LatestNewsराज्य

मीडिया के सामने आई पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा की मां, कहा मेरे बेटे की जान को खतरा

भोपाल. लोकायुक्त और आयकर जांच के घेरे में आए पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा के करीबी चेतन सिंह गौर से आयकर अधिकारियों ने शनिवार को पूछताछ की। तीन दिन पहले भी चेतन को लगातार दो दिन तक आयकर कार्यालय बुलाकर बयान लिए गए थे। दरअसल, जिस कार में 54 किलो सोना और लगभग 10 लाख रुपये नकद मिले थे, वह चेतन के नाम पर ही है। इस कारण सबसे पहले उसी से पूछताछ की गई। चेतन ने बताया था कि कार उसकी है पर उपयोग सौरभ कर रहा था। सूत्रों का कहना है कि पेट्रोल पंप और मछली पालन का ठेका भी सौरभ ने चेतन के नाम से लिया था। स्वजन ने बताया था कि वह दुबई गया है, इसलिए आयकर विभाग की मांग पर ब्यूरो आफ इमीग्रेशन (बीओआइ) ने लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया है।
मीडिया से कही सौरभ की मां ने ये बातें
सौरभ शर्मा की मां उमा शर्मा ने भोपाल में शनिवार को पहली बार मीडिया से बातचीत में कहा है कि सौरभ की जान को खतरा है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कोर्ट को आवेदन दिया है, इसलिए उसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकती। उमा शर्मा ने कहा- ‘मुझे नहीं पता सौरभ कहा है गाड़ी में मिला सोना और पैसा किसका है यह भी नहीं पता। मैं ग्वालियर में रहती हूं। कुछ दिन पहले भी भोपाल आई हूं। मेरी मानसिक हालत ठीक नहीं है। मैं अपना उपचार तक नहीं करा पा रही हूं। मीडिया ने उनसे पूछा- आप चेतन को जानती हैं क्या इस पर उन्होंने कहा- नहीं। हालांकि, आगे कहा कि इस दुनिया में सब यहीं रह रहे हैं, इसलिए सब एक दूसरे का जानते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि छापे के बाद सौरभ से उनकी कोई बात नहीं हुई है। बातचीत में वह फफक कर रोने लगीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *