विश्व कप के फायनल मैच में विरोट कोहली से लिपटा फिलिस्तीन युवक
अहमदाबाद-नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में सुरक्षा में चूक सामने आई। भारत-ऑस्ट्रेलिया के मैच के बीच ग्राउंड पर अचानक एक फिलिस्तीन समर्थक घुस आया। वो बैटिंग कर रहे विराट कोहली से जबरन लिपट गया। मैच में घुसे युवक ने चेहरे पर मास्क और फिलिस्तीन को आजाद करो के मैसेज वाली टी-शर्ट पहनी हुई थी। उसके हाथ में फिलिस्तीन का झंडा भी था। हालांकि ग्राउंड पर पहुंची सिक्योरिटी टीम ने उसे तुरंत पकड़ लिया।
फैन को पूछताछ के लिए चांदखेड़ा पुलिस स्टेशन ले जाया गया। जहां उसने बताया कि वो ऑस्ट्रेलिया का नागरिक है और उसका नाम जॉन है। वो विराट कोहली से मिलना चाहता था और फिलिस्तीन का समर्थन करता है। स्टेडियम में वर्ल्ड कप फाइनल देखने के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज समेत 1 एक लाख से ज्यादा लोग पहुंचे।
कोहली के कंधे पर हाथ रखा
फिलिस्तीन समर्थक ने विराट कोहली के कंधे पर हाथ भी रखा। इसके बाद सिक्योरिटी ऑफिशियल्स उसे पकड़ने के लिए मैदान पर दौड़ लगाते दिखे। ये घटना 14वें ओवर की तीसरी बॉल के बाद हुई। इस दौरान पिच पर कोहली के साथ केएल राहुल खेल रहे थे।