दीपावली की रात सूने घर में जेवरात की चोरी करने वाले दो आरोपियों किया गिरफ्तार
ग्वालियर। फरियादी बसंत भारद्वाज निवासी दर्पण कालोनी अटल पार्क के पास थाटीपुर अपने परिवार के साथ दिवाली मनाने के लिये अपने गाँव ग्राम देभई थाना सेवड़ा जिला दतिया चला गया था। 22 अक्टूबर को मेरे चाचा अखिलेश शर्मा ने फोन कर बताया कि तुम्हारे घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है, 2 घंटे में हम वापस आ गये तो और घर के अंदर जाकर देखा तो घर के अंदर के दरवाजे एवं अलमारी के ताले टूटे हुए थे एवं अलमारी के अंदर की तिजोरी गायब थी, जिसमें पुरानी इस्तेमाली सोने के दो बड़े हार, एक सोने का रानी हार, दो सोने के मगलसूत्र, दो सोने की गले की कंठी, 12 सोने की चूड़ी 06 सोने की जनाना अँगूठी, दो सोने के बेंदा, एक सोने की चेन, दो सोने के छोटे मंगलसूत्र, दो जोड़ी सोने की वृजबाला, एक जोड़ी सोने की झुमकी, पाँच सोने की मोहरे, एक बच्चे की जंजीर, दो जोड़ी सोने के बाजूबंद, तीन जोड़ी चांदी की पायल, एक जोड़ी चांदी के पैरपोस, दो जोड़ी चांदी के बिछिया, दो चांदी की अंगूठी एवं लगभग पचास हजार रुपये नगद रखे हुये थे, जिसे कोई अज्ञात चोर दिनांक 21/22 अक्टूबर की दरमियानी रात तिजोरी सहित चोरी करके ले गया है।
पुलिस द्वारा फरियादी से पुनः उक्त चोरी के संबध में विस्तृत जानकारी ली गई तो उसने एक शपथपत्र प्रस्तुत करते हुए बताया कि उसकी पत्नी नेहा भारद्वाज के मायके ग्राम अतरेटा, जिला दतिया में होने से चर्चा नहीं हो पाई थी, इसलिए चोरी गए सामान में उक्त चल सम्पत्ति को एफआईआर में लिखा दिया था।
थाना थाटीपुर पुलिस को 28 अक्टूबर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त चोरी की घटना रघु उर्फ राघवेन्द्र आदिवासी एवं छोटू उर्फ सोनू कुमार साहू द्वारा की गई है। उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की गई और आरोपी रघु आदिवासी को कैलाश बिहार के जंगल से एवं आरोपी छोटू उर्फ सोनू साहू को चाय की टपरी सिरोल रोड से गिरफ्तार कर मौके से चोरी गया माल बरामद किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम आरोपी रघु उर्फ राघवेंद्र आदिवासी पुत्र गोपाल आदिवासी उम्र 21 साल निवासी न्यू सारिका नगर, मेहरा गांव थाटीपुर जिला ग्वालियर एवं छोटू उर्फ सोनू कुमार साहू पुत्र राजू साहू उम्र 22 साल निवासी न्यू सारिका नगर, मेहरा गांव थाटीपुर जिला ग्वालियर बताये।

आरोपीगण से पूछताछ करने पर उनके द्वारा दिनांक 14/15 अगस्त दरमियानी रात एचआईजी-05 दर्पण कॉलोनी में मंजू गौर के यहाँ भी चोरी करना बताया है, जिसके संबंध में पृथक से पूछताछ कर मशरूका बरामद किया जावेगा।
जप्त ज्वेलरी
चोरी की एक लोहे की गोरदेज कम्पनी की तिजोरी, एक सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ी सोने की झुमकी, एक सोने की जनाना अंगूठी, एक जोड़ी चांदी की पायल एवं 50-50 के नये नोट की दो गड्डियां 10 हजार रूपये तथा घटना में प्रयुक्त टीव्हीएस कंपनी की राइडर मोटर साइकिल क्रमांक एमपी16-जेड-9060 जप्त की गई।

