LatestNewsराज्य

BJP की दिल्ली में होगी 2 दिन की बैठक, जनवरी के पहले सप्ताह में आ सकती है जिलाध्यक्षों की सूची

नई दिल्ली. संगठन पर्व को लेकर दिल्ली में रविवार से दो दिन तक भाजपा की बडी बैठकें होने जा रही है। राष्ट्रीय स्तर पर हो रही इन बैठकों में राज्यवार संगठन चुनावों की प्रगति और स्थानीय परिस्थितियों के हिसाब से नीतिगत निर्णय लिए जाने है। इसी बैठक में मप्र में जिलाध्यक्षों को रिपीट करने या नहीं करने क गाइडलाइन तय हो सकती है। प्रदेश भाजपा सूत्रों के अनुसार संगठन में बडे तबके की मांग है कि 5 साल तक जिलाध्यक्ष रह चुके व्यक्ति को दोबारा रिपीट नहीं किया जाए।
वहीं कुछ जिलाध्यक्षों का तर्क है कि उनके नेतृत्व में पार्टी को विधानसभा और लोकसभा चुनावों में बडी सफलता मिली है। उनका कार्यकाल निर्विवाद औ उपलब्धियों भरा रहा है तो उन्हें दोबारा मौका क्यों नहीं मिलना चाहिए। मध्य प्रदेश के नेताओं का कहना है कि इस मसले पर फिलहाल कोई स्पष्ट नीति नहीं है लेकिन राष्ट्रीय स्तर की बैठक में चर्चा के बाद स्पष्टता आ जाएगा। दिल्ली बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद, प्रदेश चुनाव प्रभारी समेत प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय पर्यवेक्षक भी शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *