LatestNewsराज्य

ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार जीता वनडे वर्ल्ड कप, फाइनल में भारत को 6 विकेट से हराया

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार के साथ टी इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का दिल टूट गया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया से मिली 6 विकेट की हार के बाद कहा कि वर्ल्ड कप फाइनल में बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही जिससे नतीजा पक्ष में नहीं गया लेकिन उन्हें पूरी टीम पर गर्व है। रोहित शर्मा और खिलाडियों के चेहरे के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के चेहरों पर वर्ल्ड कप ट्रॉफी से चूकने की निराशा थी। रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा परिणाम भले ही पक्ष में नहीं रहा लेकिन हम जानते है कि आज हमारा दिन अच्छा नहीं रहा लेकिन मुझे टीम पर गर्व है। भारतीय टीम 420 रनों के स्कोर पर सिमट गई थी और इस लक्ष्य का बचाव करना मुश्किल था। रोहित शर्मा ने कहा ईमानदारी से कहूं तो अगर स्कोर में 20-30 रन जुडते तो अच्छा होता जब केएल राहुल और विराट बल्लेबाज कर रहे थे तो उस समय लग रहा था था कि हम 270-280 रन के स्कोर तक पहुंच जाएंगे लेकिन हमने लगातार विकेट गंवा दिए।
इस बयान से मचाई सनसनी
भारतीय कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के छठी बार चैम्पियन बनने पर कहा कि ऑस्ट्रलिया ने तीन विकेट गंवाने के बाद बडी साझेदारी की। 240 रन बनाने के बाद हम चाहते थे कि शुरूआती विकेट मिल जाएं लेकिन श्रेय ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने हमें खेल से पूरी तरह बाहर कर दिया। रोहित ने टॉस गंवाने के बाद कहा था कि अगर वह टॉस जीतते तो बल्लेबाजी का फैसला करते। उन्होंने कहा मुझे लगा था कि रोशनी में बल्लेबाजी करने के लिए विकेट बेहतर है। हम जानते थे कि रोशनी में यह बेहतर होगा लेकिन हम इसे कोई बहाना नहीं बनाना चाहते। हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की लेकिन बडी साझेदारी करने के लिए उनके दो खिलाडियों को श्रेय जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *