गुना में बोरवेल में गिरा 10 साल का बच्चा, 39 फीट पर फंसा, 4 जेसीबी से हो रही खुदाई
गुना. गुना जिले के राघौगढ़ में 10 साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया है। वह करीब 39 फीट की गहराई पर फंसा है। रेस्क्यू टीम ने बोरवेल में कैमरा डालकर देखा तो उसकी गर्दन से नीचे पानी नजर आ रहा है। बच्चे के पिता मंदिर की सीढ़ियों पर बैठकर उसकी सलामती की प्रार्थना कर रहे हैं। राघौगढ़ के पीपल्या गांव का रहने वाला सुमित मीणा (10) शनिवार शाम को पतंग उड़ा रहा था। वह खेत में पहुंच गया और बोरवेल में गिर गया। जब बच्चा काफी देर तक नहीं दिखा तो परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर तलाश शुरू की। बोरवेल के गड्ढे में उसका सिर नजर आया।
चार जेसीबी से की जा रही खुदाई
ग्रामीणों ने प्रशासन को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने दो जेसीबी और पोकलेन मशीन से खुदाई शुरू की गई। रात में दो और जेसीबी और बुलवाई गई। अब चार जेसीबी मशीनों से खुदाई की जा रही हैं। भोपाल से एनडीआरएफ की टीम औजारों के साथ वहां पहुंच चुकी हैं। जैसे ही 45 फीट खुदाई हो जाएगी, टीम बोरवेल तक टनल बनाने का काम शुरू करेगी।
बच्चे तक पाइप से पहुंचा रहे ऑक्सीजन
मौके पर कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह समेत अन्य प्रशासनिक अफसर भी मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि बच्चे तक पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही हैं। मौके पर डॉक्टरों की टीम और एंबुलेंस तैनात है। ऑक्सीजन सिलेंडर की भी व्यवस्था कर रखी है।

