ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए MP आएंगे पीएम मोदी
भोपाल. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट – 2025 के लिए बेहतर से बेहतर इंतजाम करने को कहा है। शनिवार को सीएम हाउस में हुई तैयारी बैठक में उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को समिट का शुभारंभ करेंगे।’ प्रदेश की 8वीं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस-2025) भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में होगा। 20 हजार से ज्यादा प्रतिभागियों के शामिल होने का अनुमान है। मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों को बैठक में निर्देश दिए कि मेहमानों के रहने-खाने और आसपास के पर्यटन स्थलों पर आने-जाने, घूमने के इंतजाम किए जाएं। उन्हें होम स्टे के बारे में भी बताया जाए। संस्कृति, वन, पर्यटन और स्थानीय प्रशासन भोपाल शहर के सौंदर्यीकरण के काम अभी से शुरू कर दें।
फायर साइड चैट में सीएम करेंगे वर्चुअल संवाद
प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह ने बताया कि समिट के एक दिन पहले 23 फरवरी की शाम को फायर साइड चैट का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री देश के बड़े उद्योगपतियों और निवेशकों के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे। इस चैट शो में मध्यप्रदेश के औद्योगिक परिदृश्य की खुबियों, अब तक की प्रगति और 2047 तक विकसित प्रदेश बनाने के लिए तैयार किए गए रोडमैप, रीजनल ग्रोथ पर भी चर्चा होगी।

