रनवे फिसला प्लेन तो हुआ जोरदार धमाके में 94 लोगों की मौत
नई दिल्ली. दक्षिण कोरिया के मुआन अंर्तराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को एक विमान के रनवे से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 94 लोगों की मौत हो गयी। न्यूज एजेंसी के अनुसार यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब थाईलैंड से उड़ान भरने वाले 175 यात्रियों और 6 क्रू मेम्बर्स को लेकर जेजू एयर का विमान हवाई अड्डे पर उतर रहा था।
दुर्घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें विमान रनवे से उतरकर दूर तक फिसलता हुआ दिखाई दे रहा है। आगे जाकर एक फेंसिग से टकरा जाता है।टकराने के बाद विमान में एक जोरदार विस्फोट होता है और इसके परखच्चे उड़ जाते हैं। टकराने के तत्काल बाद ही विमान में आग लगने के बाद प्लेन का आग का गोला बन गया है। अधिकारियों ने बताया कि थाईलैंड के बैंकॉक से उड़ान भरने वाला यह विमान स्थानीय समयानुसार सुबह 9:07 बजे दक्षिण-पश्चिमी हवाई अड्डे पर उतरते समय रनवे से फिसल गया और फेंसिंग से टकरा गया. सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों और वीडियो में दिखाया गया है कि विमान में आग लग गई और चारो ओर धुआं और आग फैल गई।
लैंडिंग गियर में खराबी
योनहाप न्यूज एजेंसी ने बताया कि विमान में 175 यात्री और 6 क्रू मेंबर थे. 175 यात्री में 173 यात्री दक्षिण कोरियाई थे और 2 थाई नागरिक थे। न्यूज एजेंसी ने बताया कि लैंडिंग गियर में खराबी के कारण विमान रनवे से भटक गया और बाड़ से टकरा गया। अधिकारियों ने कहा कि वे आग लगने के सही कारण की जांच कर रहे हैं। विजुअल्स में विमान को लैंडिंग गियर खोले बिना उतरते हुए दिखाया गया और अंत में विस्फोट हो गया।