नवंबर में हो सकती है LPG गैस सिलेंडर की किल्लत, आंदोलन की तैयारी शुरु
ग्वालियर. डीलर कमीशन बढाने की मांग को लेकर एलपीजी वितरकों ने चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की शुरूआत कर दी है। 6 नवंबर तक ये आंदोलन जारी रहेगा। मांग पर सुनवाई नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हडताल पर जाने की चेतावनी भी दी है। यदि ऐसा हुआ तो एलपीजी गैस सिलेंडरों की सप्लाय की किल्लत हो सकती है। पहले चरण में सभी वितरक व उनके कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर काम किया।
राज्यभर के लोगों को होगी परेशानी
ग्वालियर चंबल एलपीजी फेडरेशन के कॉर्डिनेटर श्यामानंद शुक्ला ने बताया कि ग्वालियर में तीनों कंपनियों के 5.73 लाख से अधिक ग्राहक है। ऐसे में नवंबर के पहले हफ्ते में गैस सिलेंडरों की डिलीवरी बंद होती है तो लोगों को खासी परेशानी होगी। उन्हें घरों में सलेंडर नहीं मिलेगा। इसी तरह की परेशानी राज्य भर के लाखों लोगों को होगी। डिस्ट्रीब्यूटर संघ का कहना है कि उनका कमीशन नहीं बढ़ाया जा रहा है। जबकि खर्चे बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं। डीजल की कीमत, स्टाफ की सैलरी, बिजली का बिल सब कुछ बढ़ चुका है।
तीन चरणों में आंदोलन
पहला चरण: 29 अक्टूबर शाम 7 बजे सभी वितरक अपने जिला मुख्यालय पर मशाल/मोमबत्ती जलाकर प्रदर्शन करेंगे।
दूसरा चरण: 6 नवंबर को नो मनी नो इंडेंट यानी न पैसा जमा करेंगे न इंडेंट करेंगे।
तीसरा चरण: यदि एलपीजी वितरक के सेवा शुल्क एवं होम डिलीवरी प्रभार में वृद्धि नहीं की गई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।

