करीला मेला की नृत्यांगनाओं का एचआईवी टेस्ट, महिला आयोग ने मांगा जवाब
अशोकनगर. करीला मेला में राई नृत्य करने वाली नृत्यागंनाओं के एचआईवी टेस्ट कराने की बात सामने आते ही राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस पर आपत्ति जताई और कलेक्टर को नोटिस भेजकर पांच दिन में जवाब मांगा है। एक दिन पूर्व टेस्ट कराने की बात कहने वाले सीएमएचओ डॉ. नीरज छारी ने रविवार को कहा है कि एचआईवी टेस्ट कराने जैसा कोई आदेश जारी नहीं हुआ और न ही यहां जांच की सुविधा है।
एक दिन पहले उन्होंने कहा था कि नृत्यांगनाओं का एचआईवी टेस्ट कराया जा रहा है। दोपहर तक 10 महिलाओं की जांच भी करा ली थी। रविवार को जिला प्रशासन ने भी प्रेसनोट जारी कर जांच कराने संबंधी मामले को नकारा। कलेक्टर आर महेश्वरी का भेजे पत्र में भेज पत्र में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने लिखा-आरोप लगाया गया है। नृत्यांगनाओं के लिये एचआईवी परीक्षण कराना अनिवार्य है। जो उनके सम्मान के साथ जीने के अधिकार का घोर उल्लंघन है।
10 लाख श्रद्धालुओं ने किए माता जानकी के दर्शन
शनिवार से शुरू करीला मेले के दूसरे दिन मां जानकी के दरबार में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। प्रशासन ने देर रात तक 10 लाख श्रद्धालुओं के आने का दावा किया है। मेला परिसर में पूरी रात राई नृत्य हुआ। श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर मन्नतें पूरी होने पर राई नृत्य कराया।

