LatestNewsराज्य

ग्वालियर में फिर ATM मशीन लूटने की कोशिश

ग्वालियर. ATM काटकर 15 लाख रुपए कैश लूट के 24 घंटे बाद ही बदमाशों ने फिर एक बार वारदात को अंजाम देने की प्रयास किया है। इस बार चन्द्रनगर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ATM को टारगेट किया गया है। बदमाशों ने ATM पर लगे CCTV कैमरे पर टेप लगा दिय। कैमरा बंद होते ही सिक्योरिटी कन्ट्रोल रूम मुम्बई में अलर्ट हुआ। तत्काल ग्वालियर पुलिस को लोकेशन शेयर कर सूचना दी गई। ग्वालियर थाना प्रभारी मिर्जा आसिफ वेग ने तत्काल रात्रि गश्त पर निकले अफसरों को अलर्ट किया। पुलिस ने समय पर पहुंचकर बड़ी वारदात को टाल दिया है। अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही आरोपी भाग निकले हैं। वारदात शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात करीब तीन बजे चन्द्रनगर में एसबीआई के ATM पर हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस की टीम जब चन्द्र नगर कोटेश्वर मंदिर के पास ATM पर पहुंची तो आरोपी वहां से भाग चुके थे। पुलिस ने चेक किया तो एटीएम मशीन के अंदर लगे कैमरे पर काले रंग का प्लास्टिक का टेप चिपका हुआ मिला है। पुलिस के समय पर पहुंचने से एक बड़ी घटना टल गई है।
पुलिस ने कराई घेराबंदी, नहीं लगे हाथ
मामले का पता चलते ही पुलिस एक्टिव हुई और जिले भर में नाकाबंदी कराई गई, लेकिन बदमाश हाथ नहीं लगे। पुलिस ने रात भर चेकिंग की और खासकर चार पहिया वाहन में सवार लोगों को चेक किया, लेकिन ATM काटने वाले पुलिस के हाथ नहीं आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *