टेस्ट मैच की आखिरी वॉल और केन विलियमसन की डाइव और फायनल में पहुंचा भारत
नई दिल्ली. भारत में सोमवार की सुबह क्रिकेट फैंस के लिये सवालों से घिरी हुई थी। क्या भारत वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचेगा? क्या श्रीलंका न्यूजीलैंड में इतिहास रचेगा? एक ओर अहमदाबाद में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतिम टैस्ट मैच का आखिरी दिन था। दूसरी तरफ क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड -श्रीलंका के बीच जारी पहले टेस्ट का भी आखिरी दिन था। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिये टीम इंडिया के फैंस की नजरें क्राइस्टचर्च में टिकी थी। जो उम्मीद भारत के हर फैन ने लगाई थी वह सफल साबित हुई।
क्राइस्टचर्च में एक ऐसा टेस्ट मैच देखने को मिला। जिसे टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे रोमांचक मैच भी कहा जा सकता है। एक-एक विकेट के लिये लड़ती हुई श्रीलंका की टीम। पहले रनों की बौछार करती और बाद में एक-एक रन7 लेती न्यूजीलैण्ड की टीम, अंत में विकेटों की बौछार और फिर केन विलियमसन की ऐसी पारी जिसने उनकी टीम नहीं बल्कि भारत को लाभ पहुंचाया।
न्यूजीलैण्ड अक्सर आईसीसी के इवेंट्स में भारत का सपना तोउ़ता हुआ नजर आया है। लेकिन इस बार उसकी वजह से टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 के फाइनल में पहुंची है। यह कमाल कैसे हो पाया और आखिरी बॉल तक किस तरह क्रिकेट फैंस की सांसें थमी रहीं।
टेस्ट मैच का आखिरी ओवर, जीत के लिए 8 रनों की जरूरत
69.1 ओवर- केन विलियमसन ने 1 रन लिया
69.2 ओवर- मैट हेनरी ने 1 रन लिया
69.3 ओवर- मैट हेनरी रन आउट हुए (1 रन बना)
69.4 ओवर- केन विलियमसन ने चौका लगाया
69.5 ओवर- डॉट बॉल
69.6 ओवर- केन विलियमसन ने 1 रन लिया (न्यूजीलैंड मैच जीता)
श्रीलंका और न्यूजीलैंड मैच का स्कोरबोर्ड
– श्रीलंका पहली पारी- 355, न्यूजीलैंड पहली पारी- 373
– श्रीलंका दूसरी पारी- 302, न्यूजीलैंड दूसरी पारी- 285/8
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की प्वाइंट टेबल
– ऑस्ट्रेलिया- 68.52 जीत प्रतिशत, 11 जीत, 3 हार, 4 ड्रॉ
– भारत- 60.29 जीत प्रतिशत, 10 जीत, 5 हार, 2 ड्रॉ
– साउथ अफ्रीका- 55.56 जीत प्रतिशत, 8 जीत, 6 हार, 1 ड्रॉ
– श्रीलंका- 48.48 जीत प्रतिशत, 5 जीत, 5 बार, 1 ड्रॉ
कब और होगा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप-2023 का फाइनल?
टीमें- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
तारीख- 7 से 11 जून, 2023
जगह- द ओवल, लंदन
रिजर्व डे- 12 जून