आलू से भरे ट्रक में लगी आग तो चालक ने कूंदकर बचाई जान, पिछोर पुल पर हुई घटना
डबरा. यूपी के आगरा से महाराष्ट्र के अमरावती जा रहे आलू से भरे एक ट्रक में डबरा के पास आग लग गयी। यह हादसा एनएच-44 पर पिछोर के पास हुआ है। शॉर्ट सर्किट के वजह से लगी आग से पूरा आलू से भरा ट्रक जल कर राख हो गया। हालांकि चालक ने कूंद कर अपनी जान बचाई है। पुलिस को मंगलवार की सुबह पिछोर पुल के पास ट्रक में आग लगने की खबर मिली थी। शहर थाना टीआई यशवंत गोयल आरक्षक विनोद रावत और मिंटू परिहार के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फायरब्रिगेड को भी बुलाया गया है। जिसने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया।तब तक ट्रक पूरी तरह जल चुका था।
पूछताछ में पता चला कि ट्रक आगरा की मंडी से आलू लेकर अमरावती की ओर जा रहा था। ड्रायवर ने बताया कि कि अचानक ट्रक बेकाबू हो गया और वह डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया। जिसके बाद उसमें धमाके के साथ आग लगी। चालक ने तत्काल ट्रक से कूंदकर अपनी जान बचाई। सिटी थाना टीआई यशवंत गोयल ने बताया है कि आलू से ट्रक में आग लगी थी जिसे फायर ब्रिगेड की सहायता से बुझाई गयी। इस घटना में काफी नुकसान हुआ है पुलिस ने मामले की जांच कर रही है। फिलहाल, हाईवे से जले हुए ट्रक को हटाकर यातायात बहाल कर दिया गया है। इस बीच हाइवे से गुजर रहे लोगों ने हादसे का वीडियो भी बनाया है।

