निगमायुक्त ने किया प्रस्तावित रेलवे स्टेशन निर्माण स्थल का निरीक्षण
ग्वालियर नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर के साथ प्रस्तावित नवीन रेलवे स्टेशन पर बनने वाले दो फुटओवर ब्रिज के स्थलों का निरीक्षण किया। साथ ही डिजाइन आदि को देखा।
ग्वालियर रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य होना है। निर्माण कार्य के दौरान आमजनों को आने एवं जाने के लिए 2 नवीन फुटओवर ब्रिज का निर्माण होना है। निर्माण स्थल का नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह एवं रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर श्री यादव ने निरीक्षण किया और प्लानिंग पर चर्चा की।