Uncategorized

चार्टड बस पलटने 18 यात्री घायल, 13 एम्बूलेंस में अस्पताल लाये

खंडवा. ठिठियाजोशी गांव में रविवार की 4 बजे एक यात्री बस आबना नदी के पुल से नीचे जा गिरी। बस दुर्घटना में 18 लोग घायल बताये गये है। सभी घायलों को 13 एम्बूलेंस वाहनों से जिला अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया गया। रामनगर चौकी प्रभारी मनोज दबे के अनुसार, यात्री बस चौहान कंपनी की है। जो कि अमरावती की तरफ से खडवा की ओर जा रही थी। बस को इन्दौर जाना था। इस बीच ठिठियाजोशी के पुल पर अचानक हादसा हो गया। सभी यात्रियों को मामूली चोट आई है। खबर मिलते ही एम्बूलेंस घटनास्थल पर पहुंच गयी है। हादसे में घायल अधिकतर लोग रीवा, इन्दौर और नागपुर के हैं।
अंधेरे की वजह से मोड़ फिसली बस
बस के ड्रायवर प्रेमसिंह को भी सिर में चोट आई है। उसने हादसे को लेकर बताया था कि बस 50-60 की रफ्तार पर थी। सुबह 5.30 बजे अंधेरा था और अचानक टर्न आ गया। गाड़ी को काबू करने का काफी प्रयास किया। लेकिन सड़क पर पानी था। इस वजह से बस फिसल कर पलट गयी।
हादसे में यह लाेग हुए घायल-

पुष्पेंद्र (28) निवासी रीवा, अमन (22) निवासी सोनकच्छ, दीलिप (55) निवासी अमरावती, संदीप (40) निवासी परसपुर
राहुल (38) निवासी बड़वानी, चेतन (30) निवासी अमरावती, मनोज (36) निवासी बड़वाह, अरूणा (65) निवासी राजनांदगांव छत्तीसगढ़, इंदिरा (55) निवासी नागपुर, विवेकानंद (26) निवासी नागपुर, वसीम (35) निवासी सनावद, जयप्रकाश (48) निवासी मिर्जापुर उत्तरप्रदेश, प्रेमसिंह (45) निवासी बड़वाह, भंवरलाल (73) निवासी इंदौर, प्रिया (58) निवासी इंदौर
आयुष (14) निवासी उज्जैन, सोनू (45) निवासी इंदौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *