सरसों के खेत में भैंस चराने से रोकने पर मारपीट कर किया लहूलुहान, पुलिस ने की FIR दर्ज
मुरैना. एक युवक को अपने ही खेत में चरती भैंस को रोकना महंगा पड़ गया। उस पर भैंस मालिक ने लाठी-डण्डों से हमला कर दिया जिससे वह लहूलुहान हो गया।
आपको बता दें कि लोकेन्द्र पुत्र कदम सिंह, निवासी मऊखेड़ा, दिमनी क्षेत्र का छोटा भाई सरसों के खेत में सरसों काट रहा था। उसी समय गांव के कुछ लोगों की भैंस उसके खेत में घुस आई। जब उसने भैंस छोड़ने से मना किया तो उन्होंने छोटे भाई पर भी हमला कर दिया तो छोटे भाई को पिटते देख लोकेन्द्र सिंह उसे बचाने आया तो उन लोगों ने लोकेन्द्र सिंह पर लाठी-डण्डों से हमला कर दिया जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई है।
परिजन घायल को लेकर पहुंचे अस्पताल
लोकेन्द्र सिंह के गंभीर रूप से घायल होने पर उसके परिजन उसे जिला अस्पताल मुरैना लेकर पहुंचे। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सककों ने उसका उपचार किया। उपचार के बाद उसे अस्पताल के सर्जीकल वार्ड में भर्ती करवा दिया गया।
पुलिस ने की FIR दर्ज
लोकेन्द्र सिंह ने दिमनी थाने में आरोपियों के खिलाफ मारपीट की एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

