NCR प्रयागराज, CTC मुंबई एवं पंजाब सिंध बैंक जालंधर का अगले दौर में प्रवेश
83 वी अखिल भारतीय सिंधिया गोल्ड कप हॉकी प्रतियोगिता
ग्वालियर -एनसीआर प्रयागराज ने मध्यप्रदेश एकादश जबलपुर की टीम को 4-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। दूसरे मुकाबले में सीटीसी मुंबई ने यूपी इलेवन को 4-3 से हराकर सिंधिया फुटबॉल प्रतियोगिता से बाहर किया। अंतिम मुकाबला पंजाब सिंध बैंक जालंधर एवं कस्टम मुंबई के बीच खेला गया जिसमें पंजाब सिंध बैंक ने जीत दर्ज की।
नगर निगम द्वारा जिला खेल परिसर कंपू पर दूधिया रोशनी में आयोजित 83 भी अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन आज हुए पहले मुकाबलों में एनसीआर को को 21 वे मिनट पर मिले पेनल्टी कॉर्नर को तेजतर्रार खिलाड़ी दीपक ने गोल कर अपना खाता खोला। इसके बाद जबलपुर के खिलाड़ियों ने तेजी के साथ खेलना शुरू किया जिसके परिणाम स्वरूप जबलपुर के 10 नंबर जर्सी पहनकर खेल रहे शोन गिलार्डविन ने 34 वे मिनट में मिले पेनल्टी को गोल में बदल कर मैच का परिणाम 1-1 कर दिया इस परिणाम के बाद एनसीआर प्रयागराज के अजय यादव ने 43 में मिनट अर्जुन शर्मा 49 मिनट तरुण अधिकारी 53 मिनट में गोल किया। इसी स्कोर पर मैच समाप्त हुआ, अंतिम मैच में पंजाब सिंध बैंक ने कस्टम मुंबई को 4-1 से हराकर आगे खेलने की जगह बनाई।
नगर निगम सहायक खेल अधिकारी अयोध्या शरण शर्मा ने बताया कि आज 28 मार्च को दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे पहला मैच सी आर जैड विरुद्ध सी टी सी मुंबई 6 बजे, दूसरा मैच इंडियन आयल मुंबई विरुद्ध सी आर पी एफ दिल्ली की टीमों के बीच 8 बजे से खेले जाएंगे।