श्रीलंका की टीम 15.2 ओवर में 50 रन टीम ऑलआउट, सिराज ने 6 विकेट झटके, हार्दिक 3 और बुमराह को 1 विकेट मिला
कोलंबो. एशिया कप के फायनल मुकाबले में भारत और श्रीलंका के बीच टक्कर हो रही है इसी क्रम में भारतीय बॉलरों ने श्रीलंका की पूरी टीम को महज 50 रन पर समेट दिया है। भारत के सामने 51 रन बनाने लक्ष्य दिया है। अब भारतीय बल्लेबॉजों को बल्लेबाजी करना है। जिसमें सिराज को 6 विकेट, हार्दिक को 3 विकेट और 1 विकेट बुमराह को मिला है। श्रीलंकाई टीम सिर्फ 50 रनों पर सिमट गयी है। श्रीलंका 15.2 ओवर्स ही खेल पायी है। मथीशा पथिराना आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे। पथिराना को हार्दिक पंड्या ने ईशान किशन के हाथों कैच कराया है।