सौरभ शर्मा के यहां करीबियों ने ही डलवाई रेड, पेट्रोल पंप को लेकर हुआ था विवाद
भोपाल. आरटीओ के जिस पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के ठिकानों से 7.98 करोड रुपए की संपत्ति बरामद की गई उसके ठिकानों तक लोकायुक्त को उसी के करीबियों ने पहुंचाया। बताया जा रहा है कि सौरभ के दो पेट्रोल पंप भोपाल और औबेदुल्लागंज में है। इनमें से एक पेट्रोल पंप को लेकर सौरभ का पहले विक्रेता से विवाद हुआ बाद में अपने दो पार्टनर्स से सौरभ अपने रसूखदार संबंधों के दम पर कारोबार में मनमानी करने लगा था। उसने पेट्रोल पंप विक्रेता की बकाया रकम को हडप लिया था। वह अपने पार्टनर्स को भी नजर अंदाज करने लगा था। सूत्रों के अनुसार सबक सिखने की नीयत से सौरभ के दो करीबियों ने पेट्रोल पंप विक्रता को मोहरा बनाया। उसकी गोपनीय जानकारी दी और लोकायुक्त में शिकायत कर दी। बाद में सटीक मुखबिरी कर उसके घर और ऑफिस से 2.95 करोड रुपए कैश, 235 किलो चांदी सहित 7.98 करोड रुपए की संपत्ति जब्त कराई।
फॉर्म हाउस का मालिक सौरभ का करीबी रिश्तेदार
मेंडोरी के जंगल में स्थित जिस फॉर्म हाउस में 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए कैश से भरी कार मिली। उस फॉर्म हाउस का मालिक सौरभ का करीबी रिश्तेदार है। कार्रवाई के बाद से ही फॉर्म हाउस का मालिक भी अंडरग्राउंड है। खास बात यह है कि किसी भी एजेंसी ने अब तक फॉर्म हाउस के मालिक से पूछताछ तक नहीं की है।
छापे के बाद से सौरभ का जीजा भी गायब
सौरभ शर्मा के यहां छापे के बाद से उसका जीजा भी गायब हो गया है। उसने अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर दिया है। सौरभ की पत्नी दिव्या और साले शुभम तिवारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कई पोस्ट डिलीट कर दी है। सौरभ के कारोबार में पत्नी दिव्या के साथ ही जीजा रोहित भी कई काम संभालता है। दिव्या का भोपाल में फिटनेस क्लब भी है, जिसका संचालन वही देखती थी। सौरभ के करीबी चेतन सिंह की कार में सोना-नकदी मिलने के बाद उसके ससुराल के लोग भी सतर्क हो गए थे।
दोस्तों और रिश्तेदारों को सौंपे थे बिजनेस
सौरभ ने दोस्तों और रिश्तेदारों को अलग-अलग बिजनेस सौंप रखे हैं। होटल का संचालन रोहित और शरद करते थे। इसी प्रकार भोपाल के चूनाभट्टी चौराहे पर फगीटो नाम से रेस्टोरेंट का संचालन भी यही दोनों संभाला करते थे। छापों के बाद सौरभ के अधिकांश दोस्त घर और नौकरी से गायब हैं। इसी प्रकार ग्वालियर में रहने वाले उसके रिश्तेदार भी अंडरग्राउंड हो चुके हैं।
छापे के बाद से सौरभ का साला भी गायब
ग्वालियर के थाटीपुर सुरेश नगर में परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा का ससुराल है। यहां साला शुभम तिवारी अपने पूरे परिवार के साथ रहता है। सौरभ पर कार्रवाई के बाद से वह भी गायब हो गया है। उसके घर पर सिर्फ महिलाएं हैं और वे छापे को लेकर किसी से बातचीत नहीं कर रही हैं।

