ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों ने खूंटा गाडा, अंतिम विकेट को तरसी टीम , 300 लीड के पार
मेलबर्न. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) 2024-25 के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउण्ड (एमसीजी) में खेला जा रहा है। यह मुकाबला 26 दिसम्बर को शुरू हुआ है। गुरूवार को मैच का चौथा दिन (29 दिसम्बर) है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में बैटिंग कर रही है। उसका स्कोर 205 रन के नजदीक है और उसके 9 विकेट गिर चुके हैं। स्कॉट बोलैंड और पैट कर्मिन्स क्रीज पर है। जसप्रीत बुमराह ने अभी तक 4 और मोहम्मद सिराज 3 विकेट झटके हैं।
इंडियन टीम ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाये। भारत की ओर से नीतीश रेड्डी ने 114 रनों का योगदान दिया। आपको बता दें कि इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 474 रनों पर सिमट गयी थी। यानी पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलियाको 105 रनों की लीड़ मिली। मेलबर्न में हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से जुडे अपडेट, लाइन स्कोर को हम लगातार अपडेर कर रहे है।