ऑल इंडिया IPSC गर्ल्स वॉलीबॉल टूर्नामेंट में अंडर-19 में सिंधिया कन्या विद्यालय रहा 1st रनर अप
ग्वालियर -सिंधिया कन्या विद्यालय में तीन दिवसीय ऑल इंडिया आई.पी.एस.सी. गर्ल्स वॉलीबॉल टूर्नामेंट समारोह का भव्य समापन हुआ। जिसमें विभिन्न प्रसिद्ध विद्यालयों से लगभग 180 छात्राओं ने टूर्नामेंट में भाग लिया। मेजबान टीम सिंधिया कन्या विद्यालय सहित 7 अन्य विद्यालय क्रमशः द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल, विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार, मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय सोनीपत, मोदी स्कूल लक्ष्मणगढ़, आसाम वैली स्कूल असम, महारानी गायत्री देवी गर्ल्स स्कूल जयपुर, और बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी की टीमें उपस्थित थी।
मुख्य अतिथि के रूप में अजय सिंह, सिंधिया फोर्ट प्राचार्य उपस्थित थे। यह संपूर्ण कार्यक्रम विद्यालय प्राचार्या श्रीमती निशी मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छों से किया गया तथा स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। प्राचार्या श्रीमती निशी मिश्रा द्वारा उदबोधन प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने समस्त बाहर से आई टीमों का स्वागत किया तथा समस्त विद्यालयों के प्राचार्यों को धन्यवाद दिया। सिंधिया कन्या विद्यालय की कक्षा-10 की दो छात्राओं – वेदांशी गुप्ता तथा तोशिका मिश्रा के द्वारा रिदमिक योगा आसन क्रमशः बकासन, चक्रासन, कपोतासन, कोकिलासन आदि की भव्य प्रस्तुति दी गयी ।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा टूर्नामेंट समाप्त होने की घोषणा की गयी। जीती हुई टीमों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरूस्कार वितरित किए गए। विद्यालय हैड गर्ल, कनिशा राय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।प्रातः काल अंडर-19 केटेगरी में सेमी-फाइनल में दो मैच हुए। पहला मैच मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय सोनीपत और महारानी गायत्री देवी गर्ल्स स्कूल जयपुर के बीच हुआ जिसमें मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय सोनीपत ने जीत हासिल की।
अंडर-19 केटेगरी में
1 विनर मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय सोनीपत
2 1st रनरअप* सिंधिया कन्या विद्यालय
3 2nd रनर अप विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार
4 बेस्ट प्लेयर शगुन (मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय सोनीपत)
5 बेस्ट सर्वर भूमि सिंह (सिंधिया कन्या विद्यालय)
6 बेस्ट अटैकर नियाशा चौधरी (सिंधिया कन्या विद्यालय)
अंडर-17 केटेगरी में
1 विनर विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार
2 1st रनर अप मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय सोनीपत
3 2nd रनर अप द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल
4 बेस्ट प्लेयर नीया (विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार)
5 बेस्ट सर्वर वैष्णवी (विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार)
6 बेस्ट अटैकर अनु (मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय सोनीपत)
अंडर-14 केटेगरी में
1 विनर मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय सोनीपत
2 1st रनर अप द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल
3 2nd रनर अप विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार
4 बेस्ट प्लेयर मेघा (मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय सोनीपत)
5 बेस्ट सर्वर मानवी अलावट (विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार)
6 बेस्ट अटैकर आद्या नारायण (द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल)
इस कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्या- श्रीमती निशी मिश्रा, बरसर- सेल्विन माईकेल, उप प्राचार्या-श्रीमती गरिमा सांधु, इवेंट कोऑर्डिनेटर- श्रीमती शिवांगी सहाय, सुमन चौधरी, मीडिया प्रभारी – श्रीमती वैशाली श्रीवास्तव, उपस्थित थे। इस टूर्नामेंट में टेक्निकल ऑफिशल के रूप में नीरज कुमार यादव वॉलीबॉल कोच, खेल प्रबंधन और कोचिंग विभाग एल.एन.आई.पी.ई., ग्वालियर भी उपस्थित थे।