ग्वालियर. भारत और बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर को खेले जाने वाले टी-20 मैच के लिये दोनों टीमें बुधवार की शाम ग्वालियर पहुंच गयी है। भारतीय टीम ताज ग्रुप के होटल ऊषाकिरण पैलेस में रूकेगी। जबकि बांग्लादेश टीम होटल रेडिसन में ठहरेगी। दोनों टीमों को एयरपोर्ट से होटल तक पहुंचने के बीच बुधवार को कुछ रास्ते बंद रहेंगे और इसके बाद 7 अक्टूबर को जब टीम रवाना हो जायेगी तब तक इन रास्तों पर बार-बार याताया प्रभावित रह सकता है।
मंगलवार की शाम से पुलिस ने दोनों टीमों को एयरपोर्ट से होटल तक लाने की रिर्हसल की। इस बीच पूरे रूट को रोककर खिलाडि़यों को डमी बस निकाली गयी। जिस वजह से कई जगह यातायात जाम हुआ। दोनों टीमें 7 अक्टूबर को रवाना होगी। डायवर्ट रहेगा यह रूट
मालनपुर से आने वाले वाहन लक्ष्मणगढ़ पुल से डायवर्ड हो कर बेहटा चौकी, बड़ागांव पुल, होते हुए शहर में प्रवेश कर सकेंगे।
मुरार, थाटीपुर से आने वाले सभी वाहन 7 नंबर चौराहा, बड़ागांव चौराहा, लक्ष्मणगढ़ पुल होते हुए मालनपुर जा सकेंगे।
शिवपुरी, गुना, अशोकनगर से आने वाले वाहन जो शहर होकर भिंड एवं मुरैना की ओर जाना चाहते हैं, वे सभी सिकरोदा तिराहा से वायपास होते हुए भिंड एवं मुरैना की ओर जा सकेंगे।
निरावली तिराहा से सभी वाहन निरावली बायपास होते डबरा, दतिया, झांसी की ओर जा सकेगें। इसी प्रकार डबरा, दतिया, झांसी की ओर से आने वाले वाहन सिकरोदा तिराहा से डायवर्ड होकर मोहनपुर पुल, बड़ागांव पुल होते हुए भिंड एवं मुरैना की ओर जा सकेंगे।
मुरार, बारादरी, थाटीपुर से आने वाले वाहन सभी वाहन गोविंदपुरी तिराहा से डायवर्ड होकर वीसी बंगला, अल्कापुरी, राजमाता तिराहा होते हुए बाड़ा जा सकेंगे।
लश्कर से आकाशवाणी तिराहा होते हुए मुरार जाने वाले सभी वाहन राजमाता तिराहा से डायवर्ड होकर, अल्कापुरी, वीसी बंगला, गोविंदपुरी तिराहा होते हुए मुरार की ओर जा सकें भारतीय टीम यूकेपी रुकेगी: इंदरगंज क्षेत्र होगा प्रभावित
यूकेपी, नदी गेट, मोतीमहल तिराहा, आकाशवाणी तिराहा, सूर्य नमस्कार चौराहा, गोले का मंदिर चौराहा, जलालपुर चौराहा, सागरताल चौराहा, मोतीझील चौराहा, शंकरपुर स्टेडियम।
इंदरगंज से नदीगेट होते हुए फूलबाग जाने वाले सभी वाहन इंदरगंज से डायवर्ड होकर रोशनी घर रोड, चेतकपुरी होते जा सकेंगे।
इंदरगंज से आने वाले वाहन सभी वाहन ऊटपुल, राम मंदिर, छप्परवाला पुल होते हुए शिंदे की छावनी की ओर जा सकेंगे।
बहोड़ापुर तिराहा रेलवे क्रॉसिंग से मोतीझील की ओर जाने वाले वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इस मार्ग पर केवल भारत एवं बांग्लादेश मैच का टिकट होने पर ही प्रवेश दिया जाएगा। बांग्लादेश टीम रेडिसन में ठहरेगी: प्रैक्टिस पर रूट रहेंगे प्रभावित
होटल रेडिसन, हेल्थ सेंटर, तानसेन तिराहा, आकाशवाणी तिराहा, सूर्य नमस्कार तिराहा, गोला का मंदिर, सिमको तिराहा, यादव धर्मकांटा, जलालपुर चौराहा, मोतीझील तिराहा, शंकरपुर स्टेडियम रोड का का ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।
अटल द्वार से मोतीझील की ओर जाने वाले वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। {तिघरा तिराहा से शंकरपुर, मोतीझील जाने वाले वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
बहोड़ापुर तिराहा से मोतीझील होकर मुरैना जाने वाले वाहन बहोड़ापुर तिराहा से आनंद नगर, जलालपुर होते हुए मुरैना जा सकेंगे।
गोल पहाड़िया से शंकरपुर, मोतीझील होकर मुरैना जाने वाले वाहन, गोल पहाड़िया से डायवर्ड होकर चिरवाई नाका होकर जाएंगे।
Warning: Undefined array key "sfsi_plus_copylinkIcon_order" in /home/webhutor/newsmailtoday.com/wp-content/plugins/ultimate-social-media-plus/libs/sfsi_widget.php on line 275