पापा ने मम्मी की कैंची से नाक काटी, 5 वर्षीय मासूम ने कहा है, सिर पक़कर लात से मार रहे थे – पांच वर्षीय बच्ची बोली

ग्वालियर. पांच वर्षीय बेटी अनुष्का ने बताया कि घटना शनिवार को ग्वालियर के महाराजपुरा में घरेलू विवाद के दौरान हुई। पी़ित महिला पूनम की उसकी जेठानी ने जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। मां पर हमले की चश्मदीद अनुष्का ने कहा है कि यह एक दिन की कहानी है। पापा शराब के नशे में धुत होकर घर आते हैं। मम्मी की साथ बेवजह मारपीट करते है। पिता की क्रूरता और क्रोध ने इस मासूम को इतना भयभीत कर दिया है कि उसके घर आते ही वह छिप जाते है। ताकि मां की तरह वह भी अपने पिता के गुस्से का शिकार न बन जाये।
पापा दारू पीते हैं तो मम्मी को मारते हैं
अनुष्का ने दिल छू लेने वाली बातें बड़ी ही मासूमियत के साथ बताई। अनुष्का ने बताया कि वह पहली कक्षा में पढ़ती है। घर में अम्मा, पापा, दीदी, मम्मी रहते हैं। अम्मा अपनी बेटी के यहां पर थीं। दीदी नानी के यहां पर थीं। यहां पर (अस्पताल) मम्मी को ताई लेकर आई हैं। उनका पास में घर बना है और कोई साथ में नहीं आया था।उससे पूछा कि पापा आप से प्यार करते हैं तो मासूमियत के साथ गर्दन ना में हिलाकर जबाव दिया, नहीं करते…। कई बार रोको तो रुकते भी नहीं हैं। दारू के लिए बोलो तो पहले नहीं पीयूंगा कहते हैं फिर पीने लगते हैं। दादी भी मुझे प्यार नहीं करती.. दीदी को करती हैं। मम्मी प्यार करती हैं। जब भी पापा दारू पीते हैं तो मम्मी को मारते हैं।

