दिल्ली के लुटेरों ने इंदौर के तुकोगंज में की 25 लाख रूपये सोने की लूट, शॉर्ट एनकाउंटर में हुई गिरफ्तारी
इन्दौर. तुकोगंज इलाके में 11 नवम्बर को व्यापारी पिता-पुत्र के साथ 25 लाख रूपये के सोने की लूट का मामला सामने आया है। इस घटना में 2 लुटेरों के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आये थे। पुलिस ने उनकी पहचान और तलाश शुरू की तो जांच में पता चला है कि दोनों बदमाश दिल्ली के रहने वाले बताय जाते हैं। जब तुकोगंज पुलिस दिल्ली पहुंची तो मालूम हुआ कि यह लुटेरे 80 से ज्यादा घटनाओं को अंजाम दे चुके है।
शॉर्ट एनकाउंटर में हुई गिरफ्तारी
टीआई जितेन्द्र यादव नेबताया है कि रेसकोर्स रोड पर रहने वाले व्यापारी कमलेश खंडेलवाल, उनके बेटे और पड़ोसी से लूटपाट करने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गये थे। उनके हुलिये के आधार पर पुलिस ने रोहित और रिंकू की भूमिका की पुष्टि की। जब इन्दौर पुलिस की टीम दिल्ली पहुंची तो पता चला है कि यह दोनों दिल्ली में भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके है। दिल्ली पुलिस को भी इन लुटेरों की तलाश थ। रविवार की सुबह पुलिस ने रोहित व रिंकू नाम के इन दोनों आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
लुटेरों ने कबूली इंदौर की लूट
रविवार को दिल्ली पुलिस ने इनसे पूछताछ की, जिसमें इंदौर की लूट की वारदात भी कबूल कर ली गई। अब इंदौर पुलिस इनसे पूछताछ के लिए दिल्ली जा सकती है। हालांकि, इस मामले में इंदौर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से अभी कोई नई जानकारी सामने नहीं आई है।

