AC के इस्तेमाल से नहीं बढ़ेगा बिजली का बिल
ग्वालियर. धीरे-धीरे मौसम में गर्मी बढ़ रही है, लगातार बढ़ रहे इस तापमान से निजात पाने के लिए लोग कूलर और एसी का उपयोग शुरू कर रहे हैं| जब भी एसी की बात होती है तो लोगों को बिजली का बढ़ता हुआ बिल उनका सर दर्द बढ़ाने लगता है। इसलिए कई लोग एसी चलाने से बचते हैं। ऐसे में अगर एसी चलाने पर भी आपका बिजली का बिल काफी ज्यादा आता है, तो फिर आपके लिए जरूरी हो जाता है कि आप कुछ बातों का ध्यान रखें जिससे आपका बिजली का बिल कम हो सके।
इन बातों का रखें ख्याल
एसी चलाने पर आपको ऑटो कट फीचर का इस्तेमाल करना चाहिए और ये आजकल लगभग सभी एसी में आ रहा है। इसमें कमरा ठंडा होने पर एसी अपने आप बंद हो जाता है और जब कमरा गर्म होने लगता है, तो ये फिर से चालू हो जाता है। इससे बिजली के बिल पर असर देखा जा सकता है।
कई लोग एसी को 16 डिग्री सेल्सियस पर चलाते हैं। पर वो शायद ये नहीं जानते कि ऐसा करने से बिजली का बिल ज्यादा आ सकता है। इसलिए एसी को हमेशा 22 से 24 डिग्री के बीच ही चलाना चाहिए। ये तरीका आपके बिजली के बिल को कम कर सकता है।
ध्यान रहे कि 5 स्टार वाला एसी ही खरीदें। जितने ज्यादा स्टार का मतलब है बिजली का बिल उतना कम हो सकता है। ये एसी थोड़े महंगे जरूर होते हैं, लेकिन एक बार पैसा खर्च करके आप अपने बिजली के बिल को काफी हद तक कम कर सकते हैं।
जब एसी चलाएं, तो साथ पंखा न चलाएं। कई लोग एसी और पंखा दोनों चला देते हैं। इससे एसी को कमरा ठंडा करने में नॉर्मल से ज्यादा समय लगता है, जिसका सीधा असर बिजली के बिल पर पड़ता है।

