खेल केन्द्र स्टेडियम का फिलहाल नाम तय नहीं हुआ है। इस पर बड़े स्तर पर विचार चल रहा है। जल्द नाम भी तय हो जायेगा। 15 अगस्त खेल केन्द्र स्टेडियम संबंेधित विभाग को हैंडओवर करने की तैयारी चल रही है।
श्रीराम सिरोठिया, EE, सीपीडब्ल्यूडी, ग्वालियर

NewsSportsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

NCR प्रयागराज, CTC मुंबई एवं पंजाब सिंध बैंक जालंधर का अगले दौर में प्रवेश

83 वी अखिल भारतीय सिंधिया गोल्ड कप हॉकी प्रतियोगिता
ग्वालियर -एनसीआर प्रयागराज ने मध्यप्रदेश एकादश जबलपुर की टीम को 4-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। दूसरे मुकाबले में सीटीसी मुंबई ने यूपी इलेवन को 4-3 से हराकर सिंधिया फुटबॉल प्रतियोगिता से बाहर किया। अंतिम मुकाबला पंजाब सिंध बैंक जालंधर एवं कस्टम मुंबई के बीच खेला गया जिसमें‌ पंजाब सिंध बैंक ने जीत दर्ज की।
नगर निगम द्वारा जिला खेल परिसर कंपू पर दूधिया रोशनी में आयोजित 83 भी अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन आज हुए पहले मुकाबलों में एनसीआर को को 21 वे मिनट पर मिले पेनल्टी कॉर्नर को तेजतर्रार खिलाड़ी दीपक ने गोल कर अपना खाता खोला। इसके बाद जबलपुर के खिलाड़ियों ने तेजी के साथ खेलना शुरू किया जिसके परिणाम स्वरूप जबलपुर के 10 नंबर जर्सी पहनकर खेल रहे शोन गिलार्डविन ने 34 वे मिनट में मिले पेनल्टी को गोल में बदल कर मैच का परिणाम 1-1 कर दिया इस परिणाम के बाद एनसीआर प्रयागराज के अजय यादव ने 43 में मिनट अर्जुन शर्मा 49 मिनट तरुण अधिकारी 53 मिनट में गोल किया। इसी स्कोर पर मैच समाप्त हुआ, अंतिम मैच में पंजाब सिंध बैंक ने कस्टम मुंबई को 4-1 से हराकर आगे खेलने की जगह बनाई।
नगर निगम सहायक खेल अधिकारी अयोध्या शरण शर्मा ने बताया कि आज 28 मार्च को दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे पहला मैच सी आर जैड विरुद्ध सी टी सी मुंबई 6 बजे, दूसरा मैच इंडियन आयल मुंबई विरुद्ध सी आर पी एफ दिल्ली की टीमों के बीच 8 बजे से खेले जाएंगे।

NewsSportsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्यराष्ट्रीय

टेस्ट मैच की आखिरी वॉल और केन विलियमसन की डाइव और फायनल में पहुंचा भारत

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के मैच का रोमांच

नई दिल्ली. भारत में सोमवार की सुबह क्रिकेट फैंस के लिये सवालों से घिरी हुई थी। क्या भारत वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचेगा? क्या श्रीलंका न्यूजीलैंड में इतिहास रचेगा? एक ओर अहमदाबाद में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतिम टैस्ट मैच का आखिरी दिन था। दूसरी तरफ क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड -श्रीलंका के बीच जारी पहले टेस्ट का भी आखिरी दिन था। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिये टीम इंडिया के फैंस की नजरें क्राइस्टचर्च में टिकी थी। जो उम्मीद भारत के हर फैन ने लगाई थी वह सफल साबित हुई।
क्राइस्टचर्च में एक ऐसा टेस्ट मैच देखने को मिला। जिसे टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे रोमांचक मैच भी कहा जा सकता है। एक-एक विकेट के लिये लड़ती हुई श्रीलंका की टीम। पहले रनों की बौछार करती और बाद में एक-एक रन7 लेती न्यूजीलैण्ड की टीम, अंत में विकेटों की बौछार और फिर केन विलियमसन की ऐसी पारी जिसने उनकी टीम नहीं बल्कि भारत को लाभ पहुंचाया।
न्यूजीलैण्ड अक्सर आईसीसी के इवेंट्स में भारत का सपना तोउ़ता हुआ नजर आया है। लेकिन इस बार उसकी वजह से टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 के फाइनल में पहुंची है। यह कमाल कैसे हो पाया और आखिरी बॉल तक किस तरह क्रिकेट फैंस की सांसें थमी रहीं।

टेस्ट मैच का आखिरी ओवर, जीत के लिए 8 रनों की जरूरत

69.1 ओवर- केन विलियमसन ने 1 रन लिया
69.2 ओवर- मैट हेनरी ने 1 रन लिया
69.3 ओवर- मैट हेनरी रन आउट हुए (1 रन बना)
69.4 ओवर- केन विलियमसन ने चौका लगाया
69.5 ओवर- डॉट बॉल
69.6 ओवर- केन विलियमसन ने 1 रन लिया (न्यूजीलैंड मैच जीता)

श्रीलंका और न्यूजीलैंड मैच का स्कोरबोर्ड
–    श्रीलंका पहली पारी- 355, न्यूजीलैंड पहली पारी- 373
–    श्रीलंका दूसरी पारी- 302, न्यूजीलैंड दूसरी पारी- 285/8

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की प्वाइंट टेबल
–    ऑस्ट्रेलिया- 68.52 जीत प्रतिशत, 11 जीत, 3 हार, 4 ड्रॉ
–    भारत- 60.29 जीत प्रतिशत, 10 जीत, 5 हार, 2 ड्रॉ

–    साउथ अफ्रीका- 55.56 जीत प्रतिशत, 8 जीत, 6 हार, 1 ड्रॉ
–    श्रीलंका- 48.48 जीत प्रतिशत, 5 जीत, 5 बार, 1 ड्रॉ

कब और होगा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप-2023 का फाइनल?
टीमें- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
तारीख- 7 से 11 जून, 2023
जगह- द ओवल, लंदन
रिजर्व डे- 12 जून

NewsSportsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

पहला दिन- ग्वालियर में ईरानी ट्रॉफी

ग्वालियर. मध्यप्रदेश के ग्वालियर के कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर ने विश्व का पहला दोहरा शतक बनाया था अब वह स्टेडियम में दोबारा ईरानी ट्रॉफी का मुकाबला 1 से 5 मार्च के बीच खेला जायेगा। जिसमें बुधवार 1 मार्च को मध्यप्रदेश और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेला गया। दोनों टीमों में कई प्रमुख क्रिकेटर शामिल है अभी यह मैच 5 मार्च तक चलेगा।
2016 के बाद अब हो रही ईरानी ट्रॉफी
ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसियेशन (जीडीसीए) के अध्यक्ष प्रशांत मेहता ने बताया था कि वर्ष 2016 के बाद फिर से ग्वालियर में क्रिकेट प्रेमियों के लिये गुलजार का समय आ गया है। यह मैच पहले इन्दौर में खेला जाना था। लेकिन अब ईरानी ट्रॉफी ग्वालियर में खेला गया है। ग्वालियर के कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम में 21 रणजी ट्रॉफी व 2 दिलीप ट्रॉफी मुकाबले समेत अन्य मुकाबले जा चुके हैं। वहीं ग्वालियर में अभी तक 12 अंतर्राष्ट्रीय एक दिवसीय मुकाबले भी हो चुके हैं।

NewsSportsमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

IND vs AUS 2nd Test-भारत ने कंगारूओं को तीसरे दिन ही दी पटखनी, नतमस्तक हुआ ऑस्ट्रेलिया

रवींद्र जडेजानई दिल्ली. IND vs AUS 2nd Test बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। नई दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले के तीसरे दिन ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया। टीम इंडिया को जीत4 के लिये 115 रनों का टारगेट मिला था। जिसे भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। रवीन्द्र जडेजा और अश्विन पाठक की घातक गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 113 रनों पर सिमट गयी। जडेजा ने शानदार बॉलिंग करते हुए 7 विकेट झटक लिये। जबकि अश्विन ने 3 खिलाडि़यों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

छवि

पुजारा ने 100वें टेस्ट में जड़ा विनिंग चौका

वहीं भारत की दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही जब केएल राहुल महज एक रन बनाकर आउट हो गए।  लेकिन रोहित शर्मा ने तेजी से रन बटोरे और 20 गेंदों में 31 रन ठोक डाले. हालांकि वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। वहीं विराट कोहली ने इस पारी में 25000 अंतरराष्ट्रीय रनों का आंकड़ा पार किया।  कोहली ने 20 रनों की पारी खेली. अपना 100वां टेस्ट खेल रहे चेतेश्वर पुजारा ने विनिंग चौका जड़कर इस मैच को यादगार बना दिया। टीम इंडिया ने नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हरा दिया था। यह टेस्ट मैच भी तीसरे दिन ही समाप्त हो गया था। वहीं दूसरे टेस्ट मैच में जीत के साथ ही भारत ने अब 2-0 की बढ़त बना ली है।

तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी लग रहा था लेकिन भारतीय टीम के इरादे कुछ और ही थे।  तीसरे दिन खेल शुरू होने पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 61 रन था।  ट्रेविस हेड 39 और मार्नस लाबुशेन 16 रन बनाकर खेल रहे थे लेकिन हेड अपने स्कोर में 4 रन जोड़कर अश्विन का शिकार बने।  वहीं एक बार फिर स्मिथ का बल्ला खामोश रहा और वे अश्विन की गेंद पर LBW  करार दिए गए.।इसके बाद लाबुशेन को जडेजा ने पवेलियन भेज दिया। 94 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट गिर चुके थे. वहीं एक रन के अंतराल पर स्कोर 95-7 हो गए।  इसके पीछे रवींद्र जडेजा का घातक स्पेल था जहां उन्होंने एक के बाद एक विकेटों की लाइन लगा दी।  ज्यादातर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्वीप खेलने की कोशिश में क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे और पूरी टीम 113 रनों पर सिमट गई।  ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में जडेजा ने 7 विकेट झटके और अश्विन ने तीन विकेट लिए।

दूसरी पारी में ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट
•    1-23, उस्मान ख्वाजा (5.5 ओवर)
•    2-65, ट्रैविस हेड (12.6 ओवर)
•    3-85, स्टीव स्मिथ (18.6 ओवर)
•    4-95, मार्नस लैबुशेन (21.4 ओवर)
•    5-95, मैट रेनशॉ (22.6 ओवर)
•    6-95, पीटर हैंड्सकोम्ब (23.1 ओवर)
•    7-95, पैट कमिंस (23.2 ओवर)
•    8-110, एलेक्स कैरी (27.1 ओवर)
•    9-113, नाथन लायन (29.5 ओवर)
•    10-113, मैथ्यू कुन्हैनमैन (31.1 ओवर)

•    पहली पारी में रवींद्र जडेजा- 21 ओवर, 68 रन, 3 विकेट
•    पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन- 21 ओवर, 57 रन, 3 विकेट

•    दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा- 12.1 ओवर, 42 रन, 7 विकेट
•    दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन- 16 ओवर, 59 रन, 3 विकेट


Warning: Undefined array key "sfsi_plus_copylinkIcon_order" in /home/webhutor/newsmailtoday.com/wp-content/plugins/ultimate-social-media-plus/libs/sfsi_widget.php on line 275
RSS
Follow by Email