Author: Vishal Jha

Newsमप्र छत्तीसगढ़

विद्युत नियामक आयोग ने किया 132 केवी जीआईएस सबस्टेशन फूलबाग ग्वालियर का निरीक्षण

ग्वालियर – मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग की टीम ने गत दिवस मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एमपी ट्रांसको) के 132 केवी जीआईएस सबस्टेशन, फूलबाग ग्वालियर का निरीक्षण किया। टीम मे चेयरमेन गोपाल श्रीवास्तव, सचिव डॉ. उमाकांत पांडेय तथा सदस्य गजेंद्र तिवारी शामिल थे। निरीक्षण के दौरान नियामक आयोग ने सबस्टेशन की तकनीकी कार्यप्रणाली, लोड प्रबंधन, सुरक्षा मानकों और जीआईएस तकनीक के माध्यम से होने वाले संचालन की विस्तार से समीक्षा की। टीम ने उपस्थित इंजीनियरों से नेटवर्क को अधिक विश्वसनीय और उपभोक्ता केंद्रित बनाने के लिए किए जा रहे उपायों की जानकारी भी ली।
टेक्नोलॉजी की सराहना
नियामक आयोग टीम ने सबस्टेशन में अपनाई जा रही एडवांस टेक्नोलॉजी की सराहना करते हुए कहा कि जीआईएस तकनीक शहरी क्षेत्रों में कम स्थान में अधिक क्षमता उपलब्ध कराने के साथ ही फॉल्ट कम करने और बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

92 महिलायें बनी “शक्ति दीदी” को मिली है फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी 

कलेक्टर ने पट्रोल पंप पर पहुँचकर “शक्ति दीदियों” का हौसला बढ़ाया 
ग्वालियर – शक्ति दीदी के रूप में की गई पहल अब रंग ला रही है। जिले में 92 महिलाओं को फ्यूल डिलेवरी वर्कर के रूप में रोजगार से जोड़ा गया है। जिले में जनवरी तक 100 महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। “शक्ति दीदी” के नाम से प्रेरणादायी पहल हुई है। इस पहल के तहत जरूरतमंद महिलाओं को पेट्रोल पंपों पर फ्यूल डिलेवरी वर्कर के रूप में जिला प्रशासन द्वारा नौकरी दिलाई जा रही है। इसी क्रम में शनिवार 6 दिसम्बर को 7 जरूरतमंद महिलायें “शक्ति दीदी” बनी हैं। जिले में अब तक कुल 92 महिलाएं शक्ति दीदी बन चुकी हैं।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने 6 दिसम्बर को प्रात: 11.30 बजे पिंटो पार्क तिराहा के पास स्थित ग्वालियर एनर्जी स्टेशन पेट्रोल पंप पर सुनीता व राजकली कुशवाह को शक्ति दीदी की जिम्मेदारी सौंपी। महिला फ्यूल वर्कर के रूप में तैनात शक्ति दीदी की ड्यूटी की अवधि प्रात: 9 बजे से सायंकाल 5 बजे तक रहेगी। संयुक्त कलेक्टर विनोद सिंह रायरू स्थित इन्द्रा ऑटो पेट्रोल पंप पर अंजली, संयुक्त कलेक्टर जूही गर्ग लक्ष्मीगंज स्थित हरीलीला सर्विसेज पेट्रोल पंप पर राधा शाक्य व सुनीता यादव, संयुक्त कलेक्टर सुरेश बरहादिया भिण्ड रोड गोले का मंदिर स्थित शारदा ऑटोमोबाइल पेट्रोल पंप पर सुश्री उमा ओझा को एवं डिप्टी कलेक्टर मनीषा कौल डीबी सिटी के सामने स्थित सांई हरीलीला पेट्रोल पंप पर नीलम बाथम को शक्ति दीदी के रूप में फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी दिलवाई।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने शहरी क्षेत्र में कम्पू क्षेत्र, हुरावली क्षेत्र एवं गोला का मंदिर क्षेत्र के पेट्रोल पंपों पर जरूरतमंद महिलाओं को फ्यूल डिलेवरी वर्कर के रूप में रोजगार उपलब्ध कराए जाने के लिये जरूरतमंद महिलाओं से महिला एवं बाल विकास विभाग एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर अपना आवेदन प्रस्तुत करने का भी आग्रह किया है।
Newsमप्र छत्तीसगढ़

सेंट्रल रेलवे एवं नेवी 11 की टीम ने जीते अपने मैच, अगले दौर में प्रवेश

ग्वालियर दिनांक 6 दिसंबर 2025- 84वी अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता के 5वे दिन सेंट्रल रेलवे एवं नेवी 11 की टीम ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। उपायुक्त सह खेल अधिकारी सत्यपाल सिंह चैहान ने जानकारी देते हुये बताया कि रेलवे हॉकी स्टेडियम लोको हजीरा के हरे-भरे मैदान पर आयोजित की जा रही 84वी अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता के 5वे दिन पहला मैच सेंट्रल रेलवे मुंबई और महाराष्ट्र इलेवन के मध्य हुआ जिसमें सेंट्रल रेलवे ने 2-1 से मैच जीता । सेंट्रल रेलवे की टीम से जोगेंद्र युवराज ने 1-1 गोल किया। वहीं महाराष्ट्र की टीम से अनिकेत ने गोल किया।
सहायक नोडल अधिकारी खेल ने बताया कि दूसरे मैच में ASCB जालंधर आर्मी इलेवन और नेवी इलेवन के मध्य रोमांचक दिल थामने वाला मैच हुआ हुआ जिसमें मैच बराबर 2-2 से बराबर रहा । मैच का परिणाम शूटआउट से हुआ। शूट आउट में नेवी में 3-2 से मैच जीता । आर्मी की टीम से cyril ने 2 गोल किया वहीं नेवी की टीम से रजत और संजीत ने 1-1 गोल किया ।
आज के मैच 
सहायक खेल अधिकारी ने बताया 7 दिसंबर को पहला मैच दोपहर 12 बजे से सीटीसी एवं एनसीओआर लखनऊ के बीच एवं दूसरा मैच दोपहर 2 बजे से पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड एवं आर सी एफ कपूरथला के बीच खेला जाएगा।
Newsमप्र छत्तीसगढ़

डीआरडीओ का बड़ा परीक्षण बैलून गिरा खेत में, सेना ने जांच कर कब्जे में लिया

शिवपुरी. सिरसौद थाना इलाके के ख्याबदा गांव में शनिवार की सुबह एक बड़ा परीक्षण बैलून गिरने पर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) का बताया जा रहा है। जिसे मौसम संबंधी परीक्षणों के लिये आगरा से छोड़ा गया था। बैलून में कोई व्यक्ति सवार नहीं था।
बॅलून गिरने की खबर मिलते ही सिरसौद थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। उसे अपने कब्जे में ले लिया गया। पुलिस ने स्थानीय प्रशासन को घटना से अवगत कराया। कुछ देर बाद ही सेना की एक टीम भी गांव पहुंची। जिसने बैलून की जांच-पड़ताल की और उसके अपने साथ श्योपुर ले गयी है।
आपको बता दें कि यह बैलून को एरोस्टेट के रूप में जाना जाता है और इसका ग्वालियर की डीआरडीओ लैब से कोई लेना-देना नहीं है। ग्रामीणों के मुताबिक, यह बैलून ख्याबदा गांव के किसान सुनील रावत के टमाटर के खेत में गिरा। इस घटना से उनकी फसल को मामूली नुकसान हुआ है। खेत में अचानक बैलून गिरने से आसपास के ग्रामीणों में कुछ समय के लिए कौतूहल और अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि यह बैलून नियमित मौसम परीक्षण प्रक्रिया का हिस्सा था और इसके गिरने से किसी प्रकार का खतरा नहीं है। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

 

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

भोपाल मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे PM नरेंद्र मोदी, 13 दिसंबर के हिसाब से तैयारी

भोपाल. कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी के ग्रीन सिग्नल के बाद अब भोपाल में मेट्रो के कमर्शियल रन की तैयारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को मेट्रो को हरी झंडी दिखा सकते हैं। ये भी संभावना है कि वे वर्चुअली तरीके से लोकार्पण करें। हालांकि, ये तारीख फाइनल नहीं है, लेकिन तैयारी 13 दिसंबर के हिसाब से ही की जा रही है। फिलहाल स्टेशन के 1 गेट से ही एंट्री-एग्जिट होगी। यानी, जो भी यात्री स्टेशन पर पहुंचेंगे, वे स्टेशन के एक तरफ से ही अंदर-बाहर आ-जा सकेंगे। जिन स्टेशनों पर अभी फिनिशिंग या अन्य काम बचे हैं, उन्हें अगले 3 दिन में पूरा करने का टारगेट है। 10 दिसंबर से सभी स्टेशन बंद कर दिए जाएंगे। ये  वीआईपी-वीवीआईपी की सिक्योरिटी के चलते होगा।

भोपाल के सभी मेट्रो स्टेशन पर लिफ्ट, एस्केलेटर आदि की जांच की जा रही है। 10 दिसंबर तक मेट्रो स्टेशनों को बंद कर देंगे। - Dainik Bhaskar
यदि पीएम भोपाल आएं तो पहले यात्री भी बनेंगे
मेट्रो सूत्रों के अनुसार, यदि प्रधानमंत्री मोदी भोपाल आकर मेट्रो का लोकार्पण करते हैं तो वे भोपाल मेट्रो के पहले यात्री भी बन सकते हैं। इसलिए स्टेशनों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। सुभाषनगर मेट्रो स्टेशन पर कार्यक्रम होगा, क्योंकि यही पर डिपो और सबसे ज्यादा स्पेस है। ऐसे में कार्यक्रम को लेकर किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी टक्कर, गर्भवती महिला सहित चार घायल

ग्वालियर. कंपू थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह सड़क हादसा हो गया। रॉक्सी पुल के पास जैन पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार कार ने एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें ऑटो सवार गर्भवती महिला के पति का पैर फ्रैक्चर हो गया। हादसा सुबह करीब 6:30 बजे हुआ। ऑटो में गर्भवती महिला के साथ उसका पति, दो अन्य परिजन और चालक सवार थे। हादसे में पति को गंभीर चोट लगने के कारण पैर फ्रैक्चर हो गया, जबकि गर्भवती महिला और अन्य तीनों लोगों को मामूली चोटें आईं। राहत की बात यह रही कि गर्भवती महिला सुरक्षित है।

घायल गर्भवती महिला को एम्बुलेंस में बैठाते पुलिसकर्मी। - Dainik Bhaskar
कार चालक की लापरवाही के चलते यह दुर्घटना हुई
राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस का कहना है कि कार चालक की लापरवाही के चलते यह दुर्घटना हुई। कार यूपी80-जीजेड-7299 में सवार लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे। पुलिस ने कार और उसमें सवार लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर के घाटीगांव क्षेत्र में 15 दिन से डटे चीते

ग्वालियर. कूनो नेशनल पार्क के चीतों को अब ग्वालियर के जंगल पसंद आ रहे हैं। चीतों को दूसरी पीढ़ी यानी तीन भारतीय चीते ग्वालियर के घाटीगांव क्षेत्र में 15 दिन से डटे हुए हैं। सिमरिया टांका निवासी पदम सिंह चौहान ने बताया शुक्रवार को गांव में तालाब के पास सुबह 7 बजे दो चीतों ने एक गाय के बछड़े का शिकार किया। फिर दिनभर वहीं आराम करते रहे। पांच दिन से इसी क्षेत्र में चीते घूम रहे हैं। इससे ग्रामीण डर हुए हैं। एसडीओ वनमंडल मनोज जाटव का कहना है कूनो की एक्सपर्ट टीम और स्थानीय वन टीम लगातार चीतों की लोकेशन ट्रैक कर रहा है।
वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि चीता केजीपी 3 और केजी 4 (चीता गामिनी और पवन के शावक) कूनो से निकलकर पहले जौरा फिर मुरैना पहुंचे। यहां के जंगलों से होते हुए ग्वालियर के सोनचिरैया अभयारण्य में दाखिल हुए। यहां बरई, पनिहार, आरोन और करई होते हुए सिमरिया पहुंचे।
दोनों शावक जंगलों में मौजूद हैं। ये साथ शिकार करते हैं। वहीं तीसरा चीता (चीता आशा-पावक का शावक) शिवपुरी के जंगलों में घूमते हुए ग्वालियर वनमंडल क्षेत्र में पहुंचाया है। ये तीनों चीता शावक लगातार अपनी लोकेशन बदलते रहते हैं।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

इंडिगो की शनिवार को 400 फ्लाइट्स रद्द, सरकार ने कल से नियमों में दी छूट

DGCA के मुताबिक अकेले नवंबर में इंडिगो की कुल 1232 उड़ानें कैंसिल की गई थीं, जिनमें FDTL नियमों के कारण कैंसिल हुई 755 उड़ानें शामिल हैं।​​​​​​ - Dainik Bhaskar
नयी दिल्ली. देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस कम्पनी इंडिगो के ऑपरेशन में लगातार 5वें दिन शनिवार को सुधार दिखाई नहीं दे रहा है। पीटीआई के अनुसार इंडिगो ने देश के 4 बड़े एयरपोर्ट सहित कई शहरों से आज भी 400 से अधिक फ्लाइट निरस्त कर दी गयी है। इसके पहले दिल्ली, बेंगलुरू, चेंन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रात भर परेशान दिखाई दिये। पिछले 4 दिन में रद्द उड़ानों की संख्या 2,000 से अधिक हो गयी है। वहीं, प्रतिदिन एवरेज 500 से अधिक फ्लाइट लेट हो रही है।
इंडिगो के अनुसार फ्लाइट ऑपरेशन नॉर्मल होने में 15 दिसम्बर तक का समय लगेगा। हालांकि सिविल एविएशन मंत्री राममोहन नायडू ने कहा है कि नये एफडीटीएल नॉर्म्स 1 नवम्बर से लागू हैं। लेकिन किसी अन्य एयरलाइन को परेशानी नहीं आयी है। जिससे साफ है कि गलती इंडिगो की है। एयरलाइन की लापरवाही की जांच होने के बाद कार्यवाही तय है।
DGCA के वे नए नियम,स्टाफ की कमी हुई
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयलाइंस, खासकर इंडिगो को 10 फरवरी 2026 तक अस्थायी राहत दी है। वीकली रेस्ट के बदले कोई भी छुट्टी नहीं देने के फैसले को वापस ले लिया। DGCA ने 1 नवंबर से पायलटों और बाकी क्रू मेंबर्स के काम से जुड़े नियमों में बदलाव किए थे। इसे फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नाम दिया गया है। इन्हें दो चरणों में लागू किया गया। पहला चरण 1 जुलाई को लागू हुआ। वहीं, 1 नवंबर से दूसरा चरण लागू हुआ। नए नियमों में यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए पायलटों और क्रू को पर्याप्त आराम देने पर जोर दिया गया है। इस कारण इंडिगो के पास पायलट-क्रू मेंबर्स की कमी हो गई है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

TMC से निलंबित विधायक हुमांयू कबीर समर्थक सहित सिर पर लेकर निकले ईंट, 3 हजार से अधिक सुरक्षाबल तैनात

मस्जिद निर्माण के लिए मुर्शिदाबाद के अलग-अलग इलाकों से लोग अपने सिर पर ईंटें ढोकर पहुंचे हैं। - Dainik Bhaskar

मुर्शिदाबाद (कोलकाता) पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला स्थित बेलडांगा में तृणमूल कांग्रेस से निलंबित विधायक हुमांयू कबीर शनिवार की सुबह बाबरी मस्जिद की नींव रखने की तैयारी कर रहे हैं। उनके समर्थक सुबह से सिर पर ईंट लेकर बाबरी मस्ज्दि निर्माणस्थल की ओर निकलने लगे हैं। बेलडांगा सहित आसपास के इलाके में आज हाईअलर्ट पर रखा गया है। कोलकाता हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद निर्माण पर रोक लगाने से मना कर दिया है। हाईकोर्ट ने कहा है कि कार्यक्रम के दौरान शांति बनाये रखने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।
हाईकोर्ट के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने बेलडांगा और रानीनगर थाने के इलाके और आसपास सेंट्रल आर्म्सफोर्स की 19 टीमें, रेपिड एक्शन फोर्स, बीएसएफ, स्थानीय पुलिस की कई टीमों सहित 3 हजार से अधिक फोर्स के जवान तैनात किये गये है। हुमांयू कबीर ने 25 नवम्बर को कहा था िक वह 6 दिसम्बर को अयोध्या में विवादित ढांचे के विध्वंस के 33 वर्ष पूर्ण होने पर बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखेंगे। टीएमसी ने 4 दिसम्बर को हुमांयू को पार्टी से निलंबित कर दिया था।
3 लाख से ज्यादा लोगों के जुटने की संभावना
हाईकोर्ट के निर्देश के बाद शुक्रवार को प्रशासन ने विधायक हुमायूं कबीर की टीम के साथ बैठक की थी। कबीर ने कहा कि वे शनिवार को बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखेंगे। पूरा कार्यक्रम प्रशासनिक गाइडलाइनों के मुताबिक ही किया जाएगा। हुमायूं ने बताया कार्यक्रम में सऊदी अरब से धार्मिक नेता आ रहे हैं। 25 बीघा में कार्यक्रम होना है। 150 फीट लंबा और 80 फीट चौड़ा स्टेज तैयार किया गया है। 400 से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। 3 लाख से ज्यादा लोग इसमें जुटेंगे। कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए 60 हजार से ज्यादा बिरयानी पैकेट तैयार कराए गए हैं। 3 हजार से ज्यादा वॉलंटियर्स व्यवस्था को संभालेंगे। कार्यक्रम स्थल NH-12 के करीब है। ट्रैफिक व्यवस्था न बिगड़े, इसकी भी पूरी तैयारी की गई है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

यातायात पुलिस चौकी नशे से धुत बदमाश ने की तोड़फोड, सीसीटीवी से पकड़ा आरोपी, एफआईआर दर्ज

ग्वालियर. बदमाशों के हौंसले कितने बुलन्द है इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह अब पुलिस से भी नहीं डर रहे हैं। गुरूवार-शुक्रवार की दरमियानी रात गोला का मंदिर स्थित यातायात पुलिस चौकी में एक बदमाश ने डंडे से तोड़फोड कर उत्पात मचाया। उसने चौकी में रखे सभी उपकरण बुरी तरह से तोड़ दिये।
आपको बता दें कि गोला का मंदिर चौराहो पर अस्थाई यातायात पुलिस चौकी यातायात को नियंत्रण के लिये बनाई गयी थी। चौकी में यातायात पुलिस के उपकरण रखे जाते हैं। शुक्रवार की सुबह जब चौकी प्रभारी एएसआई विलियम तिर्की ड्यूटी पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि चौकी का पूरा सामान बुरी तरह से टूट चुका था। चौकी में कांच बिखरा था और 10 कुर्सियां, 2 टेबिल, 20 बेटन लाइट, एक पंखा और 4 ट्यूब लाइट्स सहित अन्य उपकरण भी क्षतिग्रस्त थे। चौकी रातभर खाली थी क्योंकि ऊर्जामंत्री के भतीजे की शादी के चलते लगातार वीआईपी ड्यूटी चल रही थी।
सीसीटीवी से पकड़ाया बदमाश
पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज तथा गवाहों के आधार पर आरोपी की पहचान की। यह चंदनपुरा निवासी मोनू खटीक था। आरोपी को तुरंत हिरासत में लेकर हवालात भेज दिया गया। गिरफ्तार बदमाश ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह घटना के समय नशे में था। नशे की हालत में उसने अपना गुस्सा चौकी पर निकाल दिया और यह तोड़फोड़ की। पुलिस ने पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। चौकी में हुए नुकसान का ब्योरा तैयार किया जा रहा है और आरोपी से पूछताछ जारी है।