Newsमप्र छत्तीसगढ़

9 हजार रूपये का वेतन पाने वाला 5 बार घूमा मलेशिया, छापे में मिली डेढ़ करोड़ रूपये की संपत्ति

मुरैना. 9 हजार रूपये वेतन पाने वाले रोजगार सहायक के शौक नबावों से कम नहीं थे। कमर में पिस्टल, स्कॉर्पियों से आना-जाना और धूमने के लिये मलेशिया और ऑस्ट्रेलिया की सैर करना उसका शौक बन गया था। यही कारण है कि वह मलेशिया 5 बार तो ऑस्ट्रेलिया 2 बार घूम कर आ चुका हे। आपको बता दें कि मुरैना के पहाड़गढ़ की कहारपुरा पंचायत का ग्राम रोजगार सहायक रामावतार धाकड़ के निवास पर लोकायुक्त टीम ने कार्यवाही की है। इसमें लोकायुक्त को अभी तक कुल डेढ़ करोड़ की चल-अचल संपत्ति के कागजात मिले और 2 लाख 24 हजार नगद केश मिला है।
राम अवतार धाकड़ की नियुक्ति रोजगार सहायक के पद पर वर्ष 2014 में हुई थी। उसके बाद साल 2016 से 2022 तक उसने इतनी संपत्ति बनाई है। लोकायुक्त के अनुसार जिस वक्त उसकी रोजगार सहायक के पद पर भर्ती हुई थी। उसका वेतन महज 3 हजार रूपये मासिक था। आज की तारीख में उसका वेतन 9 हजार रूपये है। अगर देखा जाये तो इतनी राषि अकेले उसकी स्कॉर्पियो और अन्य वाहनों के पेट्रोल र्ख के लिये भी कम पड़ जायेगी। आखिर कहारपुर पंचायत का ग्राम रोजगार सहायक राम अवतार लोकायुक्त की गिरफ्त में कैसे आया?
3  ठिकानों पर दबिश, मिली डेढ़ करोड़ की संपत्ति 
शुक्रवार की सुबह लोकायुक्त टीम ने रामअवतार धाकड़ के 3 ‎ठिकानों ग्वालियर में किराए के मकान, पहाड़गढ़ ‎के मनोहरपुरा स्थित मकान और कैलारस में ‎पहाड़गढ़ स्थित निवास पर छापा मारा। सुबह साढ़े 5 ‎बजे से शुरू हुई यह कार्रवाई 12 घंटे से अधिक ‎समय तक चली। इस दौरान उसके यहां से कुल ‎1 करोड़ 46 लाख 46 हजार रुपए की ‎चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज और 2 लाख ‎24 हजार 700 रुपए नगद बरामद हुए हैं। बताया जाता है कि यह सारी संपत्ति उसने 11 साल में कमाई है।

नगद 2,24,700 रुपए बरामद
देसी पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस (जिस पर आर्म्स एक्ट के तहत अलग से मामला दर्ज किया गया)
सोने के 249.21 ग्राम आभूषण (कीमत 14.19 लाख)
चांदी के 907 ग्राम आभूषण (कीमत 39,925 रुपए)
1.27 लाख का डिनर सेट और महंगी घड़ियां
एक नजर में संपत्ति
जेसीबी (कीमत 28.46 लाख), बोलेरो (4 लाख), ट्रैक्टर (7.83 लाख), स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (56,384 रुपए), एक्टिवा स्कूटी
बीमा पॉलिसी (1.66 लाख), एफडी (15 लाख), बैंक खातों में जमा राशि (2.5 लाख)
ग्राम मनोहर पूरा स्थित मकान (कीमत 69.57 लाख), कैलारस में एक भवन (11 लाख)
विदेश यात्रा के दस्तावेज (मलेशिया यात्रा से जुड़े दस्तावेज भी मिले)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *