ग्वालियर व्यापार मेला झूला सेक्टर में देखने को मिली रौनक
ग्वालियर. व्यापार मेला का शुभारंभ 25 दिसम्बर से हो गया है लेकिन मेला प्रांगण और पार्किंग अभी खाली-खाली नजर आ रही है। मेला में सिर्फ झूला सेक्टर ही लगा हुआ है। जहां चहल-पहल और रौनक देखने को मिल रही है। इसके अलावा एक भी सेक्टर ऐसा नहीं है। जहां मेला जैसा महसूस हो रहा है। इसके बाद भी मेला में सैलानियों ने पहुंचना शुरू कर दिया है। मेला में शनिवार की शाम लोग तो पहुंचे। लेकिन खाली-खाली देखने को मिला तो निराशा हाथ लगी है।
जिला प्रशासन और मेला प्रबंधन लाख कोशिशों के बाद भी 25 दिसम्बर से जोर-शोर से मेला का संचालन नहीं कर सकता है। मेला में आने वाले सैलानियों का कहना है कि सिर्फ झूला सेक्टर में ही रौनक है। अन्य सेक्टर खाली पड़े है। सैलानियों ने बताया है कि नये वर्ष के पहले सप्ताह तक मेला अपने शबाब पर आ जायेगा। दूसरी तरफ ऑटो मोबाइल व्यापारियों को आरटीओ छूट का इंतजार है।

