Newsअंतरराष्ट्रीय

साउथ कोरिया का प्लेन क्रैश में 179 यात्रियों की मौत, पक्षियों के झुंड से टकराया था प्लेन

नई दिल्ली. साउथ कोरिया में रविवार को बैंकॉक से आ रहा जेजू एयर का विमान मुआन एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया। जानकारी के अनुसार विमान में 175 पैसेंजर और 6 क्रू मेंबर समेत 181 लोग सवार थे। अब तक 179 शव बरामद किए जा चुके है। रेस्क्यू टीम ने जानकारी दी है कि 2 लोगों को जिंदा बचा लिया गया है। बाकी 55 यात्रियों के मारे जाने की आशंका जताई गई है। हादसा भारतीय समय के अनुसार सुबह 5.37 बजे हुआ। प्लेन मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करने वाला था। उसी समय लैंडिग गियर में खराबी का पता चला। इस वजह से उसके पहिए खुलकर नहीं आए।
पहिए न खुलने पर विमान क इमरजेंसी में बेली लैंडिंग कराई गई। इसमें प्लेन की बॉडी सीधे रनवे से टकराती है। इस दौरान विमान रनवे पर फिसलता हुआ एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल से जा टकराया। टकराते ही विमान में तेज धमाका हुआ और वह आग का गोला बन गया। हादसे के बाद एयरपोर्ट पर ऑपरेशन बंद कर दिए गए। सभ लोकल और इंटरनेशनल फ्लाइट्स रद्द कर दी गई। रायटर्स के अनुसार कंट्रोल टॉवर से प्लेन को टकराने का अलर्ट भेजा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *