इंडिया और ऑस्ट्रेलिया क्रिकैट मैच पर चल रहे ऑनलाइन सट्टा में 12 सट्टेबाज 40 मोबाइल और 1 लैपटॉप दबोचे
ग्वालियर. इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे क्रिकेट मैच के ऑनलाइन सट्टा चला रहे सट्टेबाजों को रात को लगभग बजे मुरार थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मुरार स्थित एमराल्ड सिटी के 3 फ्लैट में छापा मार कर 12 सट्टेबाजों को ऑनलाईन जुआ खेलते हुए दबोचा है। इस कार्यवाही में पुलिस मोके से 12 सट्टेबाजों से 40 मोबाइल, 1 लैटटॉप और एक राइफल जब्त की गयी है।
पुलिस ने बताया है कि पकड़े 12 सट्टेबाजों को पूछताछ के लिये मुरार थाने में बैठाया गया है, अभी कार्यवाही जारी है कुछ देर में एफआईआर दर्ज की जायेगी।
खबर में अपडेट जारी है